Pages

Wednesday, January 11, 2017

लेनोवो ने लॉन्च किया P2 स्मार्टफोन, सिर्फ 15 मिनट में चार्ज होगी 5100 mAh की बैटरी


- लेनोवो पी2 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। इस फोन की कीमत 16,999 रुपए रखी गई है। यह फोन फ्लिप्कार्ट पर एक्सक्लूसिव है। लेनोवो के इस फोन का 3जीबी रैम वैरिएंट 16,999 रुपए जबकि 4जीबी रैम वैरिएंट 17,999 रुपए में पेश किया गया है। फोन में 5100mAh की शानदार बैटरी दी गई है।

- लेनोवो पी2 स्मार्टफोन के साथ लॉन्च डे ऑफर भी दे रही है। इसके तहत पुराने स्मार्टफोन से एक्सचेंज करने पर 2,000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगेी और एसबीआई क्रेडिट कार्ड धारकों को 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा।

- इस स्मार्टफोन में 2.0 गीगाहार्ट्ज का 64 बीट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टाकोर प्रोसेसर लगा है और डिस्प्ले का साइज 5.5 इंच है, जो फुल एचडी सुपर एएमओएलईडी है. इसमें रैपिड चार्जर की सहायता से 10 घंटे की चार्जिंग 15 मिनट में की जा सकती है.

# Full Specification

- GENERAL

Release date September 2016
Form factor Touchscreen
Dimensions (mm) 153.00 x 76.00 x 8.20
Weight (g) 177.00
Battery capacity (mAh) 5100
Removable battery No
Colours Champagne Gold, Graphite Grey

- DISPLAY

Screen size (inches) 5.50
Touchscreen Yes
Resolution 1080x1920 pixels
Pixels per inch (PPI) 401

- HARDWARE

Processor 2GHz octa-core
Processor make Qualcomm Snapdragon 625

-4G Mobiles lena he to, ye he behad saste 4G Mobiles

RAM 3GB
Internal storage 32GB
Expandable storage Yes
Expandable storage type microSD
Expandable storage up to (GB) 128

- CAMERA

Rear camera 13-megapixel
Flash Yes
Front camera 5-megapixel

- SOFTWARE

Operating System Android 6.0

- CONNECTIVITY

Wi-Fi Yes
Wi-Fi standards supported 802.11 a/b/g/n/ac
GPS Yes
Bluetooth Yes, v 4.10
NFC Yes
Infrared No
USB OTG Yes
Headphones 3.5mm
FM Yes

- SIM

SIM 1
SIM Type Micro-SIM
GSM/CDMA GSM
3G Yes
4G/ LTE Yes
Supports 4G in India (Band 40) Yes
SIM 2
SIM Type Regular
GSM/CDMA GSM
3G Yes
4G/ LTE No
Supports 4G in India (Band 40) Yes

No comments:

Post a Comment