Pages

Saturday, December 31, 2016

यूएसबी केबल से बना सकते हे आप, अपने स्मार्टफोन को कंप्यूटर

- स्मार्टफोन से संबंधित कई ट्रिक्स है जो रोजमर्रा की लाइफ मे काफी अहम साबित होती हैं। लेकिन आज हम आपको USB OTG से संबंधित एक ऐसी ट्रिक बताएंगे जो आपको एक बेहतर अनुभव देने में मदद करेगी। इस छोटी सी USB OTG के जरिए आप अपने स्मार्टफोन से फोटोज, वीडियोज और गाने समेत सभी डाटा को आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं। 

- इनके अलावा इसके जरिए और भी कई काम किए जा सकते हैं जैसे स्मार्टफोन में कीबोर्ड, म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट या स्टोरेज कनेक्ट करना। अगर आपके पास USB OTG नहीं है तो आप कहीं से भी इसे खरीद सकते हैं। इनकी शुरुआती कीमत 60 रुपये है। तो चलिए आपको बता दें कि USB OTG को प्रोफेशनल की तरह कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है।

# मोबाइल से कीबोर्ड और माउस को कर सकते हैं कनेक्ट:

-USB OTG के जरिए आप माउस और कीबोर्ड को स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं। हैंडसेट में OTG केबल लगाएं और केबल में दिए गए पोर्ट में माउस या कीबोर्ड को लगाएं। जैसे ही आप इसे प्लग इन कर देंगे आपको स्मार्टफोन पर एक कर्सर दिखाई देगा। जिसे माउस के माध्यम से कंट्रोल किया जा सकता है।



# एक्सटर्नल हार्ड डिस्क को स्मार्टफोन से करें कनेक्ट:

- आप एक्सटर्नल हार्ड डिस्क को अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर मोबाइल डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं। ये आपके लिए एक अलग एक्सपीरियंस होगा।

# स्मार्टफोन से कनेक्ट करें गेम कंट्रोलर:

- आपको बता दें कि आप गेमपैड को भी स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं। गेमपैड को USB OTG के जरिए कनेक्ट करके आप गेम भी खेल सकते हैं। जैसा आप प्ले स्टेशन या फिर कंप्यूटर मे खेलते हैं।

# ऐसे पता लगा सकते हे आप, आपका फोन USB OTG सपोर्ट करता है या नहीं!

- वर्तमान में जो भी स्मार्टफोन बनाए जा रहे हैं वो सभी USB OTG का सपोर्ट करते हैं। डिवाइस के पैकेजिंग पर भी इसके बारे में लिखा होता है। अगर पैकेजिंग में भी नहीं दिया गया है तो आप ऑनलाइन जाकर अपने फोन की स्पेसिफिकेशन्स देख सकते हैं। अगर कनेक्टिविटी में USB OTG सपोर्ट लिखा है तो आपका फोन इसे सपोर्ट करता है।
source

दुनिया का शानदार डुअल रियर कैमरे के साथ, लॉच हुआ Coolpad 1 Dual

- कूलपैड ने कुछ महीनों पहले चाइना में लेईको के साथ मिलकर कूलपैड कूल 1 ड्यूल स्मार्टफोन लॉन्च किया था। कंपनी ने अब दिल्ली में आयोजित एक इवेंट के दौरान कूलपैड कूल 1 को भारत में भी लॉन्च कर दिया है।

- एक वैरिएंट 4GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ आएगा. यह वैरिएंट सिर्फ ऑनलाइन अमेजन इंडिया पर मिलेगा. वहीं, दूसरे वैरिएंट में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज है. यह सिर्फ ऑफलाइन रिटेल स्टोर में उपलब्ध कराया जाएगा. दोनों ही वैरिएंट की कीमत 13,999 रुपए है.फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमेलोऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 4000mAh पॉवर की बैटरी दी है।

- कैमरे की बात करें तो फोन में f/2.0 अपर्चर और ऑटोफोकस के साथ 13MP + 13MP वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

#FULL SPECIFICATION

- GENERAL
Form factor Touchscreen
Dimensions (mm) 152.00 x 74.80 x 8.20
Weight (g) 173.00
Battery capacity (mAh) 4000
Removable battery No
Colours Gold, Silver
SAR value NA

- DISPLAY
Screen size (inches) 5.50
Touchscreen Yes
Resolution 1080x1920 pixels

- HARDWARE
Processor 1.4GHz octa-core
Processor make Qualcomm Snapdragon 652


RAM 3GB
Internal storage 32GB
Expandable storage No

- CAMERA
Rear camera 13-megapixel
Flash Yes
Front camera 8-megapixel

- SOFTWARE
Operating System Android 6.0
Skin EUI 5.8

- CONNECTIVITY
Wi-Fi Yes
Wi-Fi standards supported 802.11 b/g/n
GPS Yes
Bluetooth Yes, v 4.10
NFC No
Infrared Yes
USB OTG No
Headphones 3.5mm
FM No
Number of SIMs 1
SIM Type Nano-SIM
GSM/CDMA GSM
3G Yes
4G/ LTE Yes
Supports 4G in India (Band 40) No

- SENSORS
Compass/ Magnetometer No
Proximity sensor Yes
Accelerometer Yes
Ambient light sensor Yes
Gyroscope Yes
Barometer No
Temperature sensor No

Friday, December 30, 2016

अब अंगूठा ही आपका बैंक मोदी ने लॉन्च कि "BHIM" एप, यहा से डाउनलोड करे


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लकी ग्राहक योजना और डिजीधन योजना की शुरुआत की। पीएम ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में डिजीधन मेले की शुरुआत करते हुए डिजीधन मेले में पहला लकी ड्रॉ निकाला। इस दौरान उन्होंने एक नया मोबाइल ऐप लॉन्च किया, जिसका नाम भीम रखा। खास बात ये है कि ये ऐप बिना इंटरनेट के चलेगा।

- उन्होंने यह भी कहा कि बाबा साहब बहुत महान अर्थशास्त्री थे. उनके विचारों का परिणाम ही था कि देश में केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की शुरुअात हुई. कैशलेस अर्थव्यवस्था पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि आपका अंगूठा, आपका बैंक और आपका अंगूठा आपकी पहचान है. 

- अंबेडकर के बारे में बोलते हुए कहा कि वह दलित, पीड़ित लोगों के मसीहा थे. उन्होंने समाज के सबसे अंतिम व्यक्ति के लिए संघर्ष किया. जंगलों में रहने वाले आदिवासियों के लिए संघर्ष किया. इसीलिए, इस तरह की नई शुरुआत का नाम बाबा साहब के नाम पर रखा गया. भीम ऐप दुनिया के लिए अजूबा होगा.
यहा से "BHIM" App डाउनलोड कर सकते हे आप यहा क्लिक करे 

- अगर आप भीम ऐप का प्रयोग करेंगे तो आपको ई पेमेंट के लिए किसी दूसरे ऐप की जरूरत नहीं होगी. इस ऐप के जरिए हर तरह के ई पेमेंट कर सकेंगे. जैसे आप इस ऐप के जरिए परचून की दुुकान वाले को पैसे देने से लेकर जीवन बीमा, होम लोन, स्कूल फीस, मेट्रो कार्ड रिचार्ज आदि सभी छोटे-बड़े कामों के लिए पेमेंट कर सकेंगे.

- भीम ऐप की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसके लिए मोबाइल में इंटरनेट की जरूरत नहीं है. यानी अगर आपके पास बेसिक मोबाइल फोन है तो भी आप इस ऐप की मदद से ई पमेंट कर  .

- भीम ऐप में आपका अंगूठा ही पासवर्ड का काम करेगा. यानी इस ऐप को यूज करने में पासवर्ड लीक होने की भी झंझट नहीं है.

- पीएम मोदी ने कहा कि मैं एक सकारात्मक आदमी हूं. मैं मीडिया में केवल अच्छाई देखता हूं. आने वाले दिनों में मीडिया देश के लिए बहुत बड़ी सेवा कर सकता है. मीडिया ने इस मुद्दे को उठाया कि सबसे पास स्मार्टफोन नहीं है तो ऐसे में सरकार को सोचना पड़ा कि भीम ऐप ऐसा बनाया जाना चाहिए जोकि फीचर फोन में भी काम कर सके.

BSNL दे रहा हे 6 रुपये मे 100 टॉकटाइम ओर फ्री इंटरनेट


- टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जिओ को टक्कर देने के लिए सरकारी कंपनी भारतीय दूरसंचार निगम लिमिटेड यानि बीएसएनएल ने 5 धमाकेदार ऑफर्स पेश किए हैं. 


- यह प्लान्स: प्लान-6, प्लान-7, 175 रुपए, 148 रुपए और प्लान-339 है. इनमें से 175 रुपए और 148 रुपए प्लान को अपडेट किया गया है. बीएसएनएल ने इन प्लान्स के जरिए अपने यूजर्स को नए साल से पहले बड़ा तोहफा दिया है.


#प्लान-6


- इस प्लान के तहत यूजर को महज 6 रुपए का रिचार्ज कराना है. इसके तहत 100 रुपए का फ्री टॉकटाइम दिया जाएगा. साथ ही 300 एमबी का फ्री डाटा भी दिया जाएगा. इस प्लान में यूजर को प्रति सेकेंड के हिसाब से कॉल दर लगेंगी.


#प्लान-7


- इस प्लान के तहत 7 रुपए के रिचार्ज पर 100 रुपए का टॉकटाइम और 300 एमबी डाटा दिया जाएगा. यह सुविधा भी केवल नए कनेक्शन पर ही मिलेगी. इस प्लान में यूजर को प्रति मिनट के हिसाब से कॉल दर मिलेंगी.




#175 रुपए का प्लान


- कंपनी ने इस प्लान को अपडेट किया है. 175 रुपए के प्लान की वैलिडिटी को बढ़ा दिया है. इसमें अब वॉयस कॉल के साथ 300 एमबी फ्री डाटा मिलेगा.


#148 रुपए का प्लान


- इस प्लान के तहत रिचार्ज करवाने पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी. ये कॉलिंग लोकल के अलावा दूसरे नेटवर्क और एसटीडी पर भी लागू होगी. साथ ही इसमें 300 एमबी फ्री डाटा भी दिया जाएगा.


#प्लान-339


- इसके तहत यूजर को अनलिमिटेड लोकल/एसटीडी कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी. इसके साथ ही 1जीबी फ्री डाटा भी दिया जाएगा.


- बीएसएनएल के महाप्रबंधक एमसी सिंह का कहना है कि उपभोक्ताओं को तोहफा देते हुए ये प्लान निकाले गए हैं. उन्होंने बताया कि हिमाचल में बीएसएनएल के सभी काउंटर कैशलैस किए जाएंगे. इसके लिए 89 स्वाईप मशीनें लगेंगी.

source

Thursday, December 29, 2016

Asus ने लॉन्च किया शानदार फीचर्स ओर कम किंमत वाला स्मार्टफोन


- आसुस ने अपने नवीनतम 4जी स्मार्टफोन जेनफोन गो 4.5 एलटीई को भारत में 6,999 रुपये में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन की बिक्री 27 जनवरी से शुरू होगी और ग्राहक इस महीने के अंत से इस फोन को रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं।

- यह असूस ज़ेनफोन गो (ज़ेडबी452केजी) का अपग्रेडेड वेरिएंट है। स्मार्टफोन के साथ कंपनी ऑफर के तौर पर 2 साल के लिए 100 जीबी गूगल ड्राइव स्टोरेज मुफ्त में देगी।

- एंड्रॉयड मार्शमैलो ओएस पर करता है काम आसुस इंडिया के साउथ एशिया एंड कंट्री मैनेजर पीटर चांग ने एक बयान में कहा कि हम इस बात से आश्वस्त हैं कि Asus ZenFone Go 4.5 LTE स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं को बेहतरीन अनुभव प्रदान करने में सक्षम होगा। फोन में एंड्रॉयड मार्शमैलो 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम, जेन यूजर इंटरफेस, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 क्वाड कोर प्रोसेसर तथा एक जीबी रैम लगा है।




Specification

Display 4.50-inch
Processor 1GHz quad-core
Front Camera 2-megapixel
Resolution 480x854 pixels
RAM 1GB
OS Android 6.0
Storage 8GB
Rear Camera 8-megapixel
Battery Capacity 2070mAh

अब स्नैपडील पहुँचायगा आपके घर जियो 4G सिम


- अब आपको रिलायंस जिओ सिम लेने के लिए लाइन में लगने की जरुरत नहीं है। क्योंकि आॅनलाइन शॉपिंग वेबसाइट स्नैपडील अब जिओ सिम आपके घर पर ही पहुंचा देगी। स्नैपडील ने जिओ सिम की होम डिलीवरी वाली सर्विस शुरू की है।

- गौरतलब है कि रिलायंस जियो खुद लोगों तक सिम पहुंचाने का काम कर रहा है. स्नैपडील के जरिए डिलिवर किए जाने वाले जियो सिम में हैपी न्यू इयर ऑफर दिया जाएगा जिसके तहत 31 मार्च तक कॉलिंग और डेटा फ्री है. हालांकि यह ऑफर सभी रिलायंस जियो सिम के साथ लागू होता है.

ऐसे मंगवाये सकते हे आप 



- ऑफर का लाभ सिर्फ वही ग्राहक ले पाएंगे जिन्हें स्नैपडील की ओर से यह मेल मिलेगा। ई-मेल में एक लिंक दिया होगा, जिसपर क्लिक करने के बाद कुछ जरूरी डीटेल भरनी होगी। इसके बाद अपने इच्छानुसार होम डिलिवरी का समय निर्धारित कर सकते हैं। स्नैपडील के बयान में लिखा है, “निर्धारित समय पर जियो पार्टनर ग्राहकों के घर पर जाकर जियो वेल्कम ऑफर (मार्च तक मुफ्त सुविधाएं) वाला सिम डिलिवर करेंगे।” सिम की डिलिवरी के समय ही e-KYC वैरिफिकेशन की प्रक्रिया भी की जाएगी।

- जिसमें कहा गया है कि कस्टमर्स को 'Token of gratitude' के तौर पर लोगों को दिया जा रहा है. कंपनी के मुताबिक जिन्हें ईमेल भेजा जा रहा है उन्हें सिम कार्ड के लिए कोई पैसे नहीं देने होंगे और वो उनके घर तक बिल्कुल मुफ्त पहुंचेगा और ऐक्टिवेट भी जल्दी होगा. इसके लिए यूजर्स को लोकल आधार कार्ड देना होगा.

- जियो के हैप्पी न्यू ईयर ऑफर के तहत कंपनी के सभी 50 लाख से ज्यादा यूजर्स मार्च 2017 तक फ्री सेवा का लाभ ले सकेंगे। हैप्पी न्यू ईयर ऑफर में एक दिन 1 जीबी डेटा मिलेगा जो खत्म होने पर यूजर को स्पीड थोड़ी स्लो मिलेगी। यहां बता दें कि वेलकम ऑफर में इस डेटा की लिमिट हर दिन 4 जीबी थी।

Wednesday, December 28, 2016

ये हे 2016 के सबसे महंगे मोबाइल, आप भी जाने महंगे फ़ोन के फंक्शन


- इस साल कुछ चुनिंदा ऐसे हैंडसेट भी आए हैं जिनकी कीमत की बात करें तो ज्यादा है, लेकिन अपनी स्पेसिफिकेशन, फीचर और अलग क्वालिटी से सबसे टॉप पर रहे हैं।

1. आइफोन 7 प्लस

- एप्पल का आइफोन 7 प्लस इस साल का विनर हैंडसेट है। इसके फीचर्स की अलग ही बात है। इस आइफोन में डुअल रियर कैमरा दिया है। आइफोन 7 प्लस 2एक्स ऑप्टिकल जूम और 10एक्स डिजिडल जूम के साथ आया था।

Screen Size 5.50-inch
Resolution 1080x1920 pixels
Storage 32GB
Processor quad-core
RAM 3GB
Rear Camera 12-megapixel
Front Camera 7-megapixel
OS iOS 10
Battery Capacity 2900mAh

2. सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज

- 2016 में गैलेक्सी एस7 एज की शुरुआत अच्छी रही है। ग्लास और मेटल डिजाइन और कर्व्ड एज डिस्प्ले के साथ मार्केट में आया था। यह प्रीमियम फ्लैगशिप फोन है। एस7 एज में डुअल 12 एमपी का रियर कैमरा दिया है। यह 2016 का बेस्ट फोनों में से एक फोन है।

Screen Size 5.10-inch
Resolution 1440x2560 pixels
Storage 32GB
Processor 1.6GHz octa-core
RAM 4GB
Rear Camera 12-megapixel
Front Camera 5-megapixel
OS Android 6.0
Battery Capacity 3000mAh

3. गूगल पिक्सल


- गूगल ने अपने नए पिक्सल और पिक्सल एक्सएल को अक्टूबर 2016 में लॉन्च किया है। ये सैमसंग गैलेक्सी एस फ्लैगशिप और आइफोन को टक्कर देंगे। इन पिक्सल सीरीज में गूगल फीचर डाले गए हैं। फोटो के लिए अनलिमिटेड स्टोरेज, जबरदस्त कैमरा और सॉफ्टवेयर किंग डाला गया है। कैमरे के मामले में आइफोन 7 और एस7 एज से मिलता-जुलता है।

Resolution 1080x1920 pixels
Storage 32GB
Processor 1.6GHz quad-core
RAM 4GB
Rear Camera 12.3-megapixel
Front Camera 8-megapixel
OS Android 7.1
Battery Capacity 2770mAh

4. वनप्लस 3

- साल 2016 में वनप्लस के हैंडसेट काफी पॉपुलर रहे हैं। वनप्लस 3 स्मार्टफोन की बात करें तो यह अपनी परफॉमेंस के लिए बेस्ट हैंडसेट में शामिल है। इसका एक नया फोन वनप्लस 3टी भी आया है।

Screen Size 5.50 inch
Resolution 1080x1920 pixels
Storage 64GB
1.6 GHz quad-core processor
6 GB RAM
16-megapixel rear camera
8 megapixel front camera
Androhid OS 6.0.1
Battery capacity 3000 mAh

5. मोटो जेड

- मोटोरोला के मोटो जेड स्मार्टफोन का मोड्यूलर डिजाइन है। इस फोन के बैक में 16 मैगनेटिक पिन लगी हैं। इसमें खास बात यह है कि एक्स्ट्रा बैटरी, जूम लैंस, स्पीकर और इसके फीचर्स हैं।

Screen Size 5.50-inch
Resolution 1080x1920 pixels
Storage 32GB
Processor 2GHz octa-core
RAM 3GB
Rear Camera 16-megapixel
Front Camera 5-megapixel
OS Android 6.0.1
Battery Capacity 3510mAh

जरुरी फोटो हो गये हे डिलीट तो ये सिम्पल ट्रिक से वापस पाये


- कभी-कभी धोखे से फोटो डीलीट भी हो जाती है जिन्हें दोबारा रिकवरी करना थोड़ा मुश्किल भरा काम है लेकिन नामुमकिन नहीं।  लेकिन पछताने की जरूरत नहीं क्योंकि कुछ सिंपल ट्रिक्स से आप हमेशा के लिए डिलीट हो चुकी फोटोज को आसानी से रिकवर कर सकते है:

1. सबसे पहले देखें कि डिलीट हो चुकी फोटोज सेव कहां थी यानि फोटोज फोन मैमोरी में सेव थी या फिर मैमोरी कार्ड में।

2. धोखे से अगर आपने फोन की फोटो डिलीट कर दी हैं साथ ही कहीं पर बैकप भी नहीं सेव है तो फोटो रिकवर करने का एक रास्ता है रिकवरी सॉफ्टवेयर जो डिलीट की हुई फोटो को भी रिकवर कर सकता है। Asoftech Photo Recovery एक ऐसा ही सॉफ्टवेयर है जिसकी मदद से डिलीट की गई फोटो दोबारा रिवकर कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस सॉफ्टवेयर को कैसे यूज़ किया जा सकता है।


3. अब पहले अपने पीसी में Picture Recovery Software को इंस्टॉल करें, इंस्टॉल करने के बाद उसे पीसी में रन कराएं।

4. डिलीट फोटोज फोन मैमोरी में सेव थी, तो फोन को कंप्यूटर के साथ यूएसबी केबल की मदद से कनेक्ट करें। सामान्यत: कंप्यूटर में फोन या मैमोरी कार्ड ड्राइव H या फिर G के नाम से my computer में दिखती है।

5. फिर Asoftech Photo Recovery सॉफ्टवेयर पर क्लिक करें और जैसे ही प्रोग्राम शुरू होते ही फोन जिस भी ड्राइव के नाम से कंप्यूटर में दिखें, उसका चयन करें। अब फोन की स्कैनिंग खुद स्टार्ट हो जाएगी।

6. अब सॉफ्टवेयर में दिए गए स्कैन के ऑप्शन पर क्लिक करें, थोड़ी देर में डिलीट कर गई फोटो सॉफ्टवेयर में दिख जाएंगी जिन्हें बाद में रिकवर कर सकते हैं।

7. बस इतना करते ही अब आप देखेंगे की सारी फोटोज वापिस फोन में सेव हो चुकी है।

Tuesday, December 27, 2016

ये बड़ी मोबाइल कम्पनी कि भारत मे डिमांड बढ़ते, अब भारत मे बनायगी स्मार्टफोन


- मोबाइल कंपनी वनप्लस के लिए यह साल शानदार रहा. पहले उसके स्मार्टफोन वनप्लस 3 ने धूम मचाई और अब उसका नया शाहकार वनप्लस 3टी हाथों हाथ लिया जा रहा है.

- समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने हाल में खबर दी कि वनप्लस 3 और वनप्लस 3टी की डिमांड इस कदर ज्यादा है कि यह चीनी मोबाइल कंपनी भारत में अपना प्लांट लगाकर यहीं वनप्लस 3टी बनाने के बारे में सोच रही है.

- वनप्लस इंडिया के जनरल मैनेजर विकास अग्रवाल ने रॉयटर्स को बताया, 'असल में स्टॉक खत्म हो जाने की वजह से हमने शायद अपनी 30 फीसदी सेल गंवा दी है. हम मांग को पूरा करने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं.'

- हालांकि कंपनी तो इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह रही है कि उसने कितने फोन बेचे हैं, लेकिन टेक्नोलोजी रिसर्च संस्था आईडीसी का कहना है कि वनप्लस भारत में 20 हजार या उससे ऊपर की कीमत वाले प्रीमियम फोन सेगमेंट में तीसरी सबसे ज्यादा फोन बेचने वाली कंपनी है.

- पहले स्थान पर सैमसंग और फिर उसके बाद ओपो है. वनप्लस की दुनिया भर में होने वाली सेल का लगभग एक तिहाई हिस्सा भारत से है. ऐसे में अगर कंपनी भारत में अपने फोन तैयार करने का फैसला लेती हैं तो इसमें किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए.

मेक इंडिया से जुड़ेगी वनप्लस

- वनप्लस के प्रतिनिधियों के अनुसार कंपनी ने अभी किसी प्लांट को फाइनल नहीं किया लेकिन इस बारे में चीनी और भारतीय टीमों के बीच चर्चा चल रही है. वनप्लस ने इसी साल भारत में फोन बनाने के लिए फॉक्सकॉन के साथ हुए करार को खत्म कर दिया. कंपनी ने वनप्लस एक्स फोन बनाना बंद करने के लिए फैसले के तहत यह कदम उठाया. इस बात की भी संभावना है कि कंपनी फॉक्सकॉन के साथ नई डील कर सकती है, लेकिन उसका यह भी कहना है कि हैंडसेट बनाने वाली दूसरी कपनियों के लिए भी उसके दरवाजे खुले हैं, बशर्ते वे क्वॉलिटी बनाए रखने में सक्षम हों.

- वनप्लस बेंगलुरु में तथाकथित एक्सपीरियंस सेंटर भी खोलने की योजना बना रही है जहां आकर ग्राहक वनप्लस के स्मार्टफोन देख सकते हैं. मेरी निजी राय है कि कंपनी को इससे कोई खास फायदा नहीं होगा, बल्कि उसे अपनी सेल्स के माध्यम बढ़ाने चाहिए. इसके लिए और ज्यादा ऑनलाइन पार्टनर बनाए जा सकते हैं और फोन को ऑफलाइन सेलर्स के पास भी भेजा जा सकता है.

- बेशक इसके स्मार्टफोन्स की अच्छी सप्लाई की जरूरत होगी. अगर वनप्लस के फोन भारत में बनाए जाते हैं तो इससे न सिर्फ ग्राहकों की मांग पूरी करने में मदद मिलेगी बल्कि उसकी स्वीकार्यता भी बढ़ेगा. यह भी उन बहुत सारी अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में शामिल हो जाएगी जो मेक इंडिया पहल से जुड़ी हैं.
source

सलमान ने दिया फैन को तोहफ़ा, अपने जन्मदिन पर लॉन्च कि ये एप


- सुपरस्टार सलमान खान ने मंगलवार को अपने 51वें जन्मदिन पर नया मोबाइल एप लॉन्च किया है। सलमान ने मोबाइल एप को बीइंग इन टच (Being In Touch App ) नाम से जारी किया है। इस एप के जरिए सलमान के फैन्स उनके निजी और पेशेवर जीवन के बारे में जानकारियां हासिल कर सकते हैं।

- सलमान ने इस संबंध में ट्विटर पर 18 सेकंड का एक वीडियो भी साझा किया।

- सलमान ने इसमें कहा, "स्वागत मत करो आप हमारा.. हम आपका स्वागत करते हैं। 'बीइंग इन टच' में स्वागत है आपका। अभी डाउनलोड कीजिए। लाइव।"

- बॉलीवुड के 51 वर्षीय अभिनेता ने वीडियो क्लिप साझा करते हुए शीर्षक लिखा है- "बीइंग इन टच' एप अब गूगल प्ले स्टोर पर। डाउनलोड कीजिए।"


- इस एप से प्रशंसक सलमान के बारे में कई जानकारियां हासिल कर सकते हैं। इसके जरये वे सलमान के कई अनदेखे फोटो और वीडियो से भी रू-ब-रू हो सकते हैं।

- सलमान ऐसे अकेले अभिनेता नहीं है जिन्होंने अपना निजी एप लॉन्च किया है। बल्कि इससे पहले अभिनेत्री सोनम कपूर ने भी इसी साल सोनम कपूर नाम से अपना निजी एप लॉन्च किया। इस एप में सोनम कपूर के बारे में सब कुछ जाना जा सकता है। जिसमें फैशन से लेकर फिटनेस, न्यूट्रिशन, ब्यूटी सीक्रेट और उनकी फिल्मों की जानकारी शामिल है। 

- सलमान खान और सोनम कपूर दोनों एप गूगल प्ले स्टोर और आईट्यून एप स्टोर पर उपलब्ध है। इसके अलावा और भी कई सेलिब्रिटी अपना पर्सनल एप लॉन्च कर चुके हैं जिनमें जस्टिन बाइबर, टायलर स्विफ्टि और किम आदि शामिल है।

- वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नरेंद्र मोदी नाम से अपना निजी एप लॉन्च कर चुके हैं। जो कि 2015 में लॉन्च किया गया था। जिसका उद्देश्य अधिक से लोगो से जुड़ना है। इस एप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण और कार्यो के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Monday, December 26, 2016

अगर आपको भी आपके फोन को करना फास्ट चार्ज, तो अपनाये ये टॉप टिप्स


- एंडरॉयड फोन में बड़ी स्क्रीन और ज्यादा मैमोरी के साथ पहले की अपेक्षा बैटरी भी ताकतवर हो गए हैं। क्योंकि बैटरी यदि बड़ी नहीं होगी तो ताकतवर ग्राफिक्स और भारी भरकम एप्लिकेशन का फोन में उपयोग करना मुश्किल हो जाएगा। पहले फोन में 800-900 एमएएच की बैटरी का उपयोग किया जाता था। यदि आज इन्हीं बैटरी का उपयोग हो तो कुछ घंटों में ही फोन की स्थिति खराब हो जाएगी।

- यहा हमने फोन को फास्ट चार्जिंग के ऐसे ही 8 तरीकों की जानकारी दी है।

1. मोबाइल को फ्लाइट मोड पर डाल दें

- ये एक बहुत साधारण सा नुस्ख़ा है जिससे आपका फ़ोन तेज़ी से चार्ज होता रहेगा बिना उसके सभी फंक्शन को बंद किए हुए, जैसा कि फ़ोन को पूरी तरह बंद कर देने पर होता है.
जब आप फ़ोन को फ्लाइट मोड पर डाल देते हैं तो इसके कॉल करने, इंटरनेट ब्राउज़िंग या जीपीएस जैसी फ़ीचर काम करना बंद कर देते हैं.
लेकिन इसके कुछ फ़ायदा भी हैं कि आपका फ़ोन तेज़ी से चार्ज होता रहेगा और फ़ोन का अलार्म चालू रहेगा जो बहुत काम की चीज़ होती है अगर आप फ़ोन रात के वक़्त चार्ज कर रहे हैं.
इस तरीके से की गई चार्जिंग को अगर शानदार न भी कहा जाए तो भी ये असाधारण तरीके से कम समय में होती है.

2. यूएसबी पोर्ट से चार्ज ना करें

- मोबाइल फ़ोन यूएसबी पोर्ट की बजाय बिजली से ज़्यादा जल्दी चार्ज होता.
उदाहरण के लिए ऐपल फ़ोन के लिए कंपनी का सुझाव होता है कि मोबाइल को फ़ोन एडेप्टर के साथ मिले यूएसबी केबल के ज़रिये दीवार पर लगे बिजली के पॉइन्ट से चार्ज करें.

3. उचित तापमान में रखें

- ज़्यादा तापमान बैटरी के चार्ज रखने की क्षमता को कम करती है.
उदाहरण के लिए, ऐपल आश्वस्त करता है कि गर्मी की वजह से बैटरी के प्रदर्शन में सबसे ज़्यादी कमी आती है और फ़ोन को सूरज से दूर रहने की सिफ़ारिश करता है.
इसलिए जिन घरों या फ़ोन कवर से गर्मी बढ़ जाती है उससे भी चार्ज करने का समय बढ़ जाता है.


4. सेल्स पैक के साथ दिए गए चार्जर का करें उपयोग

- सभी चार्जर एक जैसे नहीं होते, भले ही ऐसे लगते हों.
सबसे अच्छा ये होता है कि हमेशा आधिकारिक चार्जर फोन का ही इस्तेमाल करें, जो सुरक्षित तरीके से सबसे अच्छे परिणाम देता है.
वास्तव में अनधिकृत चार्जर के इस्तेमाल से समस्याएं खड़ी हो सकती हैं.
यहां तक कि फ़ोन अच्छी तरह से चार्ज होना बंद हो सकता है या देर से चार्ज होगा. अगर आप असली चार्जर का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, तो कम से कम अच्छी क्वॉलिटी का चार्जर आज़माएं.

5. ओनली चार्जर

- यदि आपने फोन को यूएसबी से चार्ज में लगाया है और उस वक्त डाटा ट्रांस्फर नहीं करना है तो आप फोन को चार्जर ओनली पर कर दें। इससे फोन कम समय में चार्ज हो जाएगा। जब आप फोन को कंप्यूटर या लैपटॉप के चार्जर से कनेक्ट करते हैं तो यूएसबी कनेक्टेड का विकल्प
दिखाएगा। उसे क्लिक करते ही मीडिया एमटीपी, फाइल कॉपी और ओनली चार्जर का आॅप्शन दिखाई देता है। इसे ही आॅन कर देना है। इससे आपका फोन बेहद तेजी से तो नहीं लेकिन पहले की अपेक्षा तेजी से चार्ज होगा।

6. यूएसबी पोर्ट 3.0

- फोन को यदि यूएसबी से चार्ज कर रहे हैं तो कोशिश करें​ कि नए लैपटॉप या कंप्यूटर में लगाएं। क्योंकि पुराने यूएसबी में यूएसबी पोर्ट 2.0 होता था जो 2.5 वॉट वाल्ट स्पलाइ करते थे। नया डिवाइस में यूएसबी पोर्ट 3.0 का उपयोग किया जाता है और यह 4.5 वॉट बिजली सप्लाई करता है जो फोन को तेजी से चार्ज करने में सक्षम है।

7. बैकग्रा​उंड एप्लिकेशन को करें बंद

- जब आपने फोन को चार्ज में लगाते हैं तो कोशिश करें कि बैकग्राउंड में चल रहे सभी एप्किलेशन को टास्क मैनेजर से जाकर बंद कर दें। इससे भी फोन थोड़ा तेज चार्ज होगा। वहीं तेजी से चार्ज करने के दौरान यह भी कोशिश करें कि जल्दी-जल्दी फोन को चार्जिंग से निकाले नहीं।

8. कवर से निकालकर किसी ठंडी जगह पर फोन को रखें

- आप अगर फोन को चार्ज करते समय उसके कवर या केस को नहीं निकालते हैं, तो अब से ऐसा करिएगा. इससे काफी फायदा मिलेगा. स्मार्टफोन की बैट्री में लिथियम-इयोन का इस्तेमाल किया जाता है, जो कि एक साधारण से उद्देश्य को स्वीकार करता है. वह है 'a cooler battery is a better battery'. मतलब ठंडी बैट्री ही सुरक्षित बैट्री होती है. ऐसे में फोन के केस और कवर को हटाने से आपको बैट्री को कमरे के तापमान के बराबर रखने में मदद मिलेगी. वहीं अगर आपके कमरे का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस है, तो आपको ऐसी किसी चीज की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Sunday, December 25, 2016

अब क्रेडिट या डेबिट कार्ड बिना, आधार से ऐसे करे पेमेंट


- सरकार की ओर से डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए लगातार नई—नई योजनाएं लाई जा रही हैं। इसी कडी में अब एक और बड़ी शुरूआत हो रही है। सरकार की ओर से आधार पेमेंट एप नाम से एक नया मोबाइल एप लाया गया है जिसके तहत आप सिर्फ आधार नंबर की मदद से ही किसी भी दुकान पर या रेस्टारेंट या फिर किसी अन्य जगह पर पेमेंट कर सकते हैं। 

- इसके लिए सिर्फ आपको अपना अंगूठा लगाना होगा। इस नए एप को यूज करने के लिए आपके पास स्मार्टफोन की जरूरत भी नहीं। हालांकि इस एप को यूज करने के लिए आपके बैंक खाते से आपका आधार नबंर जरुर जुड़ा हुआ होना चाहिए। इसके लिए दुकानदार या पेमेंट लेने वाले के पास एक स्मार्टफोन और बॉयोमेट्रिक स्कैनर मशीन होनी जरूरी है। इसके अलावा यदि फिंगरप्रिंट सेंसर वाला स्मार्टफोन हो तो स्कैनर की जरुरत भी नहीं।

 - अब खरीदारी के भुगतान के लिए न तो किसी मोबाइल की जरूरत पड़ेगी, न ही किसी कार्ड या एप की. अब आपका ‘आधार’ नंबर ही पर्याप्त है.

- इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार, इस एप को यूआइडीएआइ, आइडीएफसी व नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने मिल कर बनाया है. बता दें कि इस तकनीक को बीते 19 दिसंबर को सरकार ने प्रदर्शित किया था. इस एप के लॉन्च होने के बाद आप अपना आधार नंबर लेकर दुकानदार के पास जाइए, सामान खरीदिए और आधार नंबर बता कर पेमेंट कर दीजिए. ऐसे में न तो नकदी लेकर जाना पड़ेगा और न ही डेबिट या क्रेडिट कार्ड की कोई आवश्यकता पड़ेगी.

- यूआईडी का अनुमान आपको बता दें आधार नंबर यूआईडी संस्था जारी करती है। इस का कहना है कि देश के करीब-करीब सभी नौजवानों को आधार कार्ड जारी किए जा चुके हैं। इसके अलावा देश में 40 करोड़ से भी ज्यादा बैंक खाते आधार से जुड़े हैं। इस वजह से नया पेमेंट एप आने पर लेन-देन में भारी संभावनाए हैं। 

- यूआईडी का मानना है कि इस एप को कुछ दिनो में 3 करोड़ दुकानदार इस्तेमाल करेंगे और इसकी बदौलत 25 से 30 करोड़ लोग खरीदारी कर सकेंगे इन सब की वजह से आधार के जरिए लेन-देन 1.25 करोड़ से 6 गुना तक बढ़ सकता है।





ऐसे कर सकेंगे भुगतान

1. दुकानदार और ग्राहक को आधार एप अपने स्मार्टफोन पर डाउनलोड करना होगा, यह एप प्ले स्टोर पर उपलब्ध होगा.

2. स्मार्टफोन को एक बायोमीटरिक रीडर से कनेक्ट करना होगा.यह रीडर Rs 2,000 में मिलता है.

3. एप में अपना आधार नंबर डाल कर बैंक का चुनाव करना होगा, जिससे भुगतान करना है. 

4. मोबाइल हैंडसेट से जुड़े बॉयोमिट्रिक स्कैनर पर अपना अंगूठा रखना होगा. इससे आपकी पहचान साबित होगी और भुगतान पूरा हो जायेगा.

क्रेडिटकार्ड के साइज का मोबाइल फोन आया बाजार मे


- आपको भारी-भरकम मोबाइल फोन यूज करना पसंद नहीं है तो बाजार में डेबिट कार्ड के साइज जितने फोन आ गए हैं. ये बात आपको थोड़ा अचरज में डाल सकती है पर बिल्कुल सच है. इन पतले मोबाइल फोन को आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं. ये फोन स्मार्टफोन नहीं, बल्कि फीचर फोन होते हैं.

- यूजर्स के हिसाब से सबसे अच्छी बात यह है कि ये मोबाइल फोन यूज करने में काफी सुविधाजनक होते हैं. इसमें केवल माइक्रोयूसबी केबल दी जाती हैं. सबसे अच्छी बात ये है कि इन सेक्सी मोबाइल फोन की कीमत महज 7 हजार रुपए से शुरू होती है.

- अमेरिका की कंपनी अ मीडियम कॉर्पोरेशन ने एक लाइट फोन तैयार किया है। इस फोन में न तो इंटरनेट एक्सेस है और न ही कैमरा। इस फोन में 2G नैनो सिम लगाई जा सकती है। ताकि कॉल्स आ सकें या किसी को आप कॉल कर सकें। इसमें एक टच मॉड्यूल, माइक्रोफोन, स्पीकर, टच मॉड्यूल और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट है। इसे चलाने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में एक एप डाउनलोड करनी होगी। जो इस फोन पर कॉल को फॉरवर्ड करेगा। आपको बता दें कि इसकी बैटरी एक बार चार्ज करने पर 3 हफ्तों तक चलती है।


LIGHT PHONE: KEY SPECIFICATIONS 

- Weight: 36.5g
- Storage: Up to 10 speed dials
- Display: Dot Matrix
- Battery: Up to 20 days standby
- Sim card: Mini
- Connection: GMS 580/900/1800/1900 MHz 
- Size: 3.4 inches x 2.0 inches


इसी साल लॉन्च हुआ लाइट फोन

- यह फोन इसी साल लॉन्च किया गया था। खबरों की मानें तो इस फोन की कीमत 100 डॉलर यानि करीब 7000 रुपये है। कंपनी इसे एंटी-स्मार्टफोन बता रही है। यह फोन ब्लैक और व्हाइट कलर में उपलब्ध कराया जाएगा।


एसे खरीदें लाइट फोन

- इस फोन को कंपनी की वेबसाइट
www.thelightphone.com/preorder/ पर जाकर प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। इसके लिए कुछ डिटेल्स एंटर करनी होगीं। भारत के लिए शिपिंग चार्ज 30 डॉलर है।

Saturday, December 24, 2016

गूगल एक्सक्लूसिव ऑफर मे 20 रुपये देकर देखे न्यू मूवी


गूगल ने अपनी ऑनलाइन मूवी स्ट्रीमिंग सर्विस प्ले मूवीज के लिए प्रमोशनल ऑफर लांच किया है.
इस ऑफर के तहत आप 20 रुपये में फिल्मों को रेंट कर सकते हैं. इस ऑफर के तहत आप द जंगल बुक, सुल्तान, कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर, फाइंडिंग डोरी, सूइसाइड स्क्वॉड और जेसन बोर्न आदि फिल्में देख सकते हैं.

इस ऑफर के तहत कई सारी नई मूवीज़ भी देखी जा सकती हैं, जिनमें द जंगल बुक, सुल्तान, कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर, फाइंडिंग डोरी, सूइसाइड स्क्वॉड और जेसन बोर्न वगैरह शामिल हैं। यह ऑफर 23 जनवरी, 2017 तक चलेगा। इसका मतलब यह हुआ कि आप इन मूवीज को अभी रेंट पर लेकर अगले साल तक देख सकते हैं। बस एक बात का ध्यान रखना होगा कि प्रोमो को सिर्फ एक बार ही इस्तेमाल किया जा सकता है।

यानी की मूवीज़ को अगर आप अभी रेंट पर लेते हैं तो उन्हें आगामी वर्ष 23 जनवरी 2017 तक देख सकेंगे। वहीं नए ऑफर से जुड़ी एक और जरूरी जानकारी है। इसमें ध्यान रखना होगा कि प्रोमो को आप सिर्फ एक बार ही इस्तेमाल कर सकेंगे। नए ऑफर को अवेल करने के लिए गूगल प्ले मूवीज़ ऐप पर जाना होगा और कूपन को रीडीम करना होगा। इसके अलावा डेस्कटॉप पर भी गूगल प्ले मूवीज़ के वेबपेज पर जाकर अपने गूगल अकाउंट से साइन इन करके भी इस ऑफर को अवेल कर सकते हैं।

इस ऑफर को अवेल करने के लिए आपको गूगल प्ले मूवीज़ ऐप पर जाना होगा और कूपन को रीडीम करना होगा। इसके अलावा आप डेस्कटॉप पर भी गूगल प्ले मूवीज़ के वेबपेज पर जाकर अपने गूगल अकाउंट से साइन इन करके भी इस ऑफर को अवेल कर सकते हैं।

अगर आप BSNL या AIRTEL के ग्राहक हे तो ये खबर आपको जानना जरुरी हे


- व्हाट्सएप्प पर ज्यादातर यूजर्स द्वारा फोटो शेयरिंग, चैटिंग , टेक्स्ट मैसेजिस, डाक्यूमेंट्स, पीडीएफ फाइल्स, जिफ इमेजे, विडियो आदि शेयरिंग की जाती है . लेकिन अब यही व्हाट्सएप्प स्पैम मैसेज के लिए भी जाना जा रहा है. आपको बता दें कि हाल ही में टेलीकॉम सर्विस प्रवाइड करने वाली BSNL और Airtel अनलिमिटेड फ्री 4G और कॉलिंग की सुविधा दे रहे हैं. 

- मैसेज के साथ कुछ लिंक्स भी दिए हैं। जिन पर क्लिक करना आपकी निजता के लिए हानिकारक हो सकता है।

# Airtel के यूजर्स


- Airtel के यूजर्स को व्हाट्सएप के जरिए भेजे जा रहे स्पैम मैसेज में कहा जा रहा है कि प्रत्येक Airtel यूजर के लिए लूट ऑफर, जियो की वजह से अब Airtel का मार्केट नीचे गिर गया है, इसलिए Airtel 3 महीने के लिए 3 G और 4 G डाटा एक्टिवेट कर रहा है। आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर ये पैक एक्टिवेट कर, आनंद लें। इस मैसेज में लिखा है कि Airtel का फ्री इंटरनेट या 300 फ्री लोकल मिनट पाएं। इसलिए यह ऑफर एक्टिवेट करें। थैंक्स Airtel मुझे अनलिमिटेड डाटा मिल गया। बैलेंस चेक करने के लिए 123 डायल करें। 


-Jio ki Sabhi Free Services 31 March ke baad bhi chal sakti he

# BSNL के यूजर्स 

- BSNL के यूजर्स को व्हाट्सएप पर भेजे जा रहे व्हाट्सएप में बताया जा रहा है कि प्रत्येक 4G एक्सप्रेस सिम परर आपको 1 साल के लिए अनलिमिटेड इंटरनेट डेटा और फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इस मैसेज में लिखा होता है कि BSNL 4G एक्सप्रेस के तहत अनलिमिटेड 4G इंटरनैट, अनलिमिटेड कॉल्स, अनलिमिटेड एसएमएस, 10 Mbps तक 4 G इंटरनैट स्पीड और फ्री सिम कार्ड की सुविधा है। इसमें लिखा होता है कि आज ही अपना फ्री BSNL 4G एक्सप्रेस सिम पाएं। यह ऑफर 31 दिसंबर 2016 तक वैध है। पंजीकरण अभी करें। 


Friday, December 23, 2016

जियो से कॉल नहि लग रहा या काम नहि कर रहा तो अपनाए ये टिप्स


- रिलायंस जियो के ऐलान से पहले से लोग फ्री में 4G डेटा यूज करने के लिए लगातार नए सिम ले रहे हैं. इसके वेलकम ऑफर के तहत भारत में सभी 4जी स्मार्टफोन कस्टमर इसके लिए योग्य हैं. रिलायंस डिजिटल में लोग लाइन लगाकर इसे खरीद रहे हैं, जबकि कई इलाकों में 1500 रुपये में अवैध बिक्री भी हो रही है.

यहां हम आपको बता रहे हैं उन्हीं दिक्कतों और उनके समाधान के बारे में। तो जानिए...

- कई हैंडसेट में यह सिम रीड नहीं कर रहा है.

1.ऐसी प्रॉब्लम है और आपका हैंडसेट डुअल सिम है तो आप अपने जियो सिम को प्राइमरी स्लॉट में लगाएं. कंपनी भी इसे नंबर-1 स्लॉट में लगाने की सलाह दे रही है.

2. इसके बाद अपने फोन को रीस्टार्ट करें और सिम को दुबारा लगाएं.

3. अगर अभी भी आपका सिम काम नहीं कर रहा है तो संभवतः आपके फोन में यह काम नहीं करेगा.

- सिम रीड कर रहा है, लेकिन इसमें सिग्नल नहीं है

1. सिम पहले स्लॉट में लगा लिया है तो अब सेटिंग्स में जा कर देखें डेटा ऑन है या नहीं. अगर डेटा ऑन नहीं है तो इसे ऑन कर लें.

2. नेटवर्क सेटिंग्स चेक करें यह भी देखें कि आपने सिम 1 को आपने डेटा के लिए प्राइमरी सिम बनाया है या नहीं. अगर ऐसा नहीं तो इसे बना लें.


3. मोबाइल डेटा या नेटवर्क सेटिंग्स से Preferred Network में 4G/LTE सेलेक्ट कर लें.

4. अगर आपको फोन में सिम रिकॉग्नाइज हो रहा तो मोबाइल नेटवर्क सेटिंग्स में एक्सेस पॉइंट नेम सेल्कट करक जियो की सेटिंग्स सेव करें.

5. नेटवर्क ऑपरेटर मैनुअल सेलेक्ट करके जियो सेलेक्ट करें.

6. अगर अब भी सिम काम नहीं करता तो हो सकता है आपके फोन का सॉफ्टवेयर या हार्डवेयर सिम के साथ सिंक नहीं हो रहा है. आप इसके सपोर्ट में भी बात कर सकते हैं.

- सिम काम कर रहा है, लेकिन कॉलिंग नहीं हो रही है

1. अब मोबाइल की सेटिंग में जाकर mobile network APN में जाकर jionet की सेटिंग्स को RESET कर दें।

2. अब अपने स्मार्टफोन को बंद करके दोबारा चालू कर लें।

3. फोन ऑन होने के बाद सबसे पहले Jio4Gvoice ऐप को दोबारा इंस्टॉल करें।

4. अब ऐप की सेटिंग में जाकर फोन डायलर को ऐड कर लें।

5. आपकी जियो सिम पर कॉलिंग शुरू हो जाएगी।

6. अगर इसके बाद भी जियो सिम से कॉलिंग शुरू नहीं होती है तो जियो सर्विस सेंटर पर जाएं।

आपका फ़ोन हैंग या स्लो चलता हे तो अपनाए ये जरुरी 5 टिप्स


- एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर की हमेशा शिकायत रहती है कि उनका फोन स्लो हो गया है। शुरुआती कुछ महीनों में तो फोन ठीक-ठाक चलता है, पर धीरे-धीरे यह स्लो होने लगते है। इसके बाद यूज करते वक्त फोन बार-बार हैंग होना शुरु हो जाता है। एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के धीमे होने की कई वजहें होती हैं। हो सकता है आपके स्मार्टफोन में कुछ फीचर बैकग्राउंड में काम कर रहे हो और आपको पता ही नहीं हो।

- जैसे कि कई बार हम वाई-फाई या ब्लूटुथ को चालू छोड़ भूल जाते हैं, यह भी स्मार्टफोन की स्पीड को कम करते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी ट्रिक्स जिन्हें आप अपने फोन की स्पीड को मिनटों में बढ़ा सकते हैं।

- Android स्मार्टफोन्स के धीमे होने की कई वजहें होती हैं। शुरुआती कुछ महीनों में तो फोन ठीक-ठाक चलता है, पर धीरे-धीरे यह स्लो होने लगते है। इसका एहसास यूजर को होने भी लगता है। जो भी यूजर्स अपने Android स्मार्टफोन्स के स्लो होने से परेशान हैं, वो नीचे दिए गए टिप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

1. थर्ड-पार्टी ऐप लॉन्चर इंस्टॉल करें

- ज्यादातर Android स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां अपने डिवाइस पर ऑपरेटिंग सिस्टम को कस्टमाइज कर लेती हैं। इन फोन में कंपनी द्वारा डिजाइन किए हुए स्किन्स व लॉन्चर इस्तेमाल होते हैं। ऑपरेटिंग सिस्टम के फीचर्स के अलावा कंपनी के यूजर इंटरफेस में नए विजेट, लेआउट और अन्य फीचर दिया जाता है। वैसे तो कुछ यूजर्स इन कस्टमाइजेशन और फीचर्स को उपयोगी मानते हैं, पर इनमें आपके स्मार्टफोन को स्लो करने की भी क्षमता है। इससे निजा पाने का सबसे बेहतरीन तरीका है, थर्ड-पार्टी लॉन्चर। ये ज्यादातर कस्टम फीचर को हटा देगा, साथ में आपको पर्सनलाइजेशन का विकल्प भी देगा।

2. स्मार्टफोन का लेटेस्ट सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें

- आपके स्मार्टफोन के हैंग होने या धीमा चलने का एक कारण यह भी हो सकता है कि आप अभी तक अपने फोन में एंडॉएड की पुराना वर्जन चला रहे हों। जिसके चलते भी कई बार फोन स्लो हो जाता है। इसलिए समय-समय पर अपने स्मार्टफोन के नए एंड्रॉयड सॉफ्टवेयर को अपडेट करते रहना चाहिए।
स्मार्टफोन कंपनियां अपने कस्टमर्स को लेटेस्ट एंड्रॉयड सॉफ्टवेयर की अपडेट देती रहतीं हैं। अगर आपके स्मार्टफोन में लेटेस्ट अपडेट का नोटिफिकेशन नहीं आया हो तो भी आप एक बार अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर खुद देख लें। एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल होने से 100 फीसदी आपके फोन की स्पीड बढ़ जाएगी।

3. बेकार ऐप्स, वालपेपर्स, विजेट्स को हटाएं

- अगर यूजर ने अपने फोन पर काफी संख्या में ऐप्स इंस्टॉल कर रखा है, तो इससे उनका स्मार्टफोन स्लो हो सकता है। यूजर को खुद से पूछने की जरूरत है कि जिन ऐप्स को इंस्टॉल किया है, क्या वह इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। अगर नहीं तो उसे फोन हटा दें। कुछ ऐप्स को अनइंस्टॉल नहीं किया जा सकता, खासकर स्मार्टफोन मैनिफैक्चरर द्वारा दिए गए ऐप्स। ऐसे में उन्हें डिसेबल कर देना सही होगा। लाइव वालपेपर्स और होम स्क्रीन पर बहुत ज्यादा विजेट्स भी आपके स्मार्टफोन को धीमा कर सकते हैं। अगर यूजर इस समस्या का सामना कर रहे हैं, तो उन्हें स्टेटिक वालपेपर्स इस्तेमाल करने के बारे में सोचना चाहिए और कम जरूरी विजेट्स को भी हटाना चाहिए।

4. हैवी गेम को अपने फोन से करें डिलीट

- कई बार मनोरंजन के लिए हम अपने फोन में कई हैवी गेम इंस्टॉल कर लेते हैं। जिसके चलते कई बार फोन की स्पीड कम हो जाती है। गूगल प्ले पर ऐसे कई गेमिंग एप होते जो 30 एमबी से ज्यादा मेमोरी के होते हैं। जब हम इन गेम को खेलना शुरु करते हैं तो स्मार्टफोन की रैम में काफी जगह घेर लेते हैं। जिसके बाद स्मार्टफोन की स्पीड काफी कम हो जाती है। वहीं Real Racing जैसे हैवी गेम आपके फोन के बैकग्राउंड में रहने पर फोन के रिसोर्सेज को खा जाते हैं।

5. फर्मवेयर अपडेट करें

- स्मार्टफोन की स्पीड बढ़ाने के लिए आप अपनी डिवाइस का फर्मवेयर अपडेट कर सकते हैं। इससे भी स्मार्टफोन की स्पीड पर असर पड़ता है। स्मार्टफोन के फर्मवेयर अपडेट होने से कई बार आपको अपने फोन के लिए कई नए फीचर मिल जाते हैं। इसके लिए स्मार्टफोन मैनिफेक्चरर फर्मवेयर अपडेट रिलीज करते रहते हैं।
ऐसे जानें फर्मवेयर अपडेट-
इसके लिए आपको अपने फोन की Settings में जाना होगा वहां - System में जाएं इसके बाद About में जाकर Software Updates में जाकर चेक करना चाहिए कि क्या ओवर-द-एयर अपडेट उपलब्ध है या नहीं। अगर यहां अपेडट नहीं है तो यूजर्स अपने स्मार्टफोन को मैनिफेक्चरर द्वारा उपलब्ध कराए गए PC suite software से कनेक्ट करके अपडेट के लिए चेक करना चाहिए।