- ओप्पो ने मंगलवार को A57 स्मार्टफोन लांच किया जो 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे का साथ कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। इस फोन की कीमत 14,990 रुपये रखी गई है। ओप्पो के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल कारोबार) स्काई ली ने एक बयान में कहा, A57 ग्राहकों को एडवांस फोटोग्राफी के साथ ही एडंवांस फीचर्स भी मुहैया कराएगा, जिसमें फास्ट फिंगरप्रिंट रीडर आदि शामिल है।
- हालांकि कंपनी ने ट्वीट कर इस स्मार्टफोन को 3 फरवरी को लॉन्च करने की घोषणा की थी। लेकिन इसे 31 जनवरी को ही लॉन्च कर दिया गया। फिलहाल यह सिर्फ गोल्ड कलर में ही उपलब्ध होगा।
- इस मिड-रेंज डिवाइस को इस साल नवंबर में चीनी बाजारों में लॉन्च किया गया था. जहां इसकी कीमत 1,599 युआन (करीब 16,000 रुपये) थी. इस डिवाइस की डिजाइन एपल के आईफोन से काफी मिलती-जुलती है।
# Full Specification
# GENERAL
Form factor Touchscreen
Dimensions (mm) 149.10 x 72.90 x 7.65
Weight (g) 147.00
Battery capacity (mAh) 2900
Removable battery No
Colours Rose Gold, Gold
# DISPLAY
Screen size (inches) 5.20
Touchscreen Yes
Resolution 720x1280 pixels
# HARDWARE
Processor 1.4GHz octa-core
Processor make Qualcomm Snapdragon 435
RAM 3GB
Internal storage 32GB
Expandable storage Yes
Expandable storage type microSD
Expandable storage up to (GB) 128
# CAMERA
Rear camera 13-megapixel
Flash Yes
Front camera 16-megapixel
# SOFTWARE
Operating System Android 6.0
Skin ColorOS 3.0
# Number of SIMs 2
SIM 1
SIM Type Nano-SIM
GSM/CDMA GSM
3G Yes
4G/ LTE Yes
Supports 4G in India (Band 40) No
SIM 2
SIM Type Nano-SIM
GSM/CDMA GSM
3G Yes
4G/ LTE Yes
Supports 4G in India (Band 40) No
No comments:
Post a Comment