Pages

Wednesday, December 21, 2016

इन स्मार्टफोनो से भारत बना दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार


-साल 2016 देश के स्मार्टफोन बाजार के लिए बेहद प्रतिस्पर्धात्मक रहा। देश में करीब 25 करोड़़ स्मार्टफोन उपयोगकर्ता हैं, जिसके इस साल के अंत तक 28 करोड़ तक पहुंच जाने की उम्मीद है। उपयोगकर्ताओं के हिसाब से भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार बन गया है और आगे कई और रिकॉर्ड तोडऩे के करीब है।

-लॉन्च हुए एक से बढ़कर एक स्मार्टफोनइस साल की शुरुआत में कई नए स्मार्टफोन लॉन्च हुए, जिनमें दक्षिण कोरियाई कंपनी एलजी ने जी5 तथा टीसीएल ने टीसीएल 560 मॉडल लॉन्च किया, जो अनोखे यूनिक-आई-वेरिफिकेशन फीचर से लैस थे, लेकिन बाजार में फिर इनका नाम सुनने को भी नहीं मिला। इसके बाद दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने मार्च में अपना महत्वाकांक्षी स्मार्टफोन गैलेक्सी एस7 तथा कव्र्ड स्क्रीन वाला गैलेक्सी एस7 एज लॉन्च किया, जिसकी कीमत क्रमश: 48,900 रुपये तथा 56,900 रुपये रखी गई। ये दोनों स्मार्टफोन डिजाइन, इमेजिंग, सॉफ्टवेयर तथा कनेक्टिविटी के मामले में पूरी तरह अनोखे थे। 

-कंपनी ने अपना पहला ड्यूअल पिक्सल कैमरा युक्त गैलेक्सी एस7 तथा गैलेक्सी एस7 एज लॉन्च किया। मार्च महीने में एप्पल ने एक सस्ता तथा साइज में अपेक्षाकृत छोटा स्मार्टफोन आईफोन एसई लॉन्च किया। अब तक का सबसे सस्ता यह स्मार्टफोन 16 जीबी तथा 64 जीबी इंटरनल मेमरी के साथ पेश किया गया। ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एचटीसी ने मई महीने में अपना महत्वाकांक्षी स्मार्टफोन एचटीसी 10 लॉन्च किया, जिसे सैमसंग गैलेक्सी एस7/एस7 एज तथा आईफोन6एस/6एस प्लस के मुकाबले बाजार में उतारा गया, जो मल्टिटास्किंग की कई विशेषताओं से युक्त था। इस दौरान एलजी ने अवधारणा को वास्तविक बनाते हुए जी5 स्मार्टफोन लॉन्च किया, जिसमें दो प्राइमरी कैमरा लगे थे और दोनों ही एक दूसरे से स्वतंत्र रूप से काम करने वाले थे।

-चीनी कंपनियों ने उतार नए हैंडसेट चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वन प्लस ने अपना महत्वाकांक्षी वन प्लस3 स्मार्टफोन लॉन्च किया, जिसमें 6 जीबी रैम था और इसकी बैट्री मात्र 30 मिनट में 60 फीसदी तक चार्ज हो सकने की क्षमता से युक्त थी। जून में टीसीएल ने बाजी पलटने वाला स्मार्टफोन टीसीएल 60 लॉन्च किया, जो आयरिश आधारित आई वेरिफाई अनलॉक विशेषता के साथ लॉन्च हुआ

-मार्च में एप्पल ने एक सस्ता फोन आईफोन एसई लॉन्च किया था। यह फोन दो वेरिएंट यानि 16 जीबी मेमोरी और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी से लैस था। इसके बाद सितंबर में कंपनी ने एप्पल वाच सीरीज 2, आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस लॉन्च किए थे। यह फोन आईओएस 10 पर काम करता है।

-इसके साथ ही चीन की अन्य कंपनियों जैसे शाओमी, वीवो, ओप्पो ने भी बाजार में लगातार अपने बेहतरीन स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। अगर भारतीय कंपनियों की बात की जाए, तो माइक्रोमैक्स और कार्बन ने भी 10000 रुपये की कीमत वाले कई स्मार्टफोन लॉन्च किए। इस साल सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं, बल्कि वर्चुअल रियलिटी, इंप्रूव्ड ऑप्टिक्स, पावरफुल प्रॉसेसर और लंबा बैट्री बैकअप जैसे इंप्रूव्ड फीचर भी पेश किए गए। यही नहीं, इस साल माइक्रोमैक्स, वीवो इंडिया, हुआवे और एलजी ने मेक इन इंडिया को अपनाने की घोषणा की।

No comments:

Post a Comment