Pages

Thursday, December 29, 2016

Asus ने लॉन्च किया शानदार फीचर्स ओर कम किंमत वाला स्मार्टफोन


- आसुस ने अपने नवीनतम 4जी स्मार्टफोन जेनफोन गो 4.5 एलटीई को भारत में 6,999 रुपये में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन की बिक्री 27 जनवरी से शुरू होगी और ग्राहक इस महीने के अंत से इस फोन को रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं।

- यह असूस ज़ेनफोन गो (ज़ेडबी452केजी) का अपग्रेडेड वेरिएंट है। स्मार्टफोन के साथ कंपनी ऑफर के तौर पर 2 साल के लिए 100 जीबी गूगल ड्राइव स्टोरेज मुफ्त में देगी।

- एंड्रॉयड मार्शमैलो ओएस पर करता है काम आसुस इंडिया के साउथ एशिया एंड कंट्री मैनेजर पीटर चांग ने एक बयान में कहा कि हम इस बात से आश्वस्त हैं कि Asus ZenFone Go 4.5 LTE स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं को बेहतरीन अनुभव प्रदान करने में सक्षम होगा। फोन में एंड्रॉयड मार्शमैलो 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम, जेन यूजर इंटरफेस, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 क्वाड कोर प्रोसेसर तथा एक जीबी रैम लगा है।




Specification

Display 4.50-inch
Processor 1GHz quad-core
Front Camera 2-megapixel
Resolution 480x854 pixels
RAM 1GB
OS Android 6.0
Storage 8GB
Rear Camera 8-megapixel
Battery Capacity 2070mAh

No comments:

Post a Comment