Pages

Sunday, December 11, 2016

लेनोवो ने लॉन्च किया अबतक का बेस्ट फ़ोन "K6 Power"

लेनोवो ने अपना स्मार्टफोन K6 Power भारत में लॉन्च कर दिया है।
इस 4G स्मार्टफोन को कंपनी ने IFA-2016 में दो अन्य स्मार्टफोन्स Lenovo K6 और Lenovo K6 Note के साथ लॉन्च किया था। देखें, क्या हैं Lenovo K6 Power के स्पेसिफिकेशंस और किस दाम पर लॉन्च किया गया है इसे:

लेनोवो K6 पावर ऐंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित कंपनी के वाइब प्योर UI पर रन करता है। इस फोन में 5 इंच का फुल HD आईपीएस डिस्प्ले लगा है, जिसका रेजॉलूशन 1080 x 1920 पिक्सल्स है।

इसमें 1.4GHz ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर के साथ अड्रीनो 505 जीपीयू लगाया गया है। 



कंपनी ने भारत में इस स्मार्टपोन को 3GB रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमरी के वैरियंट में उतारा है। इस स्मार्टफोन की इंटरनल मेमरी को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है।



K6 Power का बैक कैमरा 13 मेगापिक्सल है, जिसमें Sony IMX258 सेंसर लगा है। कैमरे में PDAF भी है। साथ में LED फ्लैश भी दी गई है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल है, जिसमें Sony IMX219 सेंसर के साथ वाइड ऐंगल लेंस लगाया गया है।



कनेक्टिविटी की बात करें तो यह 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, एफएम रेडियो, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी सपॉर्ट करता है। इस स्मार्टफोन में 4000 mAh बैटरी लगी है। कंपनी का दावा है कि इसपर 96.5 घंटों तो म्यूजिक प्ले किया जा सकता है, 13.6 घंटों तक विडियो प्ले किए जा सकते हैं, 48 घंटों तक वॉइस कॉल्स की जा सकती हैं और 12.6 घंटों तक इंटरनेट सर्फ किया जा सकता है। इसका स्टैंडबाइ टाइम 649 घंटे है।



कंपनी ने इस फोन के साथ Ultimate Powersaver ऐप भी लॉन्च किया है। इसका पावर सेविंग मोड ऐप्स और डेटा के इस्तेमाल को कम करके बैटरी लाइफ को बढ़ाता है। इस फोन को पावरबैंक के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।



कंपनी का कहना है कि इस फोन के फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ App Lock का फीचर भी दिया गया है। इसके अलावा ड्यूल ऐप्स का फीचर भी दिया गया है, जिसके तहत एक ही फोन में दो अलग अकाउंट्स से ऐप्स इस्तेमाल किए जा सकते हैं।



इस स्मार्टफोन को 9,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह सिर्फ फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा और 6 दिसंबर दोपहर 12 बजे से इसकी बिक्री शुरू होगी। यह सिल्वर, गोल्ड और डार्क ग्रे कलर वैरियंट्स में उपलब्ध होगा।



दिल्ली में हुए लॉन्चिंग इवेंट में कंपनी ने दावा किया भारत में पिछले 2.5 साल में लेनोवो और मोटोरोला ने मिलकर 1 करोड़ 30 लाख स्मार्टफोन बेचे हैं।

No comments:

Post a Comment