Pages

Monday, February 13, 2017

जियो ने किया नया बदलाव 9,8,7 की सिरीज़ की बजाय 6 सिरीज़ से होगा आपका नंबर शुरू

- आपने अब तक 9, 8 और 7-सीरीज से शुरू होने वाले मोबाइल नंबर देखे और इस्तेमाल किए होंगे, लेकिन जल्द ही 6-सीरीज वाले मोबाइल नंबर आने वाले हैं। खबर है कि मुकेश अंबानी की टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने 6-सीरीज वाले मोबाइल नंबर्स एलॉट करने की परमिशन ले ली है।

- रिपोर्ट के मुताबिक, इस नए प्रयोग के बाद कंपनी वह यूजर्स जो जियो फैमिली से जुड़ना चाहता है उन्हें 6-सीरीज मोबाइल नंबर उपलब्ध कराएगा। टेलीकॉम इंडस्ट्री की नोटीफिकेशन के मुताबिक रिलायंस जियो को अलग अलग राज्य के लिए अलग अलग कोड दिये जायगे।

- राजस्थान के लिए 60010-60019 MSC कोड, 
- आसाम के लिए 60020-60029 MSC कोड,
- तमिलनाडु टेलीकॉम जोन्स के लिए 60030-60039 MSC कोड  उपलब्ध कराया गया है।
-जियो कि सभी फ्री सर्विस 31 मार्च के बाद भी चल सकती हे

- रिलायंस जियो के अभी तक 50 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स हो जुड़ चुके हैं और कंपनी का लक्ष्य आने वाले दिनों में 100 मिलियन से भी ज्यादा यूजर्स को जोड़ने का है. भारत के टेलीकॉम इंडस्ट्री में 21.02 मिलियन सब्सक्राइबर ग्रोथ के साथ सबसे ज्यादा यूजर्स जियो के लॉन्च के साथ जुड़ गए थे. नया 6-सीरीज मोबाइल नंबर इस तेजी से बढ़ते सब्क्राइबर बेस को अलग रखने के लिए लाया गया है, अभी मौजूदा मोबाइल नंबर 7 और 8 से चालु होती हैं और 9 जल्द ही समाप्त होने की कगार पर है।

- ओर हाल ही में खबर के अनुसार जियो तेजी से अपनी कंपनी को विस्तार देने की कोशिश में है। जिस के अनुसार जियो की नए DTH सेवा की खबर मिली है। जो जल्द ही मार्केट में दस्तक दे सकता है।

No comments:

Post a Comment