Pages

Thursday, February 16, 2017

सरकार की इस योजना से बनेगा कुछ ही मिनटो में आपका पैनकार्ड और आराम से कर सकेंगे आयकर का भुगतान


- आयकर विभाग एक ऐसा मोबाइल ऐप बना रहा है जिसके जरिए करदाता आयकर का भुगतान कर सकेंगे। पैन के लिए आवेदन भी स्मार्टफोन से ही किया जा सकेगा। इसके साथ ही विभाग E-KYC के आधार पर आवेदक को पैन कुछ ही मिनट में जारी करने की एक परियोजना पर काम कर रहा है। इससे लोगों के लिए स्थायी खाता संख्या (पैन) हासिल करना आसान होगा और ज्यादा से ज्यादा लोग कर दायरे में आएंगे।

- एक अधिकारी ने बताया कि मोबाइल एप अभी शुरुआती चरण में है। एप से लोग पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकेंगे, टैक्स भर सकेंगे और अपने रिटर्न की ट्रैकिंग कर सकेंगे। वित्त मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद इसका पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा।

-फोन खो जाए तो पता लगाने के लिए ऐसे जानें IMEI नंबर

- इससे अधिक से अधिक लोग टैक्स के दायरे में आ सकेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि केन्द्र सरकार यह ऐप आधार बेस्ड E-KYC से लैश होगा। यही वजह है कि पैन कार्ड बनाना अब चंद मिनट का ही काम होगा।

- E-KYC आधार बेस्ड वह सुविधा है जिसके जरिए पैन कार्ड के लिए अप्लाई करने वालों की डेट ऑफ बर्थ, एड्रेस और बायोमेट्रिक थम्ब इम्प्रेशन के जरिए पहचान हो सकेगी। गौरतलब है कि अब तक 111 करोड़ आधार कार्ड जारी किए गए हैं।

- हालांकि, आपको पैन नंबर तो तुरंत मिल जाएगा, लेकिन कार्ड बाद में डिलिवर होगा। CBDT और कंपनी मामलों के मंत्रालय ने नई कंपनियों को एक साझे फॉर्म के जरिए चार घंटों में पैन जारी करने के लिए समझौता किया है। इसके पीछे भी मकसद त्वरित तौर पर पैन जारी करना है जो कंपनियों के लिए व्यवसाय पहचान संख्या भी होगी।

Monday, February 13, 2017

जियो ने किया नया बदलाव 9,8,7 की सिरीज़ की बजाय 6 सिरीज़ से होगा आपका नंबर शुरू

- आपने अब तक 9, 8 और 7-सीरीज से शुरू होने वाले मोबाइल नंबर देखे और इस्तेमाल किए होंगे, लेकिन जल्द ही 6-सीरीज वाले मोबाइल नंबर आने वाले हैं। खबर है कि मुकेश अंबानी की टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने 6-सीरीज वाले मोबाइल नंबर्स एलॉट करने की परमिशन ले ली है।

- रिपोर्ट के मुताबिक, इस नए प्रयोग के बाद कंपनी वह यूजर्स जो जियो फैमिली से जुड़ना चाहता है उन्हें 6-सीरीज मोबाइल नंबर उपलब्ध कराएगा। टेलीकॉम इंडस्ट्री की नोटीफिकेशन के मुताबिक रिलायंस जियो को अलग अलग राज्य के लिए अलग अलग कोड दिये जायगे।

- राजस्थान के लिए 60010-60019 MSC कोड, 
- आसाम के लिए 60020-60029 MSC कोड,
- तमिलनाडु टेलीकॉम जोन्स के लिए 60030-60039 MSC कोड  उपलब्ध कराया गया है।
-जियो कि सभी फ्री सर्विस 31 मार्च के बाद भी चल सकती हे

- रिलायंस जियो के अभी तक 50 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स हो जुड़ चुके हैं और कंपनी का लक्ष्य आने वाले दिनों में 100 मिलियन से भी ज्यादा यूजर्स को जोड़ने का है. भारत के टेलीकॉम इंडस्ट्री में 21.02 मिलियन सब्सक्राइबर ग्रोथ के साथ सबसे ज्यादा यूजर्स जियो के लॉन्च के साथ जुड़ गए थे. नया 6-सीरीज मोबाइल नंबर इस तेजी से बढ़ते सब्क्राइबर बेस को अलग रखने के लिए लाया गया है, अभी मौजूदा मोबाइल नंबर 7 और 8 से चालु होती हैं और 9 जल्द ही समाप्त होने की कगार पर है।

- ओर हाल ही में खबर के अनुसार जियो तेजी से अपनी कंपनी को विस्तार देने की कोशिश में है। जिस के अनुसार जियो की नए DTH सेवा की खबर मिली है। जो जल्द ही मार्केट में दस्तक दे सकता है।

Sunday, February 12, 2017

व्हाट्सएप्प को बनाये सिक्योर, "टू-स्टेप वेरिफिकेशन" को ये सिंपल स्टेप से करे एक्टिवेट



- Whatsapp ने हाल ही में अपने नये अपडेट में एक ऐसा फीचर उपलब्ध किया है जिससे अब कोई भी हैकर्स आपके Whatsapp अकाउंट से छेड़खानी करना पहले से और मुश्किल भरा हो जायेगा। अपने नए अपडेट में टू-स्टेप वेरिफिकेशन के नाम का एक नया फीचर अपडेट किया है और यह अपडेट हाल ही में लॉन्च हुआ है। इसके तहत अगर आपके फोन में यह अपडेट नहीं आया है तो जल्द ही यह फिचर आपके अकाउंट से जुड़ जाएगा।

- Whatsapp के यह टू-स्टेप वेरिफिकेशन से यूजर्स अपना अकाउंट पहले से और भी सेफ रख सकेंगे। टू-स्टेट वेरिफिकेशन एक ऑप्शनल फीचर है, अगर आप इस फीचर का यूज़ करना चाहते हे या नहीं वो आप पे डिपेंड करता हे। Whatsapp के इस फीचर को सभी डिवाइस में यानी कि android के अलावा विंडो और आईओएस डिवाइस में भी यह अपडेट उपलब्ध है।

- अब आपको अपना खुद का अकाउंट एक्टिवेट करने के लिए एक छह अंको का पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी यानि अब आप Whatsapp को किसी भी फोन में इंस्टॉल करने के बाद वेरिफिकेशन से पहले या फिर अपने Whatsapp अकाउंट का नंबर बदलने से पहले यह सिक्योरिटी पासवर्ड डालना होगा। 

-व्हाट्सएप्प ने लॉन्च किया धमाकेदार फीचर, अब बिना इंटरनेट भेज पायेगे मैसेज

Click Here


- इस में सावधानी की बात यह है कि अगर आपने गलती से भी पासवर्ड गलत डाल दिया तो आपके अकाउंट में सेव सारा डाटा अपने आप डिलीट हो जाएगा इस बात की आपको सावधानी रखनी पड़ेगी

# टू स्टेप वेरिफिकेशन का यूज आप ऐसे करें

- आप Gmail यूज़ करते हो तो आपको ध्यान होगा कि ऐसा ही टू स्टेप वेरिफिकेशन Gmail में पहले से ही है और Whatsapp में आप  वेरिफिकेशन फीचर अगर आप यूज करना चाहते हैं तभी ये एक्टिवेट करे।

#1. एक्टिवेट करने के लिए Whatsapp की सेटिंग में जाएं 

#2. अब आप whatsapp में अकाउंट नाम के फोल्डर में जाएं।

#3. अब तीसरा और लास्ट स्टेप यह है कि सामने आपको दिखेगा टू स्टेप वेरिफिकेशन का ऑप्शन उसमें जाकर आपको यह फीचर इनेबल करना हे ओर साथ ही 6 अंकों का पासवर्ड आप रख सकते  हे।

Thursday, February 9, 2017

जियो के बाद दुनिया की ये बड़ी कंपनी देने जा रही हे आपको फ्री इन्टरनेट


- भारत में आज कल फ्री इंटरनेट यूजर्स की संख्या बढ़ गई है और इसी तरह भारत में जियो के बाद दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ने भारत में फ्री इंटरनेट देने की घोषणा की है। यह कंपनी चीन की तो सबसे बड़ी कंपनी है साथ ही थी दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी है।

- भारत में यह ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा पहले से ही अपने सबसे पॉपुलर प्रोडक्ट यूसी ब्राउज़र के साथ मौजूद है और हाल ही में भारत में ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ने अपनी दूसरी बड़ी प्रोडक्ट यानी यू सी न्यूज की भी शुरुआत की है। इसी के तहत कंपनी को भारत के बाजार की अच्छी पकड़ हो गई है।

-आप इंटरनेट यूज़र हे तो ये 9 बड़ी बातें जानना जरुरी हे आपको

- ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा मोबाइल बिजनेस के ओवरसीज प्रेसिडेंट जैक हुआंग ने एक न्यूज़ वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा है कि कंपनी की कोशिश है कि यूजर को कम से कम कीमत में बेहत्तर डाटा कनेक्टिविटी मिले और इसी के तहत देश की टेलीकॉम कंपनियों और वाईफाई प्रोवाइडर्स के साथ भारत में भी इंटरनेट देने के लिए बातचीत कर कर रही है।

- आपको ध्यान हो तो इसी तरह कुछ दिनों पहले facebook ने भी भारत में इंटरनेट ओआरजी और फ्री बेसिक प्रोजेक्ट के जरिए कुछ ऐसा ही करना चाहा था परंतु भारत में facebook को यह योजना बंद करना पड़ा था।

- कंपनी के ऐलान के बावजूद इंटरनेट की शुरुआत भारत में कब से की जाएगी वह अभी तय नहीं है। क्योंकि अगर facebook के फ्री बेसिक इंटरनेट पर सवाल उठ सकते हैं तो इस पर भी सवाल उठेंगे ही अब देखना होगा भारत में अलीबाबा की फ्री इंटरनेट की सुविधा के एलान के बाद कब से शुरू होती है।

Wednesday, February 8, 2017

शाओमी फिर मचायेगा धमाल, लॉन्च करने जा रहा हे "Redmi Note 4X"


- Redmi Note 4 को भारत में लॉन्च हुए कुछ दिन ही हुए हैं और अब शाओमी इसका अगला वैरिएंट Redmi Note 4X लाने की तैयारी में है। चीनी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट वीबो पर कंपनी ने ऐलान किया है कि इसे चीन में 14 फरवरी को पेश किया जाएगा। माना जा रहा है कि यह रेडमी नोट 4 से ज्यादा महंगा होगा। शाओमी रेडमी नोट 4X के बारे में पहले भी कई बार जानकारियां लीक हो चुकी हैं।

- शाओमी रेडमी नोट 4X स्मार्टफ़ोन ऑल-मेटल डिजाईन के साथ पेश किया जाएगा, हालाँकि देखने में यह रेडमी नोट 4 से काफी मिलता जुलता है। इस लिस्टिंग के अनुसार स्मार्टफ़ोन के रियर कैमरा के साथ एक LED फ़्लैश और एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। हालाँकि दिलचस्प बात यह है कि पिछले कुछ रुमर्स में कहा गया था कि रेडमी नोट 4X स्मार्टफ़ोन में फिंगरप्रिंट सेंसर फोन के आगे की ओर हो सकता है।

-Xiaomi ne Ekbaar phir launch kiya sandaar phishero se less or Sasta Smartphone "Redmi Note 4"

- लिस्टिंग के मुताबिक शाओमी रेडमी नोट 4X गोल्ड, सिल्वर और ग्रे कलर्स में उपलब्ध होगा। इसमें 5.5 इंच का फुल HD डिस्प्ले (1080x1920 पिक्सल्स रेजॉलूशन) लगा है। डेका कोर प्रोसेसर को इसमें 2GB/3GB/4GB रैम के साथ पेयर किया गया है।

- रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 13 मेगापिक्सल रियर कैमरे के साथ 4,000mAh की बैटरी दी जाएगी। उम्मीद यह भी है कि इसका प्रोसेसर पिछले वैरिएंट के मुकाबले ज्यादा तेज होगा और इसके यूजर इंटरफेस में कुछ नए फीचर्स भी दिए जा सकते हैं। डिजाइन और लुक के मामले में यह Redmi Note 4 से ज्यादा अलग नहीं होगा।

- Xiaomi Redmi Note 4X के अंदर भी कुछ खास बदलाव नहीं किए गए हैं। इसके कलर की बात करें तो कंपनी ने इसके पांच कलर लॉन्च किए हैं। इसका एक हैट्सुन ग्रीन मीकू एडिशन वेलेंटाइन डे पर मिलेगा। इसके अलावा सैंपेन गोल्ड, मैट ब्लैक, चैरी पाउडर और प्लेटिनम सिल्वर कलर भी कंपनी ने लॉन्च किए हैं। इसका पिछला हिस्सा बिल्कुल ही रेडमी नोट 4 नोट जैसा ही दिखता है। कैमरा और फिंगरप्रिंट स्कैनर की जगह में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Sunday, February 5, 2017

अब Apple बनायेगा भारत के इस शहर में Iphone, आपको मिलेंगे ये बड़े फायदें


- एप्पल कंपनी आईफोन के लिए भारत में अपना प्लांट तैयार करने की तैयारी में लगी हुई है। लेकिन अब खुद एप्पल कंपनी ने इस बात की घोषणा की है कि बेंगलुरु में आईफोन बनाने का काम शुरू करने की योजना को भारत सरकार और राज्य सरकार दोनों ने ही अपनी मोहर लगा दी है।

- ऐपल के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी विस्ट्रोन का प्लांट बंगलुरु में अपने आखिरी चरण में है. इसी प्लांट में आईफोन का निर्माण किया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी शुरुआत आईफोन 8 से की जाएगी. गौरतलब है कि भारत में पहले से ही फॉक्सकॉन का प्लांट है जो ऐपल के प्रोडक्ट्स बनाता है।

- जानकारी के अनुसार इस साल कंपनी बंगलुरू में अपना प्लांट स्थापित करेगी। जिसके बाद भारत दुनिया का तीसरा देश होगा जहां आईफोन असेंबल किया जाएगा। देश में आईफोन असेंबल मेक इन इंडिया योजना का ही एक हिस्सा होगा। वहीं हाल ही में एप्पल के सीईओ टिम कुक ने कहा कि ‘हमारे आईफोन की भारत में साल 2016 वित्त वर्ष में बीते साल के मुकाबले बिक्री 50 प्रतिशत से अधिक हुई है, हमारा मानना है कि अभी हम इसे बड़े और बढ़ते हुए बाजार के अवसरों के सतह को ही छू सके हैं।’

- आपको बता दें कि आइफोन, आइपैड, आइपॉड और मैक के पार्ट्स 28 देशों में थर्ड पार्टी द्वारा बनाए जाते हैं.इनके 766 सप्लायर्स हैं, जिसमें 346 चीन में हैं, 126 जापान में और 69 यूएस में हैं. इनमें से एक भारत में है, जो तमिलनाडु के श्रीपेरंबदुर में स्थित है।
-Nokia ka Pahela Android Phone es Date ko hoga Launch, Specification hoge es tarah

- दरअसल, ऐप्पल के लिए भारतीय मार्केट बेहद ही अहम है क्योंकि चीन और अन्य मार्केट में कंपनी के बिजनेस में हाल के दिनों बहुत तेजी देखने को नहीं मिली है। वहीं, भारत आज की तारीख में दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ता हुआ स्मार्टफोन बाज़ार में से एक है।

# आपको मिलेंगे यह 7 बड़े फायदें

1. बेहद सस्ते मिलेंगे आपको Iphone
2. एप्पल के स्टोर्स भारत में पहले से ज्यादा होंगे
3. बैट्री की प्रॉब्लम नहीं होगी, मिलेगी हर जगह
4. आप मिनटों में ख़रीद सकेंगे Iphone
5. कोई भी ज्यादा खर्च यानि इंटरनेशनल खर्च नहीं
6. हर तरह से मिलेगा आपको प्रॉफिट 
7. भारत में रोजगार बढ़ेगा, जॉब्स की मात्रा बढ़ेगी

Friday, February 3, 2017

गूगल बंद कर रहा हे G-mail अकाउंट, ऐसे बचा सकते हो आप अपना अकाउंट


- गूगल ने हाल ही में एक लिस्ट जारी की है, जिसमें पुराने वर्जन के क्रोम ब्राउजर और Windows XP और Windows Vista से Gmail के सपोर्ट पर रोक लगाने का ऐलान किया गया है। हालांकि यूजर्स को साल 2017 के आखिर तक इसका सपोर्ट मिलता रहेगा। इसके पूछे गूगल का उद्देश्य यूजर्स को सिक्युरिटी और सपोर्ट सिस्टम अपनाने के लिए जागरूक करना है।

- गूगल के मुताबिक, 8 फरवरी 2017 से उन Gmail यूजर्स को बैनर नोटीफिकेशन दिया जाएगा जो क्रोम वर्जन 53 या उससे नीचे के वर्जन वाले ब्राउजर यूज करते हैं. इस फैसले का सबसे ज्यादा असर Windows XP और Windows Vista यूजर्स को पड़ेगा क्योंकि ब्राउजर तो लोग आमतौर पर अपडेट कर लेते हैं।


- गूगल के अधिकारिक बयान के मुताबिक, अगर यूजर्स पुराने क्रोम वर्जन में Gmail यूज करेंगे तो हैकिंग का खतरा और बढ़ जाएगा. इसी तरह XP और Vista के साथ भी है जिसका सपोर्ट अब माइक्रोसॉफ्ट ने भी बंद कर दिया है।

-Google ne Aapke Phone ki Memory bachane ke liye kiya ye Bada Elan

# इन कारणों की वजहों से बंद होगा G-mail


दुनिया की सबसे बड़ी ईमेल सर्विस कंपनी जीमेल पर गूगल ने यह कदम यूजर्स को सिक्यूरिटी और स्पोर्ट सिस्टम को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए उठाया है। गौरतलब है कि पुराने ब्राउजर और ऑपरेटिंग सिस्टम में सिक्योरिटी अपडेट नहीं मिलते, जिसकी वजह से हैकिंग का खतरा बढ़ जाता है।

- जीमेल के इस एलान के बाद सबसे ज़्यादा असर विंडोज़ एक्सपी और विंडोज़ विस्टा यूजर्स को पड़ेगा क्योंकि ब्राउजर तो लोग आमतौर पर अपडेट कर लेते है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम और ब्राउजर में सिक्योरिटी अपडेट नहीं मिलते जिसकी वजह से उन्हें हैक करना हैकरों के लिए आसान हो जाता है।

- हालांकि गूगल ने यह भी कहा है कि एक्सपी और विस्टा के यूजर्स चाहें तो किसी थर्ड पार्टी ब्राउजर के जरिए जीमेल अकाउंट का उपयोग कर सकते हैं। लेकिन ऐसी स्थिति में अकाउंट की सुरक्षा की जिम्मेदारी गूगल की नहीं होगी।

Wednesday, February 1, 2017

ओप्पो ने लॉन्च किया आपके बजट में शानदार कैमरा फ़ोन "Oppo A57"


- ओप्पो ने मंगलवार को A57 स्मार्टफोन लांच किया जो 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे का साथ कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। इस फोन की कीमत 14,990 रुपये रखी गई है। ओप्पो के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल कारोबार) स्काई ली ने एक बयान में कहा, A57 ग्राहकों को एडवांस फोटोग्राफी के साथ ही एडंवांस फीचर्स भी मुहैया कराएगा, जिसमें फास्ट फिंगरप्रिंट रीडर आदि शामिल है।

- हालांकि कंपनी ने ट्वीट कर इस स्मार्टफोन को 3 फरवरी को लॉन्च करने की घोषणा की थी। लेकिन इसे 31 जनवरी को ही लॉन्च कर दिया गया। फिलहाल यह सिर्फ गोल्ड कलर में ही उपलब्ध होगा।

- इस मिड-रेंज डिवाइस को इस साल नवंबर में चीनी बाजारों में लॉन्च किया गया था. जहां इसकी कीमत 1,599 युआन (करीब 16,000 रुपये) थी. इस डिवाइस की डिजाइन एपल के आईफोन से काफी मिलती-जुलती है।

# Full Specification

# GENERAL

Form factor Touchscreen
Dimensions (mm) 149.10 x 72.90 x 7.65
Weight (g) 147.00
Battery capacity (mAh) 2900
Removable battery No
Colours Rose Gold, Gold

# DISPLAY

Screen size (inches) 5.20
Touchscreen Yes
Resolution 720x1280 pixels

# HARDWARE

Processor 1.4GHz octa-core
Processor make Qualcomm Snapdragon 435
RAM 3GB
Internal storage 32GB
Expandable storage Yes
Expandable storage type microSD
Expandable storage up to (GB) 128

# CAMERA

Rear camera 13-megapixel
Flash Yes
Front camera 16-megapixel

# SOFTWARE

Operating System Android 6.0
Skin ColorOS 3.0

# Number of SIMs 2

SIM 1
SIM Type Nano-SIM
GSM/CDMA GSM
3G Yes
4G/ LTE Yes
Supports 4G in India (Band 40) No
SIM 2
SIM Type Nano-SIM
GSM/CDMA GSM
3G Yes
4G/ LTE Yes
Supports 4G in India (Band 40) No