Pages

Saturday, November 5, 2016

JIO दे रहा है ये फ्री सर्विस

रिलायंस जियो फ्री कॉलिंग सर्विस और 4जी डेटा स्कीम देने के बाद अब कॉलर ट्यून के शौकीन लोगों के लिए ये सर्विस भी फ्री दे रही है। अन्य टेलीकॉम कंपनियां इस सर्विस और सॉन्ग का अलग से चार्ज करती हैं। ऐसे में कॉलर ट्यू्न के शौकीनों के लिए मौजा ही मौजा है।


क्या आपको अपने फोन में कॉलर ट्यून लगाने का शौक है लेकिन मंथली चार्ज काफी ज्यादा लगता है? तो आपकी इस परेशानी का हल हमारे पास है। जहां दूसरी टेलिकॉम कंपनियां कॉलर ट्यून के लिए सर्विस और सॉन्ग दोनों का चार्ज अलग से वसूलती हैं वहीं, फ्री इंटरनेट, कॉल और एसएमएस के बाद रिलायंस जिओ यूजर्स को कॉलर ट्यून भी फ्री में दे रही है। ऐसे में अगर आपके पास जिओ सिम है तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर फ्री में कॉलर ट्यून एक्टिवेट कर सकते हैं।


आपके फोन में कॉलर ट्यून सुनाई देती है, तो फोन करने वाले यूजर्स का एंटरटेनमेंट होता है। ये एक ऐसी सर्विस है जिसे एक्टिवेट करने वाला यूजर ही नहीं सुन पाता। हां, इसके लिए उसे महीने का पेमेंट जरूर करना होता है। कॉलर ट्यून के लिए टेलिकॉम कंपनियां सर्विस और सॉन्ग दोनों का अलग-अलग चार्ज लेती हैं। हालांकि, अगर आपके पास जिओ सिम है तो कॉलर ट्यून फ्री में एक्टिवेट कर सकते हैं।


नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर फ्री में कॉलर ट्यून एक्टिवेट कर सकते हैं।

1. इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में
Jio4GVoice ऐप इंस्टॉल करना होगा।
2. इसके बाद ऐप को ओपन करें और फोनबुक, मैसेज कॉलिंग के ऑप्शन पर जाएं। इनमें से आपको मैसेज पर टैप करना है।
3. फिर जेटी टाइप कर 56789 पर भेज दें। ये मैसेज आपको जियो सिम से ही भेजना है।
4. आपके पास एक मैसेज आएगा जिसमें बॉलीवुड, रीजनल और इंटरनेशनल कैटेगरी दी गई होंगी।
5. यही नहीं, आप मूवी, सिंगर और एल्बम में से भी सेलेक्ट कर सकते हैं।
6. फिर आपके पास गानों से संबंधित मैसेज आएगा। जो गाना आपको पसंद है उसे भेज दें।
7. इसके बाद एक कंफर्मेशन मैसेज आएगा। यहां पर 1 टाइप कर भेज दें।
8. अब आपके पास कॉलर ट्यून एक्टिवेट होने का मैसेज आ जाएगा। इस मैसेज के आने के 30 मिनट के अन्दर आपको वाय लिखकर सेंड करना होगा।
9. बस फिर इसके बाद 30 दिन के लिए फ्री कॉलर ट्यून का मैसेज आपके पास आ आएगा।

10. इसके अलावा अगर आप कॉलर ट्यून बंद करना चाहते हैं तो स्टॉप लिखकर 56789 पर सेंड कर दें।

No comments:

Post a Comment