Pages

Tuesday, December 13, 2016

जिओनी लायगा ये दमदार फ़ोन, 7000एमएएच बैटरी ओर क्या हे खास पढ़े


आजकल स्मार्टफोन कंपनियां एक से बढ़कर एक हैंडसेट्स पेश कर रही हैं.
अपग्रेडेड और एडवांस टेक्नोलॉजी वाले फोन्स का तो मानो ट्रेंड चल रहा हो. पर आज हम आपको एक ऐसे फोन के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको हैरानी में डाल देगा.

जी हां हम बात कर रहे हैं स्टाइलिश स्मार्टफोन्स के लिए जानी जाने वाली कंपनी जिओनी जल्द ही अपना एक दमदार फोन एम2017 पेश करने वाली है. ये फोन 6जीबी रैम और 7000एमएएच बैटरी से लैस होगा.

26 दिसंबर को होगा लॉन्च जियोनी एम2017 स्मार्टफोन को चीन के Haikou Mission Hills में 26 दिसम्बर को लांच किया जा रहा है। इस बात की जानकारी जियोनी के वाॅइस प्रेजिडैंट द्वारा चाइनीज सोशल वैबसाइट वीबो पर जारी की गई है। चीन के बाद इसे भारतीय मार्केट में भी उतारा जाएगा। आपको बता दें कि जिओनी पहले से अपने कम कीमत और शानदार फीचर्स वाले हैंडसेट्स की वजह से भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में अपनी मजबूत पकड बनाए हुए है। ऐसे में 7000 एमएएच की बैटरी वाला जियोनी एम2017 कंपनी के लिए एक और मील का पत्थर साबित होगा। क्योंकि आजकल प्रत्येक ग्राहक मोबाइल फोन लेने से उसकी बैटरी को ही देखता है।

हाल में कंपनी ने इस दमदार बैटरी वाले फोन का एक टीजर जारी किया था. अब वेइबो वेबसाइट पर एक पोस्ट किया है जिसमें 26 दिसम्बर को चीन में एक इवेंट इसे पेश करने की बात कही गई है. इसकी कीमत क्या होगी कंपनी ने इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया है.
लीक हुई खबरों के मुताबिक स्पेसिफिकेसन की बात करें तो तो इसमें 5.7-इंच की क्यूएचडी डिस्प्ले होगी. 

जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1440x2560पिक्सल है. इसकी अप्लीकेशंस को स्मूथ फंग्शनिंग देने के लिए इसे 1.9जीएचजेड क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 653 ओक्टा-कोर प्रोसेसर हो सकता है. साथ ही कंपनी ने इसे 6 जीबी रैम से पैक्ड किया है जो फोन को एक फास्टेस्ट डिवाइस में कनवर्ट कर देगी.

मेमोरी की बात करें तो इस फ़ोन में 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद होगी. जो फाइल, गाने, मूवीज सेव करने के लिए काफी है.
अब बात करें कैमरे की तो वो बी अपने आप में अनोखा होने की बात कही जा रही है. कहा जा रहा है कि इस फ़ोन में एक ड्यूल रियर कैमरा सेटअप भी मौजूद होगा, एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का और दूसरा 13 मेगापिक्सल का होगा. इतना ही नहीं 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी होगा.

Gionee M2017 specifications
Display: 5.7-inch AMOLED display with Quad HD (2560 × 1440 pixels) resolution
Software: Amigo OS 3.2 based on Android 6.0 Marshmallow
Chipset: Octa-core Qualcomm Snapdragon 653 processor with Adreno 510 GPU
Memory: 6GB of RAM
Storage: 128GB internal memory
Camera: 12-megapixel and 13-megapixel dual rear cameras with LED flash; 8-megapixel front-facing camera
Network: Dual SIM, 4G LTE
Connectivity: Fingerprint sensor , WiFi 802.11 ac (2.4 GHz + 5 GHz), Bluetooth 4.2, GPS
Battery: 7000mAh battery with fast charging
Dimensions: 155.2×77.6×10.65mm
Weight: 230g

No comments:

Post a Comment