Pages

Sunday, November 13, 2016

डाटा केबल बिना एसे करे मोबाइल से कम्प्यूटर में डाटा ट्रांसफर


यूजर्स स्मार्टफोन से कम्प्यूटर में डाटा ट्रांसफर करने के लिए डाटा केबल और वाइ-फाइ जैसे माध्यमों का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इन तरीकों का इस्तेमाल करते

हुए भी कभी-कभी परेशानी का सामना करना पड़ता है, जैसे वाई-फाई का ठीक से कनेक्ट न हो पाना आदि। इसीलिए हम आपको बता रहे हैं एक ऐसे एप के बारे में जिसके जरिए आप चंद मिनटों में ही यह काम कर सकते हैं। इस एप का नाम “AirDroid” है।

#स्मार्टफोन से कम्प्यूटर में डाटा ऐसे करें ट्रांसफर


—सबसे पहले स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर से AirDroid एप डाउनलोड करके इंस्टॉल करें।

—अब इस एप को ओपन कर SIGN IN OR SIGN UP पर क्लिक करें।


—इसके बाद आपको दायीं ओर नीचे SIGN UP का ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करें।



—यहां आपको अपनी ई-मेल आईडी, पासवर्ड और निकनेम डालना होगा। इसके बाद SIGN UP पर क्लिक करें।



—इसके बाद आपके एक मैसेज आएगा जिसमें पूछा जाएगा कि क्या आप फोन की एप और सिस्टम नोटिफिकेशन को कम्प्यूटर पर देखना चाहते हैं? अगर हां तो इसे Enable कर दें।

—इसके बाद आपको अपने कम्प्यूटर पर www.airdroid.com ओपन करना है। यहां आपको ऊपर की तरफ डाउनलोड का ऑप्शन दिया गया होगा। इस पर क्लिक करके एप को डाउनलोड करें।


—उसके बाद अपने स्मार्टफोन फाइल ट्रांसफर के ऑप्शन पर क्लिक करें। ये एप आपके कम्प्यूटर को स्कैन करेगा, जिसके बाद आप फाइल ट्रांसफर कर पाएंगे।


—जब आप अपने कम्प्यूटर पर ये एप ओपन करेंगे तो आपको स्क्रीन पर बायीं ओर अपने फोन का नाम दिखाई देगा।


—इसके बाद फोन में फाइल ट्रांसफर पर क्लिक करें। आपके सामने एक स्क्रीन आएगी जिसमें दो ऑप्शन दिए गए होंगे एक AirDroid Web और AirDroid Desktop


—आपको AirDroid Desktop पर क्लिक करना है। यहां नीचे की तरफ आपको ऑप्शन्स दिखाई देंगे। यहां से आप अपने मुताबिक फोटो, वीडियो सेलेक्ट कर सकते हैं।


इसके बाद इस एप के जरिए आप चंद मिनटों में ही अपना डाटा स्मार्टफोन से कम्प्यूटर में ट्रांसफर कर सकेंगे। आपको बता दें कि आप कम्प्यूटर पर बिना एप डाउनलोड किए भी AirDroid इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको http://web.airdroid.com/ पर जाना होगा। यहां आपको QR Code दिखाई देगा। इसे आपको अपने फोन से स्कैन करना है। इसके बाद आपके कम्प्यूटर में AirDroid ओपन हो जाएगा।

No comments:

Post a Comment