Pages

Sunday, January 22, 2017

लेनोवो ने लॉन्च किया पहेली बार एकसाथ 4 कैमरा वाला स्मार्टफोन "Lenovo Phab 2 Pro"


- लेनोवो ने अपना नया स्मार्टफोन Lenovo Phab 2 Pro लांच कर दिया है. कंपनी ने इसे गूगल के साथ मिलकर उसके प्रोजेक्ट टैंगो के तहत बनाया है. इसमें सबसे खास बात इसमें दिए गए 4 रीयर कैमरे हैं. इस फोन की कीमत 29,990 रूपए रखी गई हैं. इसमें ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम लगाई गई है.

# गूगल टैंगो क्या है यहाँ जानें।

- स्मार्टफोन के बारे में जानने से पहले जानते हैं कि गूगल टैंगो क्या है. इस टेक्नॉलजी से यूजर्स स्मार्टफोन के डिस्प्ले पर रियल लाइफ ऑब्जेक्ट्स के साथ-साथ वर्चुअल चीज़ों को भी देख सकते हैं. सॉफ्टवेयर की मदद से वे चीजों को माप सकते हैं और यह भी देख सकते हैं कि वर्चुअल चीजें असल दुनिया में कैसी दिखेंगी।

- इस तकनीक के जरिए यूजर रूम में रखे किसी भी ऑब्जेक्ट का साइज जान सकते हैं जो इसके कैमरे की मदद से संभव होगा। इसके अलावा कुछ खास तरह के गेम खेलते हुए यूजर वर्चुअल वर्ल्ड फील कर सकेंगे। 

# Full Specification

# DISPLAY

Screen size (inches) 6.40
Touchscreen Yes
Resolution 1440x2560 pixels

-Ye he 2016 ke sabse Best Top 10 Smartphone

# HARDWARE

Processor 1.8GHz octa-core
Processor make Qualcomm Snapdragon 652
RAM 4GB
Internal storage 64GB
Expandable storage Yes
Expandable storage type microSD

# CAMERA

Rear camera 16-megapixel
Flash Yes
Front camera 8-megapixel

# SOFTWARE

Operating System Android 6.0

# CONNECTIVITY

Wi-Fi Yes
Number of SIMs 1
GSM/CDMA GSM
3G Yes
4G/ LTE Yes

No comments:

Post a Comment