Pages

Wednesday, November 30, 2016

अब ये बड़ी स्मार्टफोन कंपनी लाई 3 सिम वाला बेस्ट स्मार्टफोन


अभी तक आप 2 सिम का ही मोबाइल यूज कर रहे होंगे, लेकिन अब बाजार में तीन सिम वाला स्मार्टफोन भी लॉन्च हो गया है.
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कूलपैड ने भारतीय बाजार में दो किफायती स्मार्टफोन लांच किए, जो तीन सिमकार्ड के साथ काम करेगा.


मेगा 3 और नोट 3एस नाम के ये स्मार्टफोन 7 दिसंबर से एमेजन पर उपलब्ध होंगे. मेगा 3 का मूल्य 6,999 रुपए और नोट 3एस का मुल्य 9,999 रुपए रखा गया है.


मेगा 3:
- मेगा 3 में तीन सिमकार्ड की जगह है जो 4जी और एक माइक्रो एसडी कार्ड का भी समर्थन करते हैं.
- यह डिवाइस 5.5 इंच आईपीएस एचडी डिस्प्ले से लैस है.
- इसमें 8 मेगापिक्सल का अगला और पिछला कैमरा है और 3,050 एमएएच की बैटरी है.
- यह डिवाइस 1.25 गीगाहर्ट्ज क्वाड कोर प्रोसेसर, 2 जीबी बैम, 16 जीबी ऑनबोर्ड मेमोरी और 64 जीबी एक्सपेंडेवल मेमोरीयुक्त है.
- यह सुनहले, भूरे और सफेद रंगों में उपलब्ध होगा.

Display 5.50-inch


Ye Apps Bana degi aapke Phone ke Camera ko aur bhi sandaar

Processor 1.25GHz quad-core
Front Camera 8-megapixel
Resolution 720x1080 pixels
RAM 2GB
OS Android 6.0
Storage 16GB
Rear Camera 8-megapixel
Battery Capacity 3050mAh


नोट 3एस:
- नोट 3एस में 5.5 इंच आईपीएस एचडी डिस्प्ले और ऑक्टा कोर प्रोसेसर.
- 3जीबी रैम, 32 जीबी इनबिल्ट मेमोरी, 32 जीबी एक्सपेंडेबल मेमोरी.
- 13 मेगापिक्सल पिछला कैमरा, 5 मेगापिक्सल अगला कैमरा है.
- यह एंड्रायड 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.

Screen Size 5.50-inch
Resolution 720x1080 pixels
Storage 32GB
Processor 1.3GHz octa-core
RAM 3GB
Rear Camera 13-megapixel
Front Camera 5-megapixel
OS Android 6.0
Battery Capacity 2500mAh



Sunday, November 27, 2016

आपके फ़ोन में वायरस हे ऐसे पता करे और इन ट्रिक्स से दूर करे वायरस को


- आजकल किसी भी स्मार्टफोन में वायरस आना बहुत आम बात हो चुकी है, क्योंकि आॅनलाइन हैकर्स किसी न किसी तरीके से हर किसी का स्मार्टफोन हैक करने में लगे रहते हैं।

- यूजर्स हैकर्स की वायरस भेजने वाली चाल को समझ नहीं पाते। एकबार यदि किसी का स्मार्टफोन वायरस की चपेट आ जाए तो हैकर्स अपनी मर्जी के अनुसार कुछ भी कर सकते हैं। ऐसे में जितना हो सके वायरस से बच कर रही हैं।

    - यदि किसी न किसी कारण से आपके स्मार्टफोन में वायरस आ भी गया तो उसें हटाने के लिए फोन को फॉर्मेट यानी Factory Reset करना पडता है। ऐसा करने पर आपके फोन का सारा डेटा डिलीट हो जाता है जिनमें आपके महत्वूपर्ण फोटोज, गेम्स और मैसेज सभी शामिल होते हैं। लेकिन हम आपको ऐसा तरीका बता रहे हैं जिससे आप फोन में वायरस आने पर उसको बिना Factory Reset किए हटा सकते हैं।


    # इन ट्रिक्स से दूर करे वायरस को

      - सबसे पहले अपने स्मार्टफोन को Turn on Safe mode में ऑन करें। फोन को सेफ मोड में आॅन करने के लिए ये स्टेप्स फोलो करें।


      In Top Tips se Aapke Phone ki Battery kabhi nahi hogi "Low"

      - मोबाइल फोन को सबसे पहले पावर ऑफ करें। इसके बाद पावर की को प्रेस करें और उसे होल्ड करके रखें। इसके बाद जैसे ही फोन का नाम स्क्रीन पर दिखाई देने लगे पावर की को रिलीज करें पावर की रिलीज करने के तुरंत बाद वॉल्यूम डाउन की प्रेस करें। 

      - वॉल्यूम डाउन की तब तक होल्ड करके रखें जब फोन रिस्टार्ट न हो जाएं। ऐसा करने पर आपके फोन के Left में Safe Mode का वाटरमार्क नजर आने लगेगा। यानी आपका फोन सेफ मोड में आ चुका है।

      - मोबाइल फोन में Safe Mode एक्टिवेट होने के बाद Settings > Apps > Downloaded में जाएं। Downloaded में जाकर डाउनलोड ऐप्स को चेक करें। अगर आपको लिस्ट में ऐसी कोई ऐप दिखाई दे रही है जो आपने डाउनलोड नहीं की थी। तो यह वायरस हो सकता है।

      - ऐसे करें वायरस को Uninstall संदिग्ध एप पर जाकर उसे टैप करें। इसके बाद आपको Uninstall का ऑप्शन दिखेगा जिस पर टैप करें। इसके बाद अब फोन को रिबूट करें अब Safe Mode की जरूरत नहीं है।

      - वायरस डिलीट नहीं होने पर करें ये अगर उपरोक्त तारीके से भी Downloaded से वह वायरस वाला एप डिलीट न हो तो Settings > Security > Device Administrators में जाकर एप को डिएक्टिवेट कर दें। इसके बाद Settings > Apps > Downloaded में जाकर उस एप को uninstall कर दें।

      गूगल से पाये आपका खोया हुआ फ़ोन सिर्फ़ 4 स्टेप मे

      गूगल पर जाकर एंड्रायड फोन यूज़र्स लिखें फाइंड माय फोन, गूगल देगा शि जवाब! ऐसे आप ढूंढ पाएंगे अपना खोया हुआ फोन।


      स्मार्टफोन के खो जाने से जुड़े आपने कई किस्से सुने होंगे। जिनमें से काफी कम ही बार ऐसा होता है कि आपको आपका खोया हुआ फोन मिल जाए। हालांकि आज के समय में ऐसे कई तरीके हैं जिनसे आप अपने एंड्रायड स्मार्टफोन को ढूंढ सकते हैं, जो कि काफी आसान भी हैं।




      यदि कोई अपने आईफोन को खो देता है तो उनके लिए फोन ढूंढना काफी आसान होता है, इसके लिए वो फाइंड माय आईफोन एप की मदद ले सकते हैं। जो कि बेहद काम की एप है। ऐसे ही यदि कोई अपने एंड्रायड फोन को खो दे तो वह गूगल प्ले स्टोर से बिना किसी थर्ड पार्टी फोन ट्रैकर एप को इंस्टॉल किए बिना ढूंढ सकते हैं।

      अक्सर लोग अपने नए या पुराने एंड्रायड फोन में कई ट्रैकर एप्स डाउनलोड करके रखते हैं। जिससे जरूरत के समय हम फोन को ट्रैक कर पाएं। लेकिन इससे आपके फोन में कई स्पेस और डाटा खर्च होता हे.

      एंड्रायड यूज़र्स अब बिना कोई एप डाउनलोड करे, अपने फोन के खो जाने पर उसे ढूंढ सकते हैं।


      • फोन में इनेबल होनी चाहिए ये एप्स
      अपने खो चुके एंड्रायड स्मार्टफोन को ढूंढने के लिए यूज़र को अपने फोन में कुछ गूगल सेटिंग्स इनेबल करनी होंगी, जिसमें नाउ कार्ड्स, वेब और एप एक्टिविटी ऑप्शन शामिल हैं। इसके साथ ही यूज़र्स को ध्यान रखना है कि लोकेशन रिपोर्टिंग ऑप्शन हाई एक्यूरेसी पर सेट हो न की लो, इससे फोन आसानी से ट्रैक हो पाएगा।

      • ऐसे ट्रैक करें अपना फोन

      अपने खोए फोन को ट्रैक करने के लिए आप नीचे दी 4 सिम्पल स्टेप्स फॉलो करें।

      #1 सबसे पहले आप अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप पर वेब ब्राउज़र को ओपन करें

      #2 वेब ब्राउज़र ओपन करने के बाद आपको गूगल अकाउंट में लॉग इन करना होगा, जो कि आप अपने खोए हुए एंड्रायड फोन में इसतमल करते हैं।

      #3 अब आपको गूगल पर टाइप करना है 'फाइंड माय फोन' और आपका काम हो गया। ऐसा करते है आपको डिवाइस की लोकेशन पिनपॉइंट हो जाएगी।

      #4 यदि आप इससे बेहतर रिजल्ट चाहते हैं, तो आप मैप पर दिखाई दे रहे 'रिंग बटन' के विकल्प पर क्लिक कर सकते हैं। इससे आपका फोन जोर से रिंग करेगा। यदि आपके आस-पास हो तो आपको काफी मदद मिलेगी।




      Saturday, November 26, 2016

      आपका स्मार्टफ़ोन का कैमरा ये 5 जरुरी काम भी करता हे

      स्मार्टफोन के कैमरे को फोटोग्राफी के लिए इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्मार्टफोन के कैमरे से कई और काम भी किए जाते हैं
      ? जी हां, चाहें बारकोड स्कैन करना हो या फिर लोकेशन का पता लगाना हो, स्मार्टफोन कैमरा आपके बहुत काम आ सकता है। आज हम आपको ऐसे ही 5 काम बताएंगे जो आप अपने फोन के कैमरे से आसानी से कर सकते हैं।

      ट्रांसलेट करना:
      आप अपने फोन के कैमरे से ट्रांसलेशन भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल ट्रांसलेट की मदद लेनी होगी। अगर आप किसी ऐसी जगह पर हैं जहां की भाषा आपको नहीं आती तो इस एप के जरिए आप किसी भी भाषा को अपनी भाषा में ट्रांसलेट कर सकते हैं।

      डॉक्यूमेंट स्कैनः
      फोन कैमरा के जरिए डॉक्यूमेंट की स्कैनिंग भी की जा सकती है। इसके लिए आप गूगल ड्राइव में दिए गए स्कैनिंग फंक्शनैलिटी का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, आईओएस यूजर एवरनोट स्कैनेबल एप से अपने फोन कैमरे से ही डॉक्यूमेंट्स की स्कैनिंग कर सकते हैं।

      सिक्यॉरिटी कैमराः
      आपके फोन का कैमरा आपकी सिक्योरिटी के भी काम आ सकता है। अगर आपके पास कोई पुराना फोन है तो उसके कैमरे को आप सिक्यॉरिटी कैमरे के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको फोन में सिक्यॉरिटी कैमरा एप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आप फोन को वाइ-फाइ से कनेक्ट कर घर में कहीं भी रख दें और दूसरे स्मार्टफोन या कम्प्यूटर की मदद से बाहर रहकर भी अपने घर पर नजर रख पाएंगे।

      बारकोड स्कैनिंगः
      स्मार्टफोन्स से बारकोड भी स्कैन किए जा सकते हैं। इसकी मदद से आप बारकोड और क्यूआर कोड्स को स्कैन कर सकते हैं। आप किसी भी प्रोडेक्ट का बारकोड स्कैन कर उसके बार में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको बारकोड स्कैनर और क्यूआर कोड स्कैन एंड बारकोड स्कैनर जैसी एप्स डाउनलोड करनी होंगी।

      लोकेशन जानने के लिए:
      आप फोन के कैमरे से लोकेशन भी जान सकते हैं। इसके लिए आपको एप डाउनलोड करनी होंगी। ऐसे बहुत से एप्स हैं जिनके इस्तेमाल से आप आसपास की लोकेशन को प्वाइंट कर उसके बारे में जानकारी ले सकते हैं।





      Friday, November 25, 2016

      फेसबुक से पता करे आपके आसपास का फ्री पब्लिक वाई-फाई


      - आजकल कई जगहों पर फ्री पब्लिक वाई-फाई इंटरनेट की सुविधा होती है, लेकिन पता नहीं होने के कारण कई लोग इसका फायदा नहीं उठा पाते।

      - ऐसे में अब फेसबुक अब एक ऐसा नया फीचर लेकर आ रही है जो इसके बारे में बता देगा।
      फेसबुक अभी इस फीचर की टेस्टिंग कर रही है। इस फेसबुक फीचर के जरिए आप अपने नजदीकी वायरलेस हॉट स्पॉट के बारे में तुरंत जान जाएंगे। फेसबुक एप के जरिए आप यह पता लगा सकेंगे की आपके आस-पास फ्री या पब्लिक वाई फाई हॉट स्पॉट है या नहीं।

      - बताएगा ओपन वाई—फाई के बारे में फेसबुक ने खुद इस टेस्टिंग की पुष्टि भी की है। हालांकि ये फीचर फिलहाल सिर्फ चुनिंदा देशों में ही दिया जा रहा है। वेंचर बीट को फेसबुक के प्रवक्ता की ओर से कहा गया है लोगों को उनके दोस्तों और रिश्तेदारों से जुड़े रहने में मदद करने के मकसद से हम एक नए फीचर की शुरुआत करने जा रहे हैं।

      -Facebook per aapke kisi bhi Friend ne aapko Block kiya he, Ese Pata kare

      - यह फीचर यूजर्स को उसके आस पास के ओपन वाईफाई के बारे में बताएगा। इसके स्क्रीशॉट भी जारी किए हैं जिसे iOS के फेसबुक एप से लिया गया है। इसमें फेसबुक के मेन्यू में Enable Find Wi-Fi ऑप्शन दिखाई देता है। यूजर यहां पर इसे ऑन या ऑफ कर सकते हैं।

      - लोकेशन की जानकारी हालांकि फ्री पब्लिक वाई-फाई जोन की जानकारी लेने के लिए फेसबुक यूजर्स को एप पर अपनी लोकेशन की सटीक जानकारी देंगे। इसका मतलब ये है कि आपको लोकेशन की परमिशन को एनेबल करना होगा। कंपनी का दावा है कि ऐसा करके आपके डिवाइस की लोकेशन के आधार पर वो ओपन वाईफाई के बारे में पता लगा सकेंगे।

      - पता चल जाएगी लोकेशनहालांकि फिलहाल यह साफ नहीं है कि यह एंड्रॉयड यूजर्स के लिए कब जारी किया जाएगा। क्योंकि अभी इसे आईफोन में ही दिया जा रहा है। इसमें एक बात ये भी है कि कई यूजर्स जिन्हें अपनी निजता में कोई समझौता नहीं चाहिए उन्हें इससे प्रोब्लम हो सकती है। क्योंकि पब्लिक वाईफाई के लिए आपको अपनी सटीक लोकेशन देनी होगी।

      Tuesday, November 22, 2016

      एयरटेल 4G लाया फ्री 2GB डेटा ये नंबर मिस्ड कॉल दे ओर पाये फ्री


      एयरटेल का नया प्रमोशनल लेकर आया है धमाका। एक मिस्ड कॉल करने पर आपको मिलेगा 2जीबी 4जी डाटा फ्री।
      भारती एयरटेल ने रिलायंस जियो को अन्य टेलिकॉम ऑपरेटर्स के मुकाबले सबसे कड़ी टक्कर दी है। हालाँकि वोडाफोन, आईडिया सेलुलर, आरकॉम या बीएसएनएल जैसी कंपनियां भी इस दौड़ में ज्यादा पीछे नहीं हैं। खैर इन सभी टेलिकॉम ऑपरेटर की असली जंग देखने को मिलेगी नए साल से, जब जियो का वेलकम ऑफर भी समाप्त हो जएगा।

      रिलायंस जियो के फ्री और अनलिमिटेड कॉल्स, फ्री इंटरनेट व अन्य प्लान पेश होने के बाद से ही एयरटेल ने भी कमर कस ली थी। एयरटेल ने अपने यूज़र्स के लिए काफी शानदार और आकर्षक प्लान पेश किए हैं। जिनमें कई एंट्री लेवल प्लान्स भी शामिल हैं। जियो से मुकाबला करने के लिए एयरटेल ने कई डाटा प्लान और फ्री टॉक टाइम के पैक भी लॉन्च किए हैं।

      रिलायंस जियो से सिर्फ़ 30 मिनिट हि कर पाओगे कॉल
      वोडाफोन लाया आपके लिये धमाकेदार स्किम

      एयरटेल इन प्लान के अलावा कई सारे प्रमोशनल ऑफर्स भी अपने नए ग्राहकों को दे रही है। एक बार फिर एयरटेल अपने नए प्रमोशनल ऑफर के साथ आ गया है। जिसमें एयरटेल के 2जी और 3जी यूज़र्स को 2जीबी तक का 4जी डाटा मुफ्त मिलेगा। इस ऑफर को पाने के लिए नीचे दिए स्टेप्स फॉलो करें-


      • वेबसाइट पर जाएं

      एयरटेल के मौजूदा यूज़र्स जो कि 2जी या 3जी सपोर्ट सिम का इस्तेमाल करते हैं, सबसे पहले
      एयरटेल की ऑफिशियल साईट पर जाएं । यहां जाकर आप अपने सिम को 4जी सिम में अपग्रेड कर!


      • सभी डिटेल भरें   
      अपने सिम को 4जी में अपग्रेड करने के लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा, जो कि आपको एयरटेल की ऑफिशियल वेबसाइट पर ही मिलेगा। इसमें आपको ईमेल आईडी, फोन नंबर, पता आदि डिटेल्स भरनी होंगी। इसके बाद 'सेंड मी 4जी सिम' के विकल्प करें।

      • अपग्रेड करने के बा 52122 पर क्लिक करें
      सिम अपग्रेड होने में आपको कुछ दिन लग सकते हैं। जैसे ही सिम अपग्रेड हो जाए, तो यूज़र्स को अपने नए 4जी सिम से 52122 पर कॉल मिस्ड कॉल देनी होगी।

      • 2जीबी 4जी डाटा फ्री
      ऊपर दीए नंबर पर मिस्ड कॉल करने के बाद यूज़र्स 48 घंटों के बाद एक मैसेज प्राप्त होगा। जिसमें उन्हें 2जीबी फ्री 4जी डाटा उनके एयरटेल नंबर पर दिए जाने की जानकारी दी जाएगी।

      • ध्यान रखें
      इस ऑफर को प्राप्त करने से पहले जान लें कि यह सिर्फ प्रीपेड यूज़र्स के लिए है। यह ऑफर आपको तभी मिलेगा जब आप 4जी नेटवर्क का इस्तेमाल करेंगे।




      Monday, November 21, 2016

      अगर आप व्हाट्सएप्प विडियो कॉलिंग का यूज़ करते हो तो, ये जरुरी बाते भी जान लीजिए आप


      - व्हाट्सएप वीडियो कॉल से सभी यूज़र्स को काफी लाभ हुआ है। जिसमें सबसे बड़ा लाभ है कि अब वीडियो कॉल के लिए अलग से आपको कोई एप नहीं रखनी होगी।

      - व्हाट्सएप की वीडियो कॉलिंग इस समय सबसे अधिक चर्चाओं में है। साथ ही इसे पसंद भी किया जा रहा है। कुछ ही समय पहले लॉन्च हुई इस सेवा को अब सभी के लिए उपलब्ध कर दिया गया है। हालाँकि अभी यह देखना बाकी है कि यह कैसे फेसबुक मैसेंजर एप, एपल के फेस टाइम, गूगल के डुओ, स्काइप और वाईबर के मुकाबले कैसे काम करता है।

      - यदि व्हाट्सएप के यूज़र्स ध्यान में रख कर बात करें तो यह अन्य के मुकाबले कई गुना ज्यादा है। जिससे एक अनुमान लगाया जा सकता है कि यह वीडियो कॉलिंग एप्स को अच्छी खासी टक्कर दे सकती है। फिलहाल तो इसे पसंद किया जा रहा है और जब से यूज़र्स को यह फीचर मिला सभी काफी खुश भी हैं। जिसका एक ही कारण है कि एक एप में सभी जरुरी फीचर्स आपको मिल जाते हैं।



      #1. एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड।

      - मैसेज की ही तरह व्हाट्सएप की वीडियो कॉल्स भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड है। जिसका मतलब है कि आप और आपक जिसे कॉल कर रहे हैं उसके अलावा कोई भी इन कॉल का एक्सेस नहीं पा सकते हैं। व्हाट्सएप भी नहीं।


      #2. कोई दखलंदाजी नहीं।


      -Whatsapp per ye Virus chura raha he aapka Banking aur personal data


      - व्हाट्सएप पर आपको कोई तभी कनेक्ट हो सकता है जब वो आपके कांटेक्ट में हो। यह अन्य से अधिक प्राइवेट है, जहां आपको कई लोग बिना जाने कॉल रिक्वेस्ट भेजते हैं।


      #3. स्लो नेटवर्क के लीए भी बढ़िया।

      - भारत में सबसे बड़ा विषय है लो बैंडविड्थ इंटरनेट कनेक्टिविटी। इस समस्या कोकम करने के लिए व्हाट्सएप ने स्लो नेटवर्क पर भी वीडियो कॉल को ऑप्टिमाईज़ किया है। यानी कि आपको स्लो इंटरनेट स्पीड पर दिक्कत नहीं होगी।


      #4. किसी अन्य एप की जरुरत नहीं है।

      - भारत में व्हाटएप के 160 मिलियन एक्टिव यूज़र्स हैं। जिसका मतलब है काफी अधिक संख्या में इसक इस्तेमाल चैटिंग, और वॉयस कॉल के लिए हो रहा था। अब वीडियो कॉल के लिए आपको अलग से कोई एप यूज़ करने की जरुरत नहीं है।


      #5. एंड्रायड और आईफोन दोनों के लिए है।

      - व्हाट्सएप दोनों ही प्लेटफ़ॉर्म पर काम करता है। जबकि फेस टाइम जैसी एप्स केवल एक ही प्लेटफ़ॉर्म पर है। अब सभी इसका आनंद ले सकते हैं।

        Sunday, November 20, 2016

        4G मोबाइल लेना हे तो! यह हे दुनिया के सबसे सस्ते मोबाइल


        • जिओ के लांच के बाद 4जी के क्षेत्र में क्रांति आ गयी है| अब लोग अपना नया स्मार्टफोन ऐसा ही लेना चाहते हैं, जो 4जी सपोर्ट करता हो| अब 4जी कोई नई बात भी नहीं है। कई मोबाइल कंपनियों ने तो केवल अब 4जी स्मार्टफोन बनाने की ही योजना पर काम करने का फैसला किया है। तो वहीं कुछ कंपनियां ग्राहको को लुभाने के लिए अपने 4जी स्मार्टफोन्स की कीमतों में ही कटौती करने लगी हैं।




        • इस पोस्ट में हम आपको ऐसे ही कुछ 4जी स्मार्टफोन्स की जानकारी देने जा रहे हैं जिन्हें आप कह सकते है दुनिया के सबसे सस्ते 4जी स्मार्टफोन्स।




        • इस श्रेणी में सबसे पहले रिलांयस आ सकता है| जिओ जैसी सेवा को शुरु करने के साथ ही रिलायंस रिटेल ने मोबाइल बाजार में कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स पेश किए हैं, जो एंड्रायड होने के साथ ही 4जी भी है। बेहद कम कीमत पर इन स्मार्टफोन्स को पेश करने के साथ ही रिलायंस रिटेल ने लाइफ ब्रैंड में दो नए 4जी बजट एंड्रायड स्मार्टफोन लॉन्च किये हैं। कंपनी ने विंड सीरीज में विंड 7 और फ्लेम सीरीज में फ्लेम 7 स्मार्टफोन को आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। लाइफ विंड 7 स्मार्टफोन की कीमत 6,999 रुपये रखी है जबकि लाइफ फ्लेम 7 की कीमत 3,499 रुपये है। 3 महीने के मुफ्त 4G डाटा के साथ रिलायंस का स्मार्टफोन 2,999 रुपये में भी उपलब्ध है|




        • इसके अलावा अन्य कंपनियों की बात करें तो मोटोरोला इंडिया, फ्लिपकार्ट और एयरटेल ने मोटो इ (जेन2) 4जी के साथ नए ऑफर्स पेश किए हैं| इसमें टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने नया 4जी डाटा बंडल ऑफर भी शामिल किया है। माइक्रोमैक्स 4जी स्मार्टफोन कैनवास नाइट 2 माइक्रोमैक्स ने अपना पहला 4जी स्मार्टफोन कैनवास नाइट 2 पेश किया। खूबसूरत डिजाइन के साथ इसमें ग्लास और मेटल का प्रयोग किया गया है। लेटेस्ट एंड्रायड लॉलीपॉप 5.0 पर चलने वाला यह हैंडसेट पांच इंच एमोल्ड एचडी स्क्रीन के साथ आता है।



          Saturday, November 19, 2016

          व्हाट्सएप्प के मैसेज को इस तरह अन-सेंड कर सकते हो आप


          - Whatsapp का इस्तेमाल करने वाले लोगों को भी कभी न कभी किसी न किसी परेशानी का सामना करना पड़ा होगा। इन्हीं परेशानियों में शामिल है कि मैसेज किसी और को भेजना होता है और भेज किसी और को देते हैं। 

          - ऐसी स्थिति तब ही आती है जब हम एक साथ कई लोगों से बात कर रहे होते हैं। ऐसे में मैसेज गलत व्यक्ति के पास सेंड हो जात है। मैसेज गलत व्यक्ति के पास सेंड होने के बाद कुछ नहीं कर सकते हैं।


            # मैसेज को ऐसे करें अनसेंड

              - अगर आपने किसी को गलती से मैसेज भेज दिया है तो तुरंत ही अपना डाटा कनेक्शन बंद कर दें। ध्यान रहे कि इस काम को आपको तुरंत करना होगा। 


              Whatsapp ke ye bhi he bade kaam ke function

                - अगर आप डाटा बंद करने से चूक जाते हैं तो ऐसे में मैसेज सेंड होते समय मैसेज के कोने में बने क्लॉक साइन पर टैप करें। इससे मैसेज अनसेंड हो जाएगा।

                  - इसके अलावा जिस व्यक्ति को मैसेज सेंड हो गया है उसे तुरंत ब्लॉक कर दें। ऐसे मैसेज सेंड होने से बच जाएगा। बाद में आप ब्लॉक को अनब्लॉक कर सकते हैं। 

                  - लेकिन ध्यान रहे कि ब्लॉक करने के कुछ दिन बाद तक व्यक्ति को ब्लॉक ही रखें, क्योंकि व्हाट्सएप 30 दिनों तक मैसेज रिस्टोर कर सकता है। इन तरीकों से आप गलती से भेजे गए मैसेज को अनसेंड कर सकते हैं।

                    - Whatsapp वीडियो कॉल अपडेट के फेक मैसेज से बचें Whatsapp ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए विडियो कॉलिंग फीचर जारी कर दिया है। लेकिन इसके जारी होते ही स्पैमर्स ने इसके जरिए यूजर्स को उल्लू बनाकर निशाना बनाना भी शुरू कर दिया है। 

                    - यूजर्स से फ्रॉड के लिए स्पैमर्स ने एक स्पैम वेबसाइट तैयार की है जिससे वो यूजर्स को फंसाने का काम कर रहे हैं।


                      Friday, November 18, 2016

                      इस प्रोसेसर से चार्जिंग करे 5 मिनिट चलेगी 5 घंटे


                      • अब स्मार्टफोन में बैटरी बैकअप की समस्या खत्म होने वाली है। क्योंकि अब मोबाइल प्रोसेसर बनाने वाली कंपनी क्वॉल्कॉम नेक्स्ट जेनेरेशन मोबाइल चिपसेट Snapdragon 835 लेकर आ रही है। कंपनी ने इसका ऐलान कर कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने दुनिया को यह भी बताया कि अब सिर्फ 5 मिनट चार्ज करके स्मार्टफोन को 5 घंटों तक चलाया जा सकता है।


                      • पेश किया पावरफुल प्रोसेसर क्वॉल्कॉम ने 4th जेनेरेशन सुपर फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलोजी Quick Charge 4 भी पेश किया है जिसे 2017 के पहली छमाही से स्मार्टफोन में दिया जाने लगेगा। इसका मतलब अगले साल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और क्विक चार्ज 4 दिया जाएगा। क्वॉल्कॉम के प्रोडक्ट मैनेजमेंट के सीनियर डायरेक्टर एवरेट रोच ने कहा है कि इस तकनीक के जरिए स्मार्टफोन की बैटरी सिर्फ 5 मिनट चार्ज करके 5 घंटे तक चलाया जा सकता है।


                      • प्रोसेसर के अंदर होगी ऐसी तकनीकआपको बता दें कि क्विक चार्ज तकनीक स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के अंदर ही होगी, इसलिए जाहिर है इसे आप अलग से खरीद नहीं सकते। फिलहाल आपको ऐसे फीचर्स के लिए अगले साल का इंतजार करना होगा। क्योंकि कंपनियां अपने स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर देना अब शुरू करेंगी।




                      • इसलिए जरूरी है फास्ट चार्जिंग क्वॉल्कॉम की एक रिसर्च में पाया गया है कि 61 फीसदी स्मार्टफोन खरीदारों के लिए फास्ट चार्जिंग पहली प्राथमिकता होती है। वर्तमान में ज्यादातर स्मार्टफोन्स में फास्ट चार्जिंग तकनीक नहीं होती जिस वजह से उन्हें चार्च करने में काफी वक्त लगता है।




                      • बैटरी ओवरहीट से भी छुटकारा कंपनी का कहना है कि इस प्रोसेसर को बनाने में सेफ्टी का काफी ज्यादा ध्यान रखा गया है। क्विक चार्ज 4 में क्वॉल्कॉम ने कई तरह के प्रोटेक्शन दिए हैं जो ओवर चार्जिंग और ओवर हीटींग से स्मार्टफोन को बचाएगा। स्नैपड्रैगन 835 वाले स्मार्टफोन में ओवर हीटींग से बचने के लिए चार लेवल का प्रोटेक्शन दिया गया है और साथ ही तीन लेवल का करेंट वोल्टेज प्रोटेक्शन है। इसमें खास बात ये है कि इस प्रोसेसर के जरिए बैटरी की लाइफ और बैकअप भी बढ़ाई जा सकती है।



                      • बैटरी को 4 डिग्री तक रखेगा ठंडा कंपनी का दावा है कि पिछले प्रोसेसर के मुकाबले Snapdragon 835 वाला स्मार्टफोन 5 डिग्री तक ठंडा रहेगा। इसके अलावा पिछले प्रोसेसर से यह 20 फीसदी तेजी से बैटरी चार्ज करेगा और 30 फीसदी ज्यादा बैटरी इफिशिएंसी भी मिलेगी। क्वॉल्कॉम के मुताबिक इसे इस प्रोसेसर को सैमसंग के 10nm FinFET प्रोसेसर पर बनाया गया है और यह पिछले प्रोसेसर के मुकाबले 27 फीसदी तेज होगा और 40 फीसदी कम बैटरी की खपत करेगी।




                      • ऐसे बदलेगी स्मार्टफोन की दुनिया इस प्रोसेसर के आने के बाद कम से कम हाई एंड स्मार्टफोन की दुनिया बदलने वाली है। चाहे बात स्पीड की हो या फास्ट चार्जिंग की, यह प्रोसेसर इन सब में सक्षम होगा। फिलहाल 5 घंटे तक स्मार्टफोन चलाने के लिए आपको आधे घंटे से लेकर एक घंटे तक चार्ज करना होता है। लेकिन यह प्रोसेसर यह काम महज 5 मिनट में कर देगा।



                        Thursday, November 17, 2016

                        क्या आपने भी आधार कार्ड से लिया हे जियो सिम, तो देखे ये खबर


                        - फ्री इंटरनेट से लेकर वॉयस, वीडियो और एसएमएस जैसी सर्विस देने वाला रिलायंस जियो का वेलकम ऑफर 31 दिसंबर तक को बंद होने जा रहा है।

                        - फिलहाल देश में लोग जिओ 4जी सिम लेकर इसका यूज कर रहे हैं। लेकिन रिलायंस जियो सिम यूज करने वालों के लिए अब बेहद जरूरी खबर हैं। खासकर उनके लिए जिन्होंने अपना आधार कार्ड देकर यह सिम ली है और फिंगरप्रिंट स्कैन वेरिफिकेशन नहीं कराया। 

                        - इसके अलावा अगर आपने किसी दूसरे राज्य के पहचान पत्र के जरिए किसी और राज्य में सिम ली है अब आपके लिए मुश्किल हो सकती है। क्योंकि खबर है कि ऐसे यूजर्स के नंबर जल्द ही बंद कर दिए जाएंगे।


                        - जरूरी है फिंगरप्रिंट वेरिफिकेशनयह भी रिपोर्ट है कि अगर आपने फिंगरप्रिंट वेरिफिकेशन नहीं कराया तो भी आपको मुश्किल हो सकती है। क्योंकि शुरुआत में ज्यादातर लोगों ने रिलायंस जियो की सिम सिर्फ आधार कार्ड और फोटो देकर ली है। 

                        - अब लोगों को अपने नजदीकी रिलायंस डिजिटस स्टोर या कंपनी के आधाकिरक स्टोर पर जा कर फिंगरप्रिंट वेरिफिकेशन के लिए कहा जा रहा है। ऐसे में कई यूजर्स को रिलायंस जियो की तरफ से ऐसे मैसेज मिलने शुरू हो गए हैं। इन मैसेजेज में ग्राहकों से वेरिफिकेशन कराने और पहचान देने को कहा गया है। इस मैसेज में यह भी लिखा है कि अगर ऐसा न किया गया तो नंबर बंद कर दिया जाएगा।



                        - निश्चित समय में कराएं वेफिकेशनकंपन की ओर से कहा जा रहा है कि जिन यूजर्स ने वेरिफिकेशन नहीं कराया है उनका नंबर बंद कर दिया जाएगा। नंबर बंद होने का मतलब आप अनलिमिटेड फ्री 4G और फ्री वॉयस कॉलिंग वाला वेलकम ऑफर्स यूज नहीं कर पाएंगे। हालांकि इसके लिए लोगों को मैसेज के जरिए समय सीमा भी दी जा रही है।


                        - वेरिफिकेशन के लिए यहां जाएंरिलायंस जियो के मुताबिक जिन ग्राहकों ने बाहर के आधार कार्ड से E-KYC के जरिए सिम ली है उन्हें सिम बंद होने का मैसेज भेजा जा रहा है। ऐसे यूजर्स को रिलायंस जियो की सर्विस के लिए ऐक्टिवेशन कोड के साथ रिलायंस डिजिटल जाना होगा और अपनी पहचान पेश करनी होगी

                        - जल्द आ रही जिओ की पांच नई सर्विसरिलायंस जियो अब जल्द ही अपनी पांच धमाकेदार सर्विस लॉन्च करने जा रही है। इनके कंपनी बाजार में एक बार फिर से सुर्खियां बटोरने के लिए तैयार है। इनमें फाइबर टू होम (FTTH), जियो टीवी के लिए सेट टॉप बॉक्स, जियो मीडिया शेयर ऐप, जियो स्मार्ट होम तथा पब्लिक वाईफाई शामिल हैं।

                        Wednesday, November 16, 2016

                        ये ट्रिक से चलाये बैकग्राउंड मे यूट्यूब के वीडियो

                        - वीडियो सॉन्ग, डॉक्युमेंटरी, टीवी शो और कुछ भी पढ़ाई या कुछ सीखने से संबंधित हो यहां देखा जा सकता है। ये लोगों के लिए एंटरटेंडमेंट के लिए सबसे पॉपुलर चैनल है।

                        - लेकिन इसमें खामी यह है कि एंड्रॉयड और आइओएस डिवाइस पर यूट्यूब ऐप चलाते हैं तो देखते-देखते अगर किसी दूसरे ऐप या स्क्रीन पर जाते है तो वीडियो बंद हो जाती है। जिससे यूजर को परेशानी होती है। यूट्यूब का सतानेवाला तथ्य है।



                        - techworm.net के अनुसार, उदारण के तौर पर अगर आप कोई पढ़ाई से संबंधित वीडियो देख रहे हो इसी के साथ आप दूसरे ऐप पर जाते हैं तो ऑटोमैटिक वीडियो पॉज हो जाती है। अगर आप चाहते हैं एंड्रॉयड और आइओएस फोन की स्क्रीन पर वापस आने पर भी यूट्यूब वीडियो बैकग्राउंड में चलती रहे तो ये अपनाएं ट्रिक्स...


                        # आइओएस फोन 


                        - सबसे पहले अपना यूट्यूब ऐप को डिलीट कर दें। सफारी वेब ब्राउजर से यूट्यूब पर जाएं और म्यूजिक वीडियो या कुछ भी सर्च करें। उसके प्ले होने के बाद होम बटन प्रेस करें, जिससे ऑडियो बंद हो जाएगी। अब स्वाइप करें और कंट्रोल सेंटर तक लाएं और प्ले बटन टैब करें।


                        - अगर अपना ऐप डिलीट करना नहीं चाहते तो आप गूगल क्रोम बाउजर से यही स्टेप फॉलो कर सकते हैं।


                        # एंड्रॉयड फोन 


                        - सबसे पहले मोजिला बाउजर को एंड्रॉयड फोन पर इंस्टॉल करें। मोजिला पर यूट्यूब साइट ओपन करें। सेटिंग पर जाएं और डेस्कटॉप पर टैब करें उसके बाद आप री-डायरेक्ट यूट्यूब की डेस्कटॉप साइट पर आ जाएंगे। कुछ भी वीडियो प्ले करें और आपका वीडियो बैकग्राउंड में चलता रहेगा। चाहे आप दूसरे ऐप का यूज कर रहे हो।

                        Tuesday, November 15, 2016

                        टॉप 5 ट्रिक्स बैटरी चार्ज करने के!


                        अगर आपके फोन की बैट्री डाउन हो गई है और आपके पास चार्जर नहीं है तो ये अनोखे तरीके अपनाएं जा सकते हैं।


                        स्मार्टफोन कितनी भी हाई बैट्री कैपेसिटी का हो, लेकिन उसकी बैट्री खत्म हो ही जाती है। कई बार तो बैट्री में इतनी भी दम नहीं रह जाती है कि जरूरत पड़ने पर आप एक कॉल भी कर सकें।

                        अगर किसी दिन आप ऐसी मुश्किल में पड़ जाएं और आपके पास चार्जर भी न हो, तो आप कुछ स्पेशल तरीकों से अपने फोन को काम भर का चार्ज कर सकते हैं।

                        ये तरीके आपको सुनने में अटपटे और सनक भरे लग सकते हैं लेकिन ये कारगर होते हैं। आपका काम बन जाएगा, आप जरूरत भर की बात भी कर पाएंगे। चलिए जानते हैं कि आप बिना चार्जर के किस प्रकार अपना फोन चार्ज कर सकते हैं:

                        फोन चार्ज करने के लिए चिल्‍लाएं
                        हैं न अजीब सी बात, लेकिन ये काफी हद तक सच भी है। चिल्लाने से दो लचीली इलेक्ट्रोड्स के बीच में जिंक ऑक्साइड केबल्स के द्वारा कम्पन होता है जिससे ऊर्जा बनती है और इससे फोन की बैट्री बूस्ट हो जाती है। तो जनाब, फोन चार्ज करना हो, तो जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दें।

                        क्रैंक केस से करें अपना फोन चार्ज
                        जी हां, क्रैंक केस से आप अपने फोन की बैट्री को चार्ज कर सकते हैं। यह डिवाइस, एलईडी चार्ज इंडीकेटर्स युक्त होती है जो बैट्री लाइफ को इंगित करती है। इससे आप इतनी बैट्री तो चार्ज कर ही सकते हैं कि किसी को कॉल करके दो-चार मिनट बात कर लें या से मैसेज कर लें।

                        पवन ऊर्जा करें फोन को चार्ज
                        हर कोई जानता है कि पवन ऊर्जा बहुत शक्तिशाली होती है। आप इसके माध्यम से फोन की बैट्री को भी चार्ज कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फोन को आईफैन के सामने रखना होगा या बाइक अथवा साइकिल राइट पर कम से कम छ: घंटे के लिए रखना होगा, इससे आपका फोन पूरी तरह से चार्ज हो जाएगा।

                        बॉडी की गर्मी से करें फोन को रिचार्ज
                        आपके शरीर में इतनी हीट होती है कि आप फोन को आसानी से चार्ज कर सकते हैं। पॉकेट पॉवर का उपयोग करते हुए आप फोन को आसानी से चार्ज कर सकते हैं।इसके लिए आपको फोन को डेनिम के अंदर 8 घंटे के लिए रखना होगा। इससे आपका फोन फुल चार्ज हो जाएगा या इतना चार्ज हो जाएगा कि आप 24 मिनट लगातार बात कर लें।

                        फलों और सब्जियों से करें चार्ज
                        आपके फोन को फलों और सब्जियों से भी चार्ज किया जा सकता है। इनके बीच में फोन को रखने से इनमें सर्किट में 20 एमएएच का इलेक्ट्रिक करंट उत्पन्न होगा और इससे फोन काम भर का चार्ज हो जाएगा।

                        Sunday, November 13, 2016

                        डाटा केबल बिना एसे करे मोबाइल से कम्प्यूटर में डाटा ट्रांसफर


                        यूजर्स स्मार्टफोन से कम्प्यूटर में डाटा ट्रांसफर करने के लिए डाटा केबल और वाइ-फाइ जैसे माध्यमों का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इन तरीकों का इस्तेमाल करते

                        हुए भी कभी-कभी परेशानी का सामना करना पड़ता है, जैसे वाई-फाई का ठीक से कनेक्ट न हो पाना आदि। इसीलिए हम आपको बता रहे हैं एक ऐसे एप के बारे में जिसके जरिए आप चंद मिनटों में ही यह काम कर सकते हैं। इस एप का नाम “AirDroid” है।

                        #स्मार्टफोन से कम्प्यूटर में डाटा ऐसे करें ट्रांसफर


                        —सबसे पहले स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर से AirDroid एप डाउनलोड करके इंस्टॉल करें।

                        —अब इस एप को ओपन कर SIGN IN OR SIGN UP पर क्लिक करें।


                        —इसके बाद आपको दायीं ओर नीचे SIGN UP का ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करें।



                        —यहां आपको अपनी ई-मेल आईडी, पासवर्ड और निकनेम डालना होगा। इसके बाद SIGN UP पर क्लिक करें।



                        —इसके बाद आपके एक मैसेज आएगा जिसमें पूछा जाएगा कि क्या आप फोन की एप और सिस्टम नोटिफिकेशन को कम्प्यूटर पर देखना चाहते हैं? अगर हां तो इसे Enable कर दें।

                        —इसके बाद आपको अपने कम्प्यूटर पर www.airdroid.com ओपन करना है। यहां आपको ऊपर की तरफ डाउनलोड का ऑप्शन दिया गया होगा। इस पर क्लिक करके एप को डाउनलोड करें।


                        —उसके बाद अपने स्मार्टफोन फाइल ट्रांसफर के ऑप्शन पर क्लिक करें। ये एप आपके कम्प्यूटर को स्कैन करेगा, जिसके बाद आप फाइल ट्रांसफर कर पाएंगे।


                        —जब आप अपने कम्प्यूटर पर ये एप ओपन करेंगे तो आपको स्क्रीन पर बायीं ओर अपने फोन का नाम दिखाई देगा।


                        —इसके बाद फोन में फाइल ट्रांसफर पर क्लिक करें। आपके सामने एक स्क्रीन आएगी जिसमें दो ऑप्शन दिए गए होंगे एक AirDroid Web और AirDroid Desktop


                        —आपको AirDroid Desktop पर क्लिक करना है। यहां नीचे की तरफ आपको ऑप्शन्स दिखाई देंगे। यहां से आप अपने मुताबिक फोटो, वीडियो सेलेक्ट कर सकते हैं।


                        इसके बाद इस एप के जरिए आप चंद मिनटों में ही अपना डाटा स्मार्टफोन से कम्प्यूटर में ट्रांसफर कर सकेंगे। आपको बता दें कि आप कम्प्यूटर पर बिना एप डाउनलोड किए भी AirDroid इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको http://web.airdroid.com/ पर जाना होगा। यहां आपको QR Code दिखाई देगा। इसे आपको अपने फोन से स्कैन करना है। इसके बाद आपके कम्प्यूटर में AirDroid ओपन हो जाएगा।

                        Saturday, November 12, 2016

                        रिलायंस जियो से सिर्फ़ 30 मिनिट हि कर पाओगे कॉल

                        रिलायंस जियो के आधिकारिक लॉन्च होने के बाद से ही यूज़र्स को काफी दिक्कतें आ रही हैं। कोई स्लो स्पीड इंटरनेट से परेशान है तो कोई नेटवर्क प्रॉब्लम। अब सुनने में आया है कि कॉल्स लिमिटेड हो चुकी हैं।


                        रिलायंस जियो ने टेलिकॉम सेक्टर में आने के बाद से ही धमाल मचाया हुआ है। इसकी फ्री सेवाओं वाले वेलकम ऑफर से लेकर डाटा स्पीड और जनवरी से लागू होने वाले सस्ते टैरिफ सभी कुछ बेहद आकर्षक है। तभी तो लोग घंटों इस सिम के लिए रिलायंस डिजिटल स्टोर्स के बाहर कतारों में भी लगे रहते हैं!


                        हालाँकि ऑफिशियल लॉन्च के बाद से जियो की स्पीड में थोड़ी कमी भी आई है। कई लोगों ने जियो डाटा स्पीड और वॉयस कॉल में आ रही दिक्कतों को लेकर शिकायत की हैं, जिसे कंपनी दूर करने पर लगी है।


                        रिलायंस जियो की कॉलिंग सेवा को लेकर अब एक नई जानकारी मिली है। कहा जा रहा है कि रिलायंस जियो की सभी कॉल्स लिमिटेड हो चुकी हैं। यानी कि अब एक कॉल 30 मिनट की होगी।


                        30 मिनट प्रति कॉल!

                        MakTechBlog की एक रिपोर्ट के अनुसार जियो की हर कॉल लिमिटेड होगी। जिसमें एक कॉल की लिमिट 30 मिनट तक की होगी। यानी कि अब एक कॉल आप की 30 मिनट से अधिक नहीं हो पाएगी।

                        कोई आधिकारिक जानकारी नहीं

                        ब्लॉग में यह भी कहा गया है कि उन्होंने जियो से आईडिया पर कॉल करके टेस्ट किया, तो ऐसा ही कुछ हुआ है। हालाँकि रिलायंस जियो की ओर से कोई भी आधिकारिक जानकरी नहीं मिली है।

                        रिलायंस जियो की है समस्या?

                        फिलहाल तो इस बारे में कंपनी न कुछ कहा है न ही जानकारी दी है। इसलिए यह नहीं कहा जा सकता है कि यह समस्या जियो की ओर से है अन्य टेलिकॉम की ओर से है।

                        परेशान हो सकते हैं लोग!

                        यदि रिलायंस जियो की वॉयस कॉल लिमिटेड होने की बात सही हुई तो लोगों को काफी दिक्कतें हो सकती हैं। इस पर कई लोगों ने प्रक्रिया देते हुए इसे परेशान करने वाला बताया है।

                        जियो4जीवॉयस एप में भी होता है यह

                        ऐसी ही कुछ दिक्कतें रिलायंस जियो4जीवॉयस एप में भी आती है। जिससे ऐसा कहा जा सकता है कि यह समस्या सर्वर की ओर से है। इसलिए कॉल 30 मिनट में समाप्त हो जाएगी।

                        Wednesday, November 9, 2016

                        एंड्रायड फोन की इंटरनेट स्पीड ये 5 सिम्पल स्टेप करके दोगुनी करे

                        इंटरनेट, इन दिनों हर किसी की जरूरत बन गया है। कोई भी बिना इंटरनेट के एक दिन क्या बल्कि एक घंटा नहीं बीता सकता है। आपके स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप तक में इंटरनेट रन करता है। ऐसे में अगर आपके पास एंड्रायड डिवाइस है और उसकी इंटरनेट स्पीड, स्लो हो गई जबकि आपके पास अच्छा नेटवर्क कनेक्शन है तो क्या करेंगे।

                                               
                        कई बार ऐसा होता है कि एंड्रायड फ़ोन में इंटरनेट की स्पीड, स्लो हो जाती है और यूजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आइए जानते हैं ऐसी स्थिति में क्या करना चाहिए-

                        कैची को क्‍लीयर कर दें
                        आप भले ही अपने फोन से कई चीजों को डिलीट कर दें लेकिन कैच मेमोरी को डिलीट करना भूल ही जाते हैं। आप इसे भी डिलीट करें।
                        इसके लिए आपको फोन की सेटिंग में जाकर एप मैनेजर में जाना होगा और हर एप की कैच फाइल्स को डिलीट कर देना होगा। इससे फोन में इंटरनेट की स्पीड बूस्ट हो जाएगी।

                        बेकार की एप हटा दें
                        आप बेकार की एप को हटा दें, खासकर उन्हें जिनका इस्तेमाल आपके द्वारा कभी नहीं किया जाता हो।
                        अगर आप अपने फोन में फालतू की एप रखेंगे तो वो सिर्फ फोन की मेमोरी को कन्ज्यूम करेंगे और डेटा ही खर्च होगा। ऐसे में आपके इंटरनेट की स्पीड भी स्लो हो जाएगी

                        इंटरनेट की स्‍पीड को बढ़ाने के लिए एंड्रायड एप
                        अगर आप अपनी एंड्रायड डिवाइस की स्पीड को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको एंड्रायड एप; जैसे- इंटरनेट बूस्टर, ऑप्टिमाइजर, फास्टर इंटरनेट 2एक्स और अन्य का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे स्पीड पर काफी अच्छा फर्क पड़ता है।

                        अधिकतम लोडिंग डेटा ऑप्‍शन का एक्टिव करें
                        एंड्रायड फोन में इंटरनेट की स्पीड को बढ़ाने के लिए, यूजर्स को अधिकतम लोडिंग डेटा ऑप्शन को एक्टिव कर देना चाहिए। इसके लिए सेटिंग में नेटवर्क सेटिंग में जाकर डेटा में जाना होगा।

                        इंटरनेट कनेक्‍शन को स्‍वीच ऑन या ऑफ करना
                        सबसे आसान तरीका है कि आप अपने फोन के इंटरनेट को बंद कर दें या फोन को स्वीचऑफ करके ऑन करें। नेट की स्पीड अपने आप बूस्ट हो जाएगी।


                        पेनड्राइव से यह 5 जरुरी काम भी कर सकते हे आप

                        - पेनड्राइव के 5 कमाल के यूज़, आप भी रह जाएंगे हैरान!
                        माना कि पेनड्राइव एक छोटा सा डिवाइस है, लेकिन इसके फायदे बड़े हैं। आप इसे कई अन्य तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं।

                        - पेनड्राइव एक ऐसा डिवाइस है जो कि हर घर में आपको मिल जाएगा। आपके पास कंप्यूटर हो या न पेनड्राइव जरुर होगी। आप पेनड्राइव को डाटा सेव या फिर ट्रान्सफर करने के लिए इस्तेमाल करते होंगे। लेकिन आपको बाता दें कि आपके बैग में पड़े और आपकी कपबोर्ड में रखे इस छोटे से डिवाइस के फायदे बड़े हैं।
                        इंटरनल स्टोरेज खाली कर पुराने फोन को बनाएं नया!

                        - आज हम आपको इस आर्टिकल में पेनड्राइव को कैसे 5 अलग तरीकों से यूज़ किया सकता है, बताने जा रहे हैं।

                        - इन तरीकों को जानकार आप जरुर हैरान रह जाएंगे। यह बूटेबल डिवाइस से लेकर सेफ्टी की तक के रूप में प्रयोग कर सकते हैं।

                        1. 'सेफ्टी की'
                        पब्लिक प्लेस में अपना पीसी इस्तेमाल करना हमेशा ही रिस्की होता है। ऐसे में आप अपनी पेनड्राइव को एक 'सेफ्टी की' की तरह यूज़ कर सकते हैं। इसके लिए आपको ऑनलाइन प्रिडेटर नाम का एक सॉफ्टवेर डाउनलोड करना, इसके बाद पेनड्राइव को बिना कंप्यूटर में इंसर्ट किए और पासवर्ड इंटर किए कोई आपके कंप्यूटर को एक्सेस नहीं कर सकता है।

                        -ये ट्रिक से चलाये बैकग्राउंड मे यूट्यूब के वीडियो

                        -टॉप 5 अनोखी ट्रिक्स बैटरी चार्ज करने के!

                        2. एप्स को रन कराने के लिए
                        एक मोबाइल और यूएसबी से ज्यादा यूएसबी पेनड्राइव एप्स को रन कराने में मदद करती है। इसके लिए आपको लैपटॉप या मोबाइल में पोर्टेबल एप्स नाम का सॉफ्टवेर इंस्टॉल करना होगा। इसके बाद आप जरुरी एप्स पेनड्राइव में रख सकते हैं। जैसे क्रोम, मोज़िला आदि।

                        3. एंटी वायरस डिवाइस भी बन सकती है आपकी
                        क्या आप जानते हैं आपकी पेनड्राइव एक एंटी वायरस डिवाइस के रूप में इस्तेमाल की जा सकती है। इसके लिए एवीजीडॉटकॉम में जाकर आपको पेनड्राइव में एंटीवायरस इंस्टॉल करना होगा। इसके बाद आप किसी भी डिवाइस जिसमें वायरस हो, से पेनड्राइव को कनेक्ट कर स्कैन कर सकते हैं।

                        4. एन्क्रिप्ट फॉर्म में करें डाटा सेव
                        पेनड्राइव को डाटा सेव करने के लिए तो लगभग हर कोई इस्तेमाल करता है, लेकिन यदि आप अपने डाटा की सिक्योरिटी चाहते हैं तो आप इसे एन्क्रिप्ट फॉर्म में भी सेव कर सकते हैं। ट्रूक्रिप्ट नाम के सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करने के बाद आप ऐसा कर पाएंगे।

                        5. बूटेबल डिवाइस
                        आप इसे बूटेबल डिवाइस के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि आपके ऑपरेटिंग सिस्टम में दिक्कत आ रही है तो आप पेनड्राइव से उसे दूर कर सकते हैं। ज्यादातर डिवाइस में यह ऑप्शन दिया होता है।

                        Sunday, November 6, 2016

                        व्हाट्सएप लाया एक ओर नया अपडेट ''स्टेट्स टैब''

                        फेसबुक का व्हाट्सएप मैसेजिंग ऐप न्यू फीचर लेकर आया है। व्हाट्सएप मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर इंटरफेज 'स्टेट्स टैब' फीचर ऐड किया गया है।
                        'स्टेटस टैब' पर इन दिनों काम कर रहा है। अब आप व्हाट्सएप पर भी नए स्टेट्स फीचर के साथ फोटो क्लिक करके और स्टोरी बनाकर दोस्तों के साथ शेयर कर सकेंगे। इसके साथ ही यूजर अपने स्टेट्स को कुछ चुनिंदा कॉन्टैक्ट के लिए रखना चाहता है या सभी कॉन्टैक्ट के लिए रखना चाहता है इसका चुनाव कर सकता है।

                        मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप वीडियो कॉलिंग के बाद एक नया फीचर लाने की तैयारी में है. व्हाट्सऐप नए इंटरफेज 'स्टेटस टैब' पर इन दिनों काम कर रहा है. हाल ही में वीडियो कॉलिंग फीचर को बीटा टेस्टर्स के लिए लॉन्च करने का बाद अब कंपनी का नया इंटरफेज सामने आया है.


                        इस स्टेटस बार के आने से आप अपने कॉन्टेक्ट के साथ अपनी तस्वीरें निश्चित समय तक शेयर कर सकते हैं. ये फीचर काफी हद तक इंस्टाग्राम की स्टोरी और स्नैपचैट की स्टोरी के जैसा है.

                        इसके साथ ही यूजर अपने स्टेसस को कुछ चुनिंदा कॉन्टेक्ट के लिए रखना चाहता है या सभी कॉन्टेक्ट के लिए रखना चाहता है इसका चुनाव कर सकता है.

                        अपडेटेड वर्जन में कॉलिंग के फीचर पर क्लिक करने पर ऑप्शन आएगा वीडियो कॉल और वॉयस कॉल का. वीडियो कॉल पर क्लिक करते ही कॉल शुरु हो जाएगी. इसमें आप फ्रंट और रियर कैमरा ऑप्शन चुन सकते हैं. साथ ही अगर किसी की वीडियो मिस कॉल आती है तो आपको नोटिफिकेशन मिलेगी.

                        हाल ही में वीडियो कॉलिंग फीचर को बीटा टेस्टर्स के लिए लॉन्च करने के बाद अब कंपनी का नया इंटरफेज सामने आया है।

                        ये फीचर स्नैपचैट और इंस्टाग्राम की तरह है जिसपर हम अपनी स्टोरी बनाकर शेयर कर सकते हैं। इंस्टाग्राम पर स्टोरी फीचर पिछले साल डाला गया था। 'स्टेटस टैब'


                        इसमें तस्वीरें क्लिक करके उसमें टेक्स्ट या इमोजी एड किया जा सकेगा. ये तस्वीरें आपके कॉन्टेक्ट लिस्ट में मौजूद लोगों को एक निश्चित वक्त के लिए दिखेंगी.

                        इसके साथ ही यूजर अपने स्टेसस को कुछ चुनिंदा कॉन्टेक्ट के लिए रखना चाहता है या सभी कॉन्टेक्ट के लिए रखना चाहता है इसका चुनाव कर सकता है.

                        कैसे पाएं स्टेट्स फीचर


                        अगर आप भी अपने एंड्रॉयड फोन में व्हाट्सएप का स्टेट्स फीचर पाना चाहते है तो आपका फोन पब्लिक बीटा वर्जन (2.16.336) पर काम करना चाहिए। अगर आपके फोन में बीटा टेस्टिंग नहीं है तो प्ले स्टोर से लेटेस्ड बिल्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। तो इस फीचर का यूज करने के लिए आपको फोन में बीटा ऐप डाउनलोड करने की जरूरत होगी। लेकिन इसके लिए आपका स्मार्टफोन रूटेड यानि एंड्रॉयड होना चाहिए।


                        पहले के व्हाट्सएप में बदलाव किए गए हैं। कॉल के ऑप्शन को राइट साइड और चैट की सेंटर की जगह लेफ्ट साइड में टैब दी है। इस फीचर से फोटो और वीडियो स्टोरी बनाकर इसमें इमोजी और टेक्स ऐड करके कॉन्टेक्ट लिस्ट में जिसे दिखाना चाहते हैं उनके साथ अपनी स्टोरी को शेयर कर सकते हैं।

                        Saturday, November 5, 2016

                        JIO दे रहा है ये फ्री सर्विस

                        रिलायंस जियो फ्री कॉलिंग सर्विस और 4जी डेटा स्कीम देने के बाद अब कॉलर ट्यून के शौकीन लोगों के लिए ये सर्विस भी फ्री दे रही है। अन्य टेलीकॉम कंपनियां इस सर्विस और सॉन्ग का अलग से चार्ज करती हैं। ऐसे में कॉलर ट्यू्न के शौकीनों के लिए मौजा ही मौजा है।


                        क्या आपको अपने फोन में कॉलर ट्यून लगाने का शौक है लेकिन मंथली चार्ज काफी ज्यादा लगता है? तो आपकी इस परेशानी का हल हमारे पास है। जहां दूसरी टेलिकॉम कंपनियां कॉलर ट्यून के लिए सर्विस और सॉन्ग दोनों का चार्ज अलग से वसूलती हैं वहीं, फ्री इंटरनेट, कॉल और एसएमएस के बाद रिलायंस जिओ यूजर्स को कॉलर ट्यून भी फ्री में दे रही है। ऐसे में अगर आपके पास जिओ सिम है तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर फ्री में कॉलर ट्यून एक्टिवेट कर सकते हैं।


                        आपके फोन में कॉलर ट्यून सुनाई देती है, तो फोन करने वाले यूजर्स का एंटरटेनमेंट होता है। ये एक ऐसी सर्विस है जिसे एक्टिवेट करने वाला यूजर ही नहीं सुन पाता। हां, इसके लिए उसे महीने का पेमेंट जरूर करना होता है। कॉलर ट्यून के लिए टेलिकॉम कंपनियां सर्विस और सॉन्ग दोनों का अलग-अलग चार्ज लेती हैं। हालांकि, अगर आपके पास जिओ सिम है तो कॉलर ट्यून फ्री में एक्टिवेट कर सकते हैं।


                        नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर फ्री में कॉलर ट्यून एक्टिवेट कर सकते हैं।

                        1. इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में
                        Jio4GVoice ऐप इंस्टॉल करना होगा।
                        2. इसके बाद ऐप को ओपन करें और फोनबुक, मैसेज कॉलिंग के ऑप्शन पर जाएं। इनमें से आपको मैसेज पर टैप करना है।
                        3. फिर जेटी टाइप कर 56789 पर भेज दें। ये मैसेज आपको जियो सिम से ही भेजना है।
                        4. आपके पास एक मैसेज आएगा जिसमें बॉलीवुड, रीजनल और इंटरनेशनल कैटेगरी दी गई होंगी।
                        5. यही नहीं, आप मूवी, सिंगर और एल्बम में से भी सेलेक्ट कर सकते हैं।
                        6. फिर आपके पास गानों से संबंधित मैसेज आएगा। जो गाना आपको पसंद है उसे भेज दें।
                        7. इसके बाद एक कंफर्मेशन मैसेज आएगा। यहां पर 1 टाइप कर भेज दें।
                        8. अब आपके पास कॉलर ट्यून एक्टिवेट होने का मैसेज आ जाएगा। इस मैसेज के आने के 30 मिनट के अन्दर आपको वाय लिखकर सेंड करना होगा।
                        9. बस फिर इसके बाद 30 दिन के लिए फ्री कॉलर ट्यून का मैसेज आपके पास आ आएगा।

                        10. इसके अलावा अगर आप कॉलर ट्यून बंद करना चाहते हैं तो स्टॉप लिखकर 56789 पर सेंड कर दें।