Pages

Sunday, December 11, 2016

ऐसे पाये अपने दोस्तों से पहेले व्हाट्सऐप के कोई भी फ़ीचर


कई बार आपने पाया होगा कि आपके मित्र के पास व्हाट्सऐप का कोई फ़ीचर पहले आ जाता है
। ऐसा दो वजहों से हो सकता है। पहला, संभव है कि आपके मित्र के पास ऐप का लेटेस्ट वर्ज़न हो। दूसरा, वह व्हाट्सऐप का बीटा वर्ज़न इस्तेमाल कर रहा हो।


ऐसे में सबसे पहले आप अपने ऐप को अपडेट करें। अगर ऐसा करने के बाद भी आपको वो फ़ीचर नहीं मिलता है तो यह साफ हो जाएगा कि आपका मित्र इस मैसेजिंग ऐप का बीटा वर्ज़न इस्तेमाल कर रहा है।


अब आपके मन में सवाल आएगा कि बीटा वर्ज़न होता क्या है? 
दरअसल, यह किसी भी ऐप का टेस्ट स्टेज है। कंपनियां नए फ़ीचर को सबसे पहले इन वर्ज़न पर पेश करती हैं जहां पर यूज़र द्वारा इनकी टेस्टिंग की जाती है। यही वजह है कि बीटा वर्ज़न इस्तेमाल करने वाले यूज़र के पास कोई भी फ़ीचर आम यूज़र से पहले आ जाता है।
तो आप भी इस फ़ीचर को इस्तेमाल करना चाहेंगे। इसके लिए यह करना होगा...

1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और व्हाट्सऐप के लिए सर्च करें।

2. इसके बाद व्हाट्सऐप मैसेंजर विकल्प पर क्लिक करें।

3. इसके बाद नीचे की तरफ स्क्रॉल करें। आपको 'यू माइट अल्सो लाइक' सेक्शन के नीचे 'बिकम ए बीटा टेस्टर' का विकल्प मिलेगा।

4. ‘Become a beta tester’ विकल्प में बताया जाता है कि आप नए फ़ीचर को इस्तेमाल कर सकेंगे। और डेवलपर को फीडबैक दे पाएंगे।

6. इसके बाद आई एम इन पर क्लिक करें।

7. आप जैसे ही व्हाट्सऐप के बीटा टेस्टर बन जाएंगे। आपको भी वो सारे फ़ीचर मिलने लगेंगे जो आपके दोस्त के पास पहले से हैं।

No comments:

Post a Comment