Pages

Monday, January 30, 2017

व्हाट्सएप्प पर जल्द ही अब आप भेजें गए मैसेज को भी एडिट कर दोबारा भेज सकोगें


- व्हाट्सएप एक के बाद एक शानदार फीचर्स लॉन्च कर रहा है। अब बहुत जल्द व्हाट्सएप पर गलती सुधारना आसान हो जाएगा क्योंकि इस फीचर के बाद यूजर किसी को भेजा हुआ मैसेज एडिट या डिलीट कर पाएंगे।

- रिपोर्ट्स के मुताबिक आने वाले फीचर्स के तहत लोगों के पास भेजे हुए मैसेज को वापस लेने और उसे एडिट करने का ऑप्शन भी मौजूद रहेगा। मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक ट्विटर पर एक वीडिया शेयर किया गया है। जिसमें दिख रहा है कि कैसे व्हाट्सऐप आने वाले फीचर के जरिए भेजे गए वापस और एडिट किया जा सकता है। 

-Whatsapp ke ye Fischer he bade kaam ke, Aapne abhi tak nahi kiye hoge Use

- जानकारी के मुताबिक यह ios के व्हाट्सऐप वीटा वर्जन 2.17.1.869 में मिलेगा। तो ऐसे में माना जा रहा है अगर आने वाले दिनों में ऐसा अपडेट मिलता है तो आप अगर किसी को मैसेज भेजेंगे और उसने पढ़ भी लिया फिर भी आपके पास उसे वापस लेने का आपको ऑप्शन दिया जायेगा।

- ट्विटर पर वाबेटाइंफो नाम से चलाये जाने वाले एक एकाउंट की मानें तो वाट्सअप अपने इस नए फीचर का अभी ट्रायल कर रहा है। अगर ये ट्रायल सफल रहता है तो बहुत जल्द ये नया फीचर आम यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा।

- बता दें कि व्हाट्सएप दुनिया भर में सबसे अधिक इस्तेमाल की जाने वाली चैटिंग एप है। इसकी लोकप्रियता केवल भारत ही नहीं बल्कि अन्य देशों में काफी अधिक है। भारत में व्हाट्सएप करीब 10 भाषाओँ में उपलब्ध है, वहीं दुनिया भर में 50 अलग भाषाओँ में इसकी सेवाएं दी जा रही हैं।

यह दुनिया का सबसे पहेला ओर ऐसा फ़ोन हे जिसे आप साबुन से धो सकते हो


- मोबाइल फोन अगर पानी में गिर जाए तो वो खराब हो जाता है। ऐसे फोन भी देखे होंगे जो धूल, मिट्टी सह सकते हैं। वाटरप्रूफ फोन भी बाजार में उपलब्ध हैं जो हलके-फुल्के पानी का असर नहीं होने देते।लेकिन अब ऐसा भी फोन आ चुका है जिसे आप जब आपकी मर्जी हो तब साबुन लगाकर रगड़-रगड़ के पानी में धो सकते है। 

- जापानी कंपनी Kyocera ने एक Rafre नाम का स्मार्टफोन लॉन्च किया है. जिसे आप गंदा होने पर साबुन से धो भी सकते हैं. मतलब फोन के गंदा होने पर आप इसे उसी तरह धो सकते हैं जिस तरह अपने हाथ को धोते हैं. इस एंड्राइड स्मार्टफोन की दूसरी खासियत ये भी है कि इस स्मार्टफोन के टच स्क्रीन के गीले के होने के बाद भी आप इसे टच कर पाएंगे।

-Asus लाया 38 दिनो तक बैटरी बैकअप देनेवाला स्मार्टफोन

# फ़ोन की खास बातें

- Rafre में 5 इंच का TFT LCD HD डिस्प्ले है जो 720*1280 पिक्सल की रेजोल्यूशन क्वालिटी देता है। ये एंड्रॉइड के 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। अगर बैटरी की बात करे तो फ़ोन में 3000 mAh की पावरफुल बैटरी है। कंपनी का दावा है कि ये बैटरी 20 घंटों का टॉकटाइम देती है।

# फ़ोन में यह सब हे सबसे अलग

- एंड्रायड फोन में एप्स डाउनलोड करने होते हैं लेकिन इसमें आपको एक कूकिंग ऐप भी है जिसमें आप फोन को टच किए बगैर केवल हाथ के इशारे से ही कूकिंग रेसिपी को स्क्रोल कर सकते हैं, टाइमर सेट कर सकते हैं और कॉल का जवाब भी दे सकते हैं। ओर साथ ही इस स्मार्टफोन में आंखों को आराम देने के लिए एक Blue Light Cut नाम का ऐप भी है।

Friday, January 27, 2017

व्हाट्सएप्प ने लॉन्च किया धमाकेदार फीचर, अब बिना इंटरनेट भेज पायेगे मैसेज


- इस्टेंट मैसेजिंग एप्लीकेशन व्हाट्सएप चैटिंग एप दुनिया में सबसे अधिक इस्तेमाल की जाती है। इस एप में आप चैटिंग के अलावा फोन कॉल, विडियो कॉल भी कर सकते हैं। व्हाट्सएप का विडियो कॉल फीचर हाल ही में लॉन्च हुआ है। एप पर 1 बिलियन से अधिक एक्टिव यूज़र्स हैं, करीब 42 बिलियन मैसेज इस पर हर दिन भेजे जाते हैं।

- व्हाट्सएप्प ने अपने ऐप में iPhone यूजर्स के लिए एक नया अपडेट दिया है, जो आपके मैसेज भेजने के तरीके को बदल सकता है। iPhone यूजर्स अब बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी मैसेज भेज पाएंगे। एंड्राइड में ये फीचर पिछले दो सालों से है।

-Whatsapp ke Message ko is tarah Un-Send kar sakte ho aap

- अगर आप अपने आईफोन पर बिना इंटरनेट के व्हाट्सएप चलाना चाहते हैं, तो उसके लिए एक खास तरीका है। दरअसल, कई बार ऐसी स्थिति पैदा हो जाती है जब या तो आपका इंटरनेट बंद हो जाता है या आप कहीं ऐसी जगह होते हैं जहां इंटरनेट मिलता ही नहीं। ऐसे स्थिति के लिए व्हाट्सएप ने एक खास फीचर लॉन्च किया है, जिससे बिना इंटरनेट के भी व्हाट्सएप चलाया जा सकता है।

- इतना ही नहीं, व्हाट्सऐप अब एक बार में 30 तस्वीरें या वीडियो भेजने की सुविधा देगा। पहले एक बार में अधिकतम 10 मीडिया भेज सकते थे। ये सभी नए फीचर्स ऐप्पल आईफोन यूजर्स लेटेस्ट WhatsApp 2.17.1 अपडेट इंस्टॉल करने के बाद पा सकेंगे। हालांकि नया ‘offline’ फीचर एंड्रॉइड यूजर्स के लिए पहले से उपलब्ध है। ऐप्पल आईफोन के लिए जारी की गई नई ऐप का साइज 91.2 MB है, जिसे ऐप्प स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

- यही चीज आपके ईमेल, फेसबुक और दूसरे कम्युनिकेशन ऐप पर भी लागू होती है। हालांकि यह फीचर एड्रांयड पर पिछले साल जून में ही दे दिया गया था। आईओएस की ताजा अपडेट में और भी कई नए फीचर्स दिए गए हैं जिनमें फोन स्टोरेज को मैनेज करने की भी सुविधा है।

Wednesday, January 25, 2017

फ्लिपकार्ट रिपब्लिक डे सेल : iphone - सैमसंग जैसी बड़ी कंपनी के मोबाइल पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट


- आॅनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजॉन के ग्रेट इंडिया सेल को टक्कर देते हुए फ्लिपकार्ट ने रिपब्लिक डे सेल का आयोजन किया है. जो 24 जनवरी से 26 जनवरी तक चलेगा. इसमें फोन, टीवी, लैपटॉप, कैमरा और तमाम आइटम्स पर अच्छा डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके साथ ही कपड़ों पर भी आप अच्छे डिस्काउंट के साथ शॉपिंग कर सकते हैं.

- फ्लिप्कार्ट की रिपब्लिक डे सेल में अब तक कई शानदार ऑफर देखने को मिले हैं। यदि आप पहले दिन की सेल का लाभा नहीं उठा पाएं तो आज सेल का आखिरी दिन है, और आपके पास हैं कुछ ही घंटे। इस सेल में भी कई स्मार्टफोन और डिवाइस उपलब्ध हैं जिन्हें आप उनकी मौजूदा कीमत से कम और एक्सचेंज आॅफर्स में खरीद सकते हैं। तो जल्दी कीजिए और इन शानदार स्मार्टफोन को कम से कम कीमत में खरीदिए।

# इन बड़े प्रोडक्ट्स पर मिल रहा हे आपको भारी डिस्काउंट

- Apple iPhone 6 (16GB) : 9000 रुपए की छूट, अब सिर्फ 27,000 रुपए में उपलब्ध

-  Lenovo K5 Note (4GB) : 1,000 रुपए की छूट, अब सिर्फ 12,499 रुपए में उपलब्ध


-Smartphone in badi vajaho se hota he Blast, aap ese rakhe dhyan

-  Samsung On Nxt : 2,590 रुपए की छूट, अब सिर्फ 15,900 रुपए में उपलब्ध

- LeEco Le 2 (32 GB): 1,000 रुपए की छूट, अब सिर्फ 10,999 रुपए में उपलब्ध

- टायटन, कैसियो घड़ियां: 20 से 80 फीसदी की छूट

- सौंदर्य प्रसाधन: कम से कम 30 फीसदी की छूट

- Smart Wearables: Apple, Fossil; 7,999 रुपए से शुरूआत

- ओनिडा 5.8 kg , फुली ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन, 27 फीसदी की छूट, अब सिर्फ 9,990 रुपए में उपलब्ध

- JBL Flip II पोर्टेबल मोबाइल /टैबलेट स्पीकर: 53 फीसदी की छूट, अब सिर्फ 3,699 रुपए में उपलब्ध

- DSLR कैमरा: 21,990 रुपए से शुरुआत

Tuesday, January 24, 2017

फोन खो जाए तो पता लगाने के लिए ऐसे जानें IMEI नंबर


- आमतौर पर लोग फोन खरीदने के बाद उसका डिब्बा फेंक देते हैं या कहीं रखकर भूल जाते हैं। ऐसे में अगर वह फोन भी खो जाए तो चोरी की शिकायत करने के लिए उसका आईएमईआई नंबर कैसे जानेंगे?

- इसके लिए आप इंटरनेट की मदद ले सकते हैं, जहां से फोन का आईएमईआई नंबर पता लगाया जा सकता है। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर फोन के कॉन्टेक्ट नंबर भी देख सकते हैं। आप अपने गुम हुए फोन के बारे में जानकारी कैसे प्राप्त कर सकते हैं इस बारे में हम आपको यहां विस्तार से बताने जा रहे हैं

- एंड्रॉयड यूजर अपने फोन का आईएमईआई नंबर जांचने के लिए Dashboard google का प्रयोग कर सकते हैं। इसके लिए यूजर को क्रोम ब्राउजर में www.google.com/settings/dashboard टाइप करना होगा। इससे पहले ध्यान रखें कि क्रोम ब्राउजर में आपका वही जीमेल अकाउंट लॉगइन होना चाहिए जो फोन में चलता है।

- इसके बाद क्रोम ब्राउजर में डैशबोर्ड गूगल खुल जाएगा। इसमें ऊपर अकाउंट लिखा होगा। इसके नीचे आपका नाम और उसके बाद एंड्रॉयड का चिह्न दिखाई देगा। आईएमईआई नंबर जांचने के लिए एंड्रॉयड पर क्लिक करें। ऐसा करने से कंप्यूटर या लैपटॉप स्क्रीन पर फोन की जानकारी दिखने लगेगी। इस जानकारी में फोन का नाम और आईएमईआई नंबर समेत कई सूचनाएं होंकी जो आप पुलिस को दे सकते हैं।

- खास बात यह है कि अगर फोन डुअल सिम आधारित है तो दोनों आईएमईआई नंबर वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं। इसके अलावा फोन का बैकअप डाटा डिलीट करना चाहते हैं तो आईएमईआई नंबर के नीचे दिए गए ‘डिलीट बैकअप डाटा’ पर क्लिक कर दें। ये आपका वो डाटा है जो गूगल पर सेव होता है।

# फोन से ऐसे जांचें आईएमईआई

- फोन से आईएमईआई नंबर जांचना चाहते हैं तो *#06# डायल करें। यह डायल करते ही आपकी स्क्रीन पर फोन का आईएमईआई नंबर फ्लैश होने लगेगा। इसके अलावा फोन की सेटिंग में जाएं। वहां Contacts के विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद स्टेटस और वहां दिए गए आईएमईआई नंबर वाले विकल्प पर क्लिक कर दें।


-Gadgets Kharidte samay in jaruri bato ka hamesha dhyan rakhe

# कंप्यूटर पर देखें कॉन्टेक्ट

- फोन चोरी होने या गुम होने के बाद असली समस्या कॉन्टेक्ट के खो जाने की होती है। ऐसी परिस्थिति में आप डैशबोर्ड गूगल का सहारा ले सकते हैं। इसके लिए गूगल डैशबोर्ड में एंड्रॉयड के नीचे दिए गए about phone विकल्प पर क्लिक करें।

- ऐसा करने से कंप्यूटर या लैपटॉप की स्क्रीन पर फोन में मौजूद सभी कॉन्टेक्ट दिखने लगेंगे। फोन कॉन्टेक्ट देखने के लिए दूसरा विकल्प जीमेल पर भी उपलब्ध है। जीमेल से कॉन्टेक्ट देखने के लिए जीमेल अकाउंट लॉगइन करें। इसके बाद बाईं ओर गूगल के नीचे जीमेल लिखा मिलेगा, उस जीमेल पर माउस से क्लिक करें। इसके बाद तीन विकल्प खुलेंगे जिसमें से कॉन्टेक्ट का चुनाव करें।

# क्रोम ब्राउजर के एक्सटेंशन की जानकारी

- अपने क्रोम ब्राउजर पर सेव किए गए बुकमार्क और एक्सटेंशन की जानकारी लेना चाहते हैं तो डैशबोर्ड गूगल में इसका फीचर भी दिया गया है। डैशबोर्ड में Chrome Sync पर क्लिक करें। इसके बाद क्रोम ब्राउजर में शामिल एप और एक्सटेंशन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आपके द्वारा क्रोम ब्राउजर में किए गए बदलाव की संख्या भी यह विकल्प बताने की क्षमता रखता है।

# क्या होता है आईएमईआई नंबर

- आईएमईआई नंबर का पूरा नाम International Mobile Equipment Identity Number है। यह एक 15-ऊ्रॅ्र३ का यूनिक नंबर होता है। यह पूरी दुनिया की सभी प्रकार की सेल्यूलर डिवाइस के लिए तैयार किया जाता है। आईएमईआई नंबर के जरिए आपके स्मार्टफोन को खोजा जा सकता है, साथ ही दूसरे को प्रयोग करने से रोका भी जा सकता है।

Sunday, January 22, 2017

लेनोवो ने लॉन्च किया पहेली बार एकसाथ 4 कैमरा वाला स्मार्टफोन "Lenovo Phab 2 Pro"


- लेनोवो ने अपना नया स्मार्टफोन Lenovo Phab 2 Pro लांच कर दिया है. कंपनी ने इसे गूगल के साथ मिलकर उसके प्रोजेक्ट टैंगो के तहत बनाया है. इसमें सबसे खास बात इसमें दिए गए 4 रीयर कैमरे हैं. इस फोन की कीमत 29,990 रूपए रखी गई हैं. इसमें ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम लगाई गई है.

# गूगल टैंगो क्या है यहाँ जानें।

- स्मार्टफोन के बारे में जानने से पहले जानते हैं कि गूगल टैंगो क्या है. इस टेक्नॉलजी से यूजर्स स्मार्टफोन के डिस्प्ले पर रियल लाइफ ऑब्जेक्ट्स के साथ-साथ वर्चुअल चीज़ों को भी देख सकते हैं. सॉफ्टवेयर की मदद से वे चीजों को माप सकते हैं और यह भी देख सकते हैं कि वर्चुअल चीजें असल दुनिया में कैसी दिखेंगी।

- इस तकनीक के जरिए यूजर रूम में रखे किसी भी ऑब्जेक्ट का साइज जान सकते हैं जो इसके कैमरे की मदद से संभव होगा। इसके अलावा कुछ खास तरह के गेम खेलते हुए यूजर वर्चुअल वर्ल्ड फील कर सकेंगे। 

# Full Specification

# DISPLAY

Screen size (inches) 6.40
Touchscreen Yes
Resolution 1440x2560 pixels

-Ye he 2016 ke sabse Best Top 10 Smartphone

# HARDWARE

Processor 1.8GHz octa-core
Processor make Qualcomm Snapdragon 652
RAM 4GB
Internal storage 64GB
Expandable storage Yes
Expandable storage type microSD

# CAMERA

Rear camera 16-megapixel
Flash Yes
Front camera 8-megapixel

# SOFTWARE

Operating System Android 6.0

# CONNECTIVITY

Wi-Fi Yes
Number of SIMs 1
GSM/CDMA GSM
3G Yes
4G/ LTE Yes

Saturday, January 21, 2017

बस कुछ ही समय बाकि, अमेज़ॉन पर मिल रहा है इन स्मार्टफोनो पर भारी-भरख़म डिस्काउंट



- अमेजन इंडिया की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल फिर से शुरू हो चुकी है। इसबार ये सेल 17 से 20 अक्टूबर तक चलेगी। इसमें सबसे खास बात ये है कि यदि आप स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो अमेजन से काफी किफायती दरों पर ले सकते हैं। इसमें एक्सचेंज से लेकर कई तरह के ऑफर दिए जा रहे हैं जिसके तहत स्मार्टफोन लेना बहुत ही सस्ता पड़ रहा है। अमेजन इंडिया का एक्सचेंज ऑफर इन बड़े स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है।

#1. Apple iPhone 7

- अगर आप एप्पल आईफोन खरीदने की सोच रही है तो आपके लिए यह डील बेहतर साबित हो सकती है। एप्पल आईफोन (Apple iPhone 7) पर 5,621 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। डिस्काउंट के बाद फोन की कीमत 64,379 रुपए है।

#2. Coolpad Note 5

- चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी कूलपैड ने अपने स्मार्टफोन Coolpad Note 5 को पिछले साल अक्टूबर में 10,999 रुपए में लॉन्च किया गया था। इस फोन पर 8,500 रुपए का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल रहा है। कूलपैड नोट 5 में 5.5 इंच की फुल एचडी (1920×1080 पिक्सल) 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है।

-Data Cable Bina ese kare Mobile se Computer me Data Transfer

#3. Lenovo Phab 2

- जो लोग बड़ी स्क्रीन फोन खरीदने पर विचार कर रहे हैं लेनोवो का स्मार्टफोन Lenovo Phab 2 Pro उनके लिए बेहतर साबित हो सकता है। फोन 10,168 रुपए के एक्सचेंज डिस्काउंट पर मिल रहा है। दिसंबर 2016 में इस फोन को 11,999 रुपए के प्राइस पर लॉन्च किया गया था।

#4. OnePlus 3T

- चाइनीज कंपनी के नए फोन OnePlus 3T पर 10,035 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। यह डिस्काउंट एक्सचेंज ऑफर के तहत है। दिसंबर 2016 में लॉन्च हुए इस फोन की शुरुआती कीमत 29,999 रुपए है।

- ऐमेजॉन की ऐप से बुकिंग करने पर 15 फीसदी का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा लेकिन यह तभी संभव होगा यदि आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं. यदि आप ऐप के बजाय वेबसाइट से शॉपिंग करते हैं तो डिस्काउंट 10 फीसदी मिलेगा. ऑनलाइन शॉपिंग साइट पे सर्विस के साथ भी ऑफर दे रही है जिसके जरिए खरीददारी करने पर 15 फीसदी कैशबैक मिलेगा.

- इसके अलावा कैमरा, फोन, टीवी पर छूट का लाभ ग्राहक ले सकते हैं। ज्वैलरी समेत किचन के सामान पर भी छूट दी जा रही है। इसके तहत अमेजॉन ने एक लकी ड्रॉ भी निकालना है जिसमें जीतने वाले को रेनॉ की क्विड कार भी मिल सकती है।

Thursday, January 19, 2017

Xiaomi ने एकबार फिर लॉन्च किया धमाकेदार फ़ीचरो से लेस स्मार्टफोन "Redmi Note 4"


- शाओमी ने अपना नया स्मार्टफोन Redmi Note 4 भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे 3 वैरियंट्स में लॉन्च किया है. पहले वैरियंट में 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज है, दूसरे में 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज और तीसरे में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज है.

- भारत में निर्मित इस नए स्मार्टफोन को यहां पेश किए जाने के साथ ही वैश्विक बाजार में उतारा गया है। इसमें 13 एमपी का रियर और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा है। यह 4 जी समर्थित डुअल सिम स्मार्टफोन है जिसमें रियर में फिंगर प्रिंट सेंसर भी है।

- यह फोन खास फ्लिप्कार्ट पर 23 जनवरी दोपहर 12 बजे से उपलब्ध होगा।

# Full Specification

# GENERAL

RAM 4GB
Dimensions (mm) 151.00 x 76.00 x 8.30
Weight 175.00 g
Battery capacity 4100 mAh
Internal storage 64GB
Expandable storage up to (GB) 128
Removable battery No
Colours Gold, Grey, Matte Black

-Ye he 2016 ke Top Search kiye hue Top 5 Best Mobile

# DISPLAY

Screen size (inches) 5.50
Touchscreen Yes
Resolution 1080x1920 pixels
Pixels per inch (PPI) 401

# HARDWARE

Processor 2GHz octa-core
Processor make Qualcomm Snapdragon 625

# CAMERA

Rear camera 13-megapixel
Flash Yes
Front camera 5-megapixel

# SOFTWARE

Operating System Android 6.0
Skin MIUI 8

- SIM 1
SIM Type Micro-SIM
3G Yes
4G/ LTE Yes

- SIM 2
SIM Type Nano-SIM
3G Yes
4G/ LTE Yes

Wednesday, January 18, 2017

जियो के 999 ₹ वाले 4G फ़ोन की फ़ोटो हुई लीक, ऐसा हो सकता हे।


- टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जिओ ने अपना पहला 4जी फीचर फोन लॉन्च करने वाला है। इसकी कीमत 999 रुपये होगी। अब एक और खबर जियो के इस 4जी फोन के लीक होने की है। रिपोर्ट्स की मानें तो रिलायंस जियो के बेहद सस्ते 4फोन की तस्वीर लीक हो चुकी है।

# ये सब हो सकता है फ़ोन में खास 

- यह दिखने में आम फीचर फोन जैसा ही है। लेकिन इसमें 4 बटन जियो से संबंधित हैं। ये बटन MyJio,JioTV,JioCinema और JioMusic apps(फोटो में आप ये बटन देख सकते हैं)हैं। ऐसा ही दावा पुरानी रिपोर्ट में भी किया गया था। इन बटन के आधार पर कहा जा सकता है कि यह फोन खासतौर पर रिलायंस जियो के लिए बनाया गया है।

-जियो अब स्मार्टफोन बाजार में तहलका मचाने आ रहा है, लांच करेगा सिर्फ 999 ₹ का  स्मार्टफोन

- इसमें रियर और फ्रंट-फेसिंग कैमरे के साथ जिओ चैट, लाइव टीवी और विडियो ऑन डिमांड जैसे एप्स प्री-इंस्टॉल्ड हो सकते हैं। साथ ही जिओ मनी वॉलेट भी इन फीचर फोन्स में इंस्टॉल्ड हो सकते हैं। इसके अलावा इनमें दो सिम सपोर्ट और बड़ी बैटरी जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।

- जियो फीचर फोन एक 2.0 से 2.4 इंच के बीच में नॉन-टच डिसप्ले के साथ हो सकता है। मोबाइल / बंद शॉर्टकट पर एक समर्पित त्वरित साथ एक एलईडी रोशनी के साथ आता है। Internal की बात करे तो, फोन कथित तौर Spreadtrum चिपसेट से लैस किया जाएगा। हालांकि, जियो भी क्वालकॉम और मीडियाटेक के साथ सहयोग कर सकता है।

- हम यहाँ पर विशेष रूप से कहना चाहते हे कि यह तस्वीर हमें एक टिप्सटर द्वारा भेजी गई है। कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। ऐसे में हम आपको इस पर पूरी तरह से भरोसा नहीं करने का सुझाव देंगे।

Monday, January 16, 2017

आपने भी रखे हे ऐसे कमजोर पासवर्ड, तो तुरंत हटाये नहीं तो आपको हो सकता है बड़ा नुकसान


- ऑनलाइन तथा डिजिटल जानकारियों को सुरक्षित रखने के लिए पासवर्ड सबसे जरूरी होता है। इसलिए पासवर्ड का मजबूत होना भी आवश्यक है, वरना हैकर्स की सेंध लगते देर नहीं लगती है।

- हाल ही में जारी एक रिपोर्ट में पिछले वर्ष यानी 2015 के सबसे खराब पासवर्ड्स के बारे में बताया गया है। आपको जानकर हैरत होगी कि लगातार जागरूक करने के बाद भी दुनिया में अधिकांश लोग अपने पासवर्ड बनाने समय गंभीर नहीं रहते हैं।

- आसान पासवर्ड याद रखने में तो सुविधा होती है, मगर हैकर्स का काम भी आसान हो जाता है। स्प्लैशडेटा की सूची के मुताबिक, “12345678” तीसरा सबसे खराब पासवर्ड है। पिछले साल यह चौथे स्थान पर था। चौथे और पांचवें पायदान पर क्रमशः “qwerty” और “12345” हैं। “123456789” ने एक बार फिर छठा स्थान हासिल किया है।

- स्प्लैशडेटा की सूची में शामिल होने वाले खराब पासवर्ड में “football”, “baseball”, “welcome”, “dragon”, "master", "monkey" और "passw0rd'' भी हैं। “starwars” भी 2015 के सबसे खराब पासवर्ड की सूची में जगह बनाने में कामयाब रहा है।

# ये हैं सबसे खराब पासवर्ड्स

- अगर आपके एकाउंट का भी पासवर्ड इनमें से एक है, तो इसे जल्द बदल लें. अपने पासवर्ड में स्पेशल कैरेक्टर, अंक और अपर, लोअर केस जरूर शामिल करें.

-आपके फोन खराब होने के ये रहे 5 बड़े कारण, आप ध्यान रखे

- password
- 12345678
- qwerty
- 12345
- 123456789
- football
- 1234
- 1234567
- baseball
- welcome
- 1234567890
- abc123
- 111111
- dragon
- master
- monkey
- letmein
- login
- solo
- starwars

Sunday, January 15, 2017

यूट्यूब ने पेश किया अब तक का शानदार फीचर "सुपरचैट"


- यूट्यूब ने एक नया फीचर पेश किया है जो कि लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान कंटेंट में उपयोगकर्ता की मदद करेगा। यूट्यूब द्वारा पेश किया गया नया फीचर सुपर चैट लाइव स्ट्री​मर्स और दर्शकों के लिए पेश​ किया गया है। गूगल के अनुसार यह नया फीचर यूट्यूब स्टार और उनके प्रशंसकों के बीच एक माध्यम का कार्य करेगा।

- इस फीचर की मदद से जब यूजर यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम को ओपेन करेंगे तो उन्हें कमेंट सेक्शन या चैट विंडो में मनी साइन का आॅप्शन प्राप्त होगा। जिस पर क्लिक कर दर्शक यूट्यूबर को पैसे भेज सकते हैं। 

-YouTube ke ye he Top 10 Shortcut

- यूट्यूब इस ‘सुपर चैट’ के लिए शुल्क भी वसूलेगा। यूट्यूब के लाइव वीडियो पर चैट का फीचर पहले से मौजूद है। यह फीचर अभी टेस्ट किया जा रहा है। टेक जगत के मुताबिक सुपर चैट का प्रयोग करने के लिए कमेंट बॉक्स के पास अमेरिकी करेंसी डॉलर का निशान दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें। 

- इसके बाद आपको अपना शुल्क भरना होगा। इस शुल्क के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है मगर एक फोटो के मुताबिक इस फीचर में पांच डॉलर दिखाए जाए रहे हैं। हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि अगर दो या दो से अधिक लोग एक ही वीडियो पर ‘सुपर चैट’ का प्रयोग करके कमेंट करते हैं तो उनमें से किसका सुपर चैट सबसे उपर दिखाई देगा।

- सुपर चैट कुछ उपयोगकर्ताओं के लिए आज बीटा में शुरू किया गया है और इस महीने के अंत तक अधिक उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध हो जाएगा। क्या आपको लगता है सख्त माता पिता का नियंत्रण वांछनीय हैं, तो आप एक बार उपकरण सामान्य आधार पर बाहर लुढ़का हुआ है यूट्यूब पर अपने फीडबैक प्रस्तुत कर सकते हैं।

Saturday, January 14, 2017

जियो अब स्मार्टफोन बाजार में तहलका मचाने आ रहा है, लांच करेगा सिर्फ 999 ₹ का स्मार्टफोन


- रिलायंस जियो पिछले 4 महीने से लगातार 4जी फ्री कॉल और इंटरनेट देकर टेलीकॉम सेक्टर में जबरदस्त धमाल मचाया हुआ है। हर कोई जियो सिम खरीदने के लिए घंटों लंबी लाइनों में भी लगे थे। अब जियो एक और धमाका करने को तैयार है, एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट के मुताबिक रिलायंस कपंनी 999 से 1500 रूपये तक 4 स्मार्टफोन लाने की तैयारी में हे। इस स्मार्टफोन में LTE या VoLTE फीचर भी होंगे, साथ ही फोन के साथ आकर्षक टैरिफ प्लान भी ला सकता है।

- आपको बता दें कि सबसे सस्ते लाइफ ब्रांड के फोन की कीमत 2,990 रुपए है। अब 999 रुपए के सस्ते स्मार्टफोन को लॉन्च कर कंपनी एक बार फिर भारतीय मार्किट में तहलका मचाने की तैयारी में है।

-Aadhar Card se li he Jio ki seem to yah khabar jarur padhe

- बिजनेस अखबार इकॉनमिक टाइम्स के मुताबिक, साइबर मीडिया के प्रिंसिपल एनालिस्ट फैजल कावूसा ने कहा कि अगर VoLTE लैस फीचर फोन बाजार में आते हैं तो लोगों को स्मार्टफोन खरीदने की जरूरत नहीं होगी, तब ग्राहक फीचर फोन से VoLTE फीचर फोन में अपग्रेड होने लगेंगे। उन्होंने बताया कि इस तरह के फोन आने से 2017 में स्मार्टफोन बाजार को तगड़ा झटका लगेगा।

- 2017 की पहली तिमाही में स्मार्टफोन के बाजार में 40 प्रतिशत की गिरावट आ सकती है। अभी इस बाजार पर भी नोटबंदी का असर नजर आएगा। तीन महीने के बाद हो सकता है बाजार थोड़ा उभर जाए। इंटरनेशनल डाटा कॉरपोरेशन और काउंटरप्वाइंट का अनुमान है कि घरेलू बाजार में 2017 के बाद बढ़त हो सकती है। 2015 की तुलना में 2016 के अंदर बाजार में 8 प्रतिशत की ग्रोथ हुई। वहीं काउंटरप्वाइंट को उम्मीद है कि 2017 में 23 प्रतिशत तक ग्रोथ हो सकती है।

- अब तक रिलायंस जियो ने 50 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर जोड़ लिए हैं। हालाँकि कंपनी इससे संतुष्ट नहीं है, कंपनी को चाहिए 100 मिलियन सब्सक्राइबर। अब सस्ते 4जी स्मार्टफोन पेश कर कंपनी अपने इस टारगेट को पूरा करने के लिए आगे बढ़ रही है।

Thursday, January 12, 2017

नोकिया का पहेला एंड्राइड फ़ोन इस तारीख को होगा लांच, स्पेसिफिकेशन होंगे इस तरह


- नोकिया ने अपना पहला एंडरॉयड स्मार्टफोन नोकिया 6 एचएमडी ग्लोबल 26 फरवरी को लांच कर सकती है। फरवरी में होने वाले इवेंट मोबाईल वर्ल्ड कांग्रेस में एचएमडी द्वारा इन डिवाइस को पेश किया जा सकता है। एचएमडी द्वारा पहले ही पुष्टी की जा चुकी है कि वह इस साल होने वाले मोबाईल वर्ल्ड कांग्रेस में हिस्सा लेगी। माना जा रहा है कि कंपनी की ओर से इस इवेंट में पांच नए स्मार्टफोन को पेश किया जा सकता है।

- कंपनी ने एक फेसबुक पोस्ट में इस ख़बर की पुष्टि की । पोस्ट में लिखा हे की ''तैयार हो जाइये!नोकिया 6 चीन आ रहा है! इस बारे में और ज्यादा घोषणा 26 फरवरी को की जाएगी...तारीख सेव कर लीजिए! ''

-Gionee laya ye Sandaar Phone, 7000mAh Battery or kya he khas padhe 


- अपना हैंडसेट कारोबार 5.4 अरब यूरो में माइक्रोसॉफ्ट को बेचने के बाद भी नोकिया ब्रांड की मालिक थी, लेकिन माइक्रोसॉफ्ट के साथ समझौते के तहत वह 2015 तक किसी अन्य को इस ब्रांड का फोन बनाने का लाइसेंस जारी नहीं कर सकती थी। एचएमडी ने नोकिया ब्रांड और डिजायन अधिकार के इस्तेमाल को लेकर नोकिया और माइक्रोसॉफ्ट दोनों के साथ समझौता किया है।

# इस तरह से हो सकते हे नोकिया 6 के स्पेसिफिकेशन

- नोकिया 6 में 5.5 इंच की फुल एचडी रेज्यूलूशन वाली स्क्रीन दी गई है जिसमें 2.5डी गोरिल्ला ग्लास लगा हुआ है साथ में एक पोलराइज़ लेयर भी लगी हुई है जिसस सूरज की रोशनी में भी स्क्रीन में आराम से देखा जा सकता है। फोन में लेटेस्ट जनरेशन वाला क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर लगा हुआ है साथ में एक्स6 एलटीई मॉडम जो न सिर्फ फोन की बैटरी बचाता है बल्कि फास्ट ग्राफिकल परफार्मेंस भी देता है।

- कीमत की बात करें तो इसे 16,749 रुपए की प्राइस रेंज में उतारा गया है. चाइना में भी इसकी खरीदारी अभी ऑनलाइन ही की जी सकेगी. बाकी जगहों पर इसे पेश करने के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है.

Wednesday, January 11, 2017

'रेल कनेक्ट' ऐप से रेल की टिकट बुक कराना हुआ ओर भी आसान, यहा जाने इसके फायदें


- रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने मंगलवार को नया यात्री मोबाइल ऐप 'आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट' लॉन्च किया. इस ऐप का मकसद डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देना और रेल टिकट पाने को आसाना बनाना है. इसकी मदद से यात्री जल्दी और आसानी से टिकट बुक करवा सकेंगे.

- रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने संवाददाताओं से कहा, ''मौज़ूदा ई-टिकटिंग सिस्टम से हर रोज 10 लाख से ज्यादा यात्री (कुल आरक्षित टिकट का 58 प्रतिशित) हर रोज यात्रा करते हैं। और यूज़र की ज्यादा सुविधा के इरादे से टिकट बुक करने के लिए एक नया एंड्रॉयड मोबाइल ऐप्लिकेशन आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट बनाया गया है।''

- डाउनलोड करने के लिए यहा क्लिक करे

- इस ऐप की मदद से आपको अपने सफर से संबंधित सारी जानकारी मिलेगी। टिकट की बुकिंग और इसे कैंसल करना पहले से ज्यादा आसान होगा। इसके साथ ही आप पुराने रिजर्वेशन की भी जानकारी ले सकते हैं। खास बात यह है कि इसमें पुरानी जानकारी सेव हो जाएगी, जिससे आपको बार-बार अपनी डीटेल्स नहीं भरनी पड़ेगी।

- नया ऐप पूरी तरीके से वेबसाइट के अनुकूल है. इसका सीधा सा मतलब यह है की मोबाइल के जरिए उपभोक्ता ऐप का इस्तेमाल करके चुटकियों में तमाम सुविधाओं का पलक झपकते फायदा उठा सकता है. इस ऐप के जरिए जहां एक तरफ टिकट बुक कराई जा सकती है, तो वहीं दूसरी तरफ इससे टिकट कैंसिल भी कराई जा सकती है. उपभोक्ता अपने टिकट का स्टेटस इस ऐप के जरिए जान सकता है.

- नया ऐप पहले से ज्यादा सुरक्षित है और इसमें पिन आधारित लॉग इन प्रणाली है, जिसमें बार-बार यूजरनेम और पासवर्ड डालने की जरूरत नहीं होती.

लेनोवो ने लॉन्च किया P2 स्मार्टफोन, सिर्फ 15 मिनट में चार्ज होगी 5100 mAh की बैटरी


- लेनोवो पी2 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। इस फोन की कीमत 16,999 रुपए रखी गई है। यह फोन फ्लिप्कार्ट पर एक्सक्लूसिव है। लेनोवो के इस फोन का 3जीबी रैम वैरिएंट 16,999 रुपए जबकि 4जीबी रैम वैरिएंट 17,999 रुपए में पेश किया गया है। फोन में 5100mAh की शानदार बैटरी दी गई है।

- लेनोवो पी2 स्मार्टफोन के साथ लॉन्च डे ऑफर भी दे रही है। इसके तहत पुराने स्मार्टफोन से एक्सचेंज करने पर 2,000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगेी और एसबीआई क्रेडिट कार्ड धारकों को 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा।

- इस स्मार्टफोन में 2.0 गीगाहार्ट्ज का 64 बीट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टाकोर प्रोसेसर लगा है और डिस्प्ले का साइज 5.5 इंच है, जो फुल एचडी सुपर एएमओएलईडी है. इसमें रैपिड चार्जर की सहायता से 10 घंटे की चार्जिंग 15 मिनट में की जा सकती है.

# Full Specification

- GENERAL

Release date September 2016
Form factor Touchscreen
Dimensions (mm) 153.00 x 76.00 x 8.20
Weight (g) 177.00
Battery capacity (mAh) 5100
Removable battery No
Colours Champagne Gold, Graphite Grey

- DISPLAY

Screen size (inches) 5.50
Touchscreen Yes
Resolution 1080x1920 pixels
Pixels per inch (PPI) 401

- HARDWARE

Processor 2GHz octa-core
Processor make Qualcomm Snapdragon 625

-4G Mobiles lena he to, ye he behad saste 4G Mobiles

RAM 3GB
Internal storage 32GB
Expandable storage Yes
Expandable storage type microSD
Expandable storage up to (GB) 128

- CAMERA

Rear camera 13-megapixel
Flash Yes
Front camera 5-megapixel

- SOFTWARE

Operating System Android 6.0

- CONNECTIVITY

Wi-Fi Yes
Wi-Fi standards supported 802.11 a/b/g/n/ac
GPS Yes
Bluetooth Yes, v 4.10
NFC Yes
Infrared No
USB OTG Yes
Headphones 3.5mm
FM Yes

- SIM

SIM 1
SIM Type Micro-SIM
GSM/CDMA GSM
3G Yes
4G/ LTE Yes
Supports 4G in India (Band 40) Yes
SIM 2
SIM Type Regular
GSM/CDMA GSM
3G Yes
4G/ LTE No
Supports 4G in India (Band 40) Yes

Tuesday, January 10, 2017

गूगल ने आपके फ़ोन की मेमोरी बचाने के लिए किया ये बड़ा ऐलान


- आपके स्मार्टफोम में कई ऐप होंगे और जाहिर है ऐप होंगे तो मेमोरी की खपत होगी ही. ऐप होंगे तो उनके अपडेट्स भी होंगे और आपको जान कर हैरानी होगी नए अपडेट्स के साथ ही वो ऐप ज्यादा मेमोरी लेने लगते हैं.

- क्योंकि आम यूजर हर बार कैशे और मेमोरी क्लियर नहीं करता. कई ऐप्स के अपडेट ज्यादा बड़े होते हैं जिन्हें डाउनलोड करने में टाइम और डेटा भी लगता है और साथ ही मोबाइल का स्पेस भी खाता है.



Aapke Phone kharab hone ke ye rahe 5 bade Karan, aap ese rakhe dhayan

- अब आपकी यह समस्या कुछ हद तक कम हो सकती है, क्योंकि गूगल ने ऐलान किया है कि वो अपनी नई तकनीक के जरिए एंड्रॉयड स्मार्टफोन में दिए जाने वाले ऐप के अपडेट्स के साइज को कम कर देगा. यह साइज मौजूदा अपडेट से काफी कम होगा.


- इसके लिए कंपनी फाइल बाइ फाइल पैचिंग

टेक्नीक यूज करेगी. इसके तहत ऐप के अपडेट्स उसके असली साइज से लगभग 65 फीसदी तक कम हो जाएंगे. गूगल के मुताबिक कई बार साइज घटकर 90 फीसदी तक कम सकती है.

- लेकिन ऐसा नहीं है कि यह अब सभी स्मार्टफोन के लिए शुरू होगा. क्योंकि पुराने स्मार्टफोन इस नई तकनीक के लिए योग्य नहीं है. 2015 के बाद बने हुए स्मार्टफोन में ऐसा संभव होगा. यानी नए स्मार्टफोन यूजर्स को जल्द ही अब हल्के अपडेट्स मिलेंगे ताकि स्मार्टफोन की मेमोरी कुछ हद तक बचाई जा सके.

source

Sunday, January 8, 2017

स्मार्टफोन की बैटरी चार्जर बिना, कही भी चार्ज करे ये स्टीकर से


- सोशल मीडिया होने के चलते हर किसी को अपना फोन हर समय यूज करने की आदत होती है। बैटरी खत्म होने पर यूजर्स को टेंशन हो जाती है। अब कैसे चार्ज करे। कई बार चार्जिंग पॉइंट नहीं होता या कई बार काम करते समय चार्जिंग पॉइंट दूर होता है। इन परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए एक नई टेक्नॉलजी आ चुकी है।

- इस वायरलेस चार्जर को फ्रांस के स्टार्ट-अप ने विकसित किया है। इसका नाम एनर्जीस्क्वेयर है। कंपनी ने इसे लास वेगस में सीईएस व्यापार शो के दौरान भी दिखाया था। एनर्जीस्क्वेयर में एक चार्जिग पैड और एक स्टीकर है, जिसे एक गैजेट के पीछे लगाया जाता है। 

Sote Samay Charge per lagate ho phone, to ye jaruri bate jan lijiye aap

- स्टीकर माइक्रो-यूएसबी, यूएसबी-सी या लाइटिंनिंग के साथ दो इलेक्ट्रोड को सपोर्ट है, जिससे गैजेट चार्जिग पोर्ट से जुड़ा होता है। एक बार गैजेट के पैड पर रखे जाने के बाद चार्जिग शुरू हो जाती है।

- एक बार उपकरण के पैड पर रखे जाने के बाद चार्जिंग शुरू हो जाती है। लेकिन इस दौरान स्टीकर उपकरण के सामान्य चार्जिंग पोर्ट को अवरुद्ध कर देता है। यदि कोई उपकरण को सामान्य तरीके से चार्ज करना चाहे तो उसको स्टीकर को हटाने की जरूरत पड़ेगी।

- स्टीकर की एक रुकावट यह है कि यह उपकरण की चार्जिग पोर्ट को रोक देता हैं और यदि आप उपकरण को सामान्य तरीके से चार्ज करना चाहते हैं तो स्टीकर को हटाने की जरूरत होती है। कंपनी ने इस दोष को स्वीकार किया है और वादा किया कि एडवांस्ड एडिशन में इसके पीछे तरफ एक पोर्ट शामिल होगा।

- एनर्जीस्क्वेयर की कीमत 89 $ यानि लगभग 6000 ₹ हे। इसमें एक चार्जिंग पैड और पांच स्टीकर शामिल है।

Saturday, January 7, 2017

स्नैपडील का 'वेलकम 2017' सेल शुरू, इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा हे भारी डिस्काउंट


- स्नैपडील मौके-बमौके ग्राहकों को लुभाने के लिए छूट की पेशकश करती रहती हैं। ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील ने शनिवार को दो दिवसीय सेल 'वेलकम 2017' की घोषणा की है। यह सेल 8 और 9 जनवरी को आयोजित की जाएगी।

- सेल में कपड़ों, मोबाइल फोन्स, घरेलू उपकरणों और अन्य इलैक्ट्रॉनिक उत्पादों पर 70 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी. इसके अलावा एसबीआई क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 15 फीसदी कैशबैक दिया जाएगा.

- स्नैपडील ने अपने बयान में कहा- “कैश ऑन डिलिवरी की जगह कार्ड से पेमेंट करने वाले ग्राहकों स्नैपडील गोल्ड सर्विस में अपग्रेड किया जाएगा, जिसमें यूजर्स को शून्य शिपिंग चार्ज, फ्री एक्सप्रेस डिलिवरी, 14 दिन की अतिरिक्त रिटर्न पॉलीसी जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। उपभोक्ता एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर 15 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा सभी प्रमुख क्रेडिट कार्ड्स पर ‘नो कॉस्ट ईएमआई’ का विकल्प भी उपलब्ध है।”


Smartphone in vajaho se hota he blast, aap ese rakhe dhyan

# वेलकम 2017 ऑफर में यह स्मार्टफोन पर मिल रही है भारी छूट

1. रेडमी नोट 3: 11,999 रुपए में
2. सैमसंग जे2 प्रो (16 जीबी): 9,490 रुपए में
3. आईफोन 5एस (16 जीबी): 17,499 रुपए में
4. आईफोन 6एस (32 जीबी): 43,999 रुपए में
5. आईफोन 7 (32 जीबी): 52,999 रुपए में
6. लेईको ले2 (32GB): 11,999 रुपए में
7. माइक्रोमैक्स स्पार्क 3: 3,899 रुपए में
8. मोटो जी टर्बो: 9,299 रुपए में
9. आईफोन 7 (32GB): 52,999 रुपए में
10. ओप्पो F1S (64GB): 18,990 रुपए में

स्मार्टफोन को दिन में सिर्फ 30 मिनट बंद रखने से, आपको मिल सकते हे ये बड़े फायदे


- आजकल प्रत्येक यूजर को अपने स्मार्टफोन से चिपके रहने की आदत हो गई है। स्मार्टफोन मेंटेनेंस से लेकर यूजर की हेल्थ तक पर बहुत ख़राब असर डालता है।

- ये कहना है मोबाइल के लिए सिक्योर फाइल शेयरिंग का काम करने वाली Accellion कंपनी के CEO योर्गन एडहोल्म का. तो चलिए आपको बतायें इस जरा सी देर के लिए अपना स्मार्टफोन ऑफ करके आप को मिल सकते हैं कौन से फायदे.

# स्मार्टफोन को दिन में 1800 सेकंड बंद रखने से, आपको हो सकते हे ये बड़े फायदे

#1. स्मार्टफोन को बंद करने या उसें हाइबर्नेट मोड पर रखने से बैटरी लाइफ पर असर पड़ता है। ऐसा करने पर सभी बैग्राउंड एप्स एकबार के लिए बंद हो जाते हैं। इस वजह से उसकी बैटरी बचती है।


- Ye App He Aapke Mobile me to turant delete kare

#2. एक रिसर्च की मानें तो 61 फीसदी लोग बिना नोटिफिकेशन देखे नहीं रह सकते, अगर आप भी उन्हीं में से हैं तो आपके लिए फोन को स्विच ऑफ करना बेहद अहम है। इससे किसी भी काम को करने के लिए कॉन्सन्ट्रेशन पावर बढ़ती है।

#3. यदि आप फोन बंद नहीं करना चाहते तो उसें एक निश्चित समय पर रीबूट कर लें। ऐसा करने पर उसके बैकग्राउंड में चलने वाले एप्स बंद हो जाएंगे और सभी अपडेटेड फीचर्स सही तरह से काम करने लगेंगे।

#4. मोबाइल फोन यदि ओवरहीटिंग की समस्या से जूझ रहा है तो इसके कई कारण हो सकते हैं। ऐसे में हैंडसेट के ज्यादा गर्म होने पर उसें कुछ देर के लिए बंद करना एक अच्छा उपाय है।

#5. स्मार्टफोन का लगातार इस्तेमाल करना आपके दिमाग पर असर डाल सकता है। हमारा ब्रेन कभी मल्टीटास्क काम नहीं करता बल्कि वो कई कामों के बीच स्विच करता है। ऐसे में अगर आप कुछ देर के लिए अपना स्मार्टफोन बंद रखेंगे तो आपके ब्रेन को भी रिलेक्स मिलेगा।

#6. हमारा ब्रेन कभी मल्टीटास्क काम नहीं करता बल्कि वो कई कामों के बीच स्विच करता है. ऐसे में अगर आप कुछ देर के लिए अपना स्मार्टफोन बंद रखेंगे तो आपके ब्रेन को भी रिलेक्स मिलेगा और वो ज्यादा बेहतर तरीके से काम कर सकेगा.