Pages

Tuesday, January 3, 2017

अब एयरटेल देगा दिसम्बर 2017 तक फ्री 4G इन्टरनेट, ऐसे पाएं


- देश की सबसे बड़ी कंपनी भारती एयरटेल ने रिलायंस जिओ को टक्कर देने के लिए एक स्पेशल ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत यूजर्स को 12 महीनों यानि 31 दिसंबर 2017 तक फ्री 4जी डाटा दिया जाएगा।

- यह प्लान सिर्फ उन यूजर्स के लिए है, जो किसी दूसरे नेटवर्क से एयरटेल 4जी में पोर्ट करते हैं। इसके लिए उनके पास 4जी हैंडसेट होना चाहिए। साथ ही उन एयरटेल यूजर्स के लिए भी है, जो नए 4जी हैंडसेट्स पर अपग्रेड होते हैं। यह ऑफर 4 जनवरी से लेकर 28 फरवरी 2017 तक उपलब्ध होगा।

- इस प्लान के तहत आपको 31 दिसंबर 2017 तक कुल मिलाकर करीब 9000 रुपए का मुफ्त डेटा दिया जाएगा। यह ऑफर उन ग्राहकों को मिलेगा जो अपना नंबर 28 फरवरी तक एयरटेल 4जी में स्विच करते हैं। कंपनी के इस ऑफर के तहत प्रीपेड और पोस्टपेड ग्राहकों को 31 दिसंबर तक हर महीने 3 जीबी 4जी डेटा मुफ्त में मिलेगा।


-जियो कि सभी फ्री सर्विस 31 मार्च के बाद भी चल सकती हे 
                                   यहा क्लिक करे

# प्रीपेड ग्राहक ऐसे पा सकते हे


- एयरटेल ने बताया है कि 345 रुपये रीचार्ज पर ग्राहकों को 3 जीबी मुफ्त डेटा मिलेगा। इस प्लान के तहत आप भारत में कहीं भी अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल कर सकते हैं। और आपको हर महीने 1 जीबी डेटा भी मिलेगा। कंपनी का कहना है कि अब ग्राहक इस पैक में 4 जीबी डेटा इस्तेमाल कर सकेंगे। ग्राहक अतिरिक्त 3 जीबी डेटा को मायएयरटेल ऐप के ज़रिए हासिल कर सकते हैं। एयरटेल ने बताया है कि इन प्लान की वैधता 28 दिनों की है। और 31 दिसंबर 2017 तक 13 रीचार्ज में इनका फायदा उठाया जा सकेगा।

# पोस्टपेड ग्राहक ऐसे पा सकते हे

- पोस्टपेड ग्राहकों को मुफ्त 3 जीबी डेटा पाने के लिए मायप्लान इंफिनिटी प्लान में से किसी एक को चुनना होगा। पोस्टपेड ग्राहक भी अतिरिक्त डेटा को मायएयरटेल ऐप के ज़रिए हासिल कर सकते हैं।

- आप 31 दिसंबर 2017 तक अधिक से अधिक 13 बार रिचार्ज कराकर 3 जीबी मुफ्त डेटा की मांग कर सकते हैं। हर रिचार्ज की वैधता 28 दिन की होगी।

No comments:

Post a Comment