Pages

Thursday, December 22, 2016

स्नैपडील देगा आपके घर आकर आपको केश



-स्नैपडील ने गुरुवार को Cash@Home नाम से एक नया फ़ीचर लॉन्च कर दिया। इस फ़ीचर के जरिए लोग 2,000 रुपये तक की डिलिवर के लिए ऑर्डर कर सकते हैं। यह फ़ीचर बहुत आसानी से काम करता है। इसके लिए यूज़र को स्नैपडील ऐप इंस्टॉल करना होगा और फिर अपने एरिया में कैश उपलब्ध होने की जानकारी के लिए लोकेशन डेटा की जांच करनी होगी। 

-स्नैपडील के मुताबिक, अगर कैश उपलब्ध होता है तो यूज़र को एक पुश नोटिफिकेशन और एक एसएमएस नोटिफिकेशन मिलेगा। और फिर यूज़र ऑर्डर पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा।

-नोटबंदी के बाद से ही एटीएम और बैंकों में कैश के लिए लंबी लाइने लगी हुई हैं। कुछ लोगों को कैश मिलता है तो कुछ घंटों लाइन में लगने के बाद भी खाली हाथ वापस लौट जाते हैं। लेकिन अब स्नैपडील आपकी ये मुश्किल आसान करने जा रहा है। अब आप दूसरे सामानों की तरह स्नैपडील से कैश भी मंगवा सकेंगे।

-दरअसल स्नैपडील को ऑर्डर पर सामान मंगवाने के बाद जो पैसा Cash on Delivery पर मिलता है अब कंपनी वही कैश लोगों को देगी। हालांकि इसके लिए भी एक शर्त है। अगर आप स्नैपडील से पैसा मंगवाते हैं तो ज़्यादा से ज़्यादा एक बार में दो हज़ार कैश ही मंगवाया जा सकता है।

-सबसे अच्छी बात यह है कि कैश ऑर्डर करते वक्त आपको किसी सामान मंगवाने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा। स्नैपडील के को-फाउंडर रोहित बंसल ने कहा, 'चूंकि देश तेजी से डिजिटलाइजेशन की ओर बढ़ रहा है, इसलिए हमने समयानुसार कई पहल शुरू की है। हमने इस बदलाव को आसान बनाने के लिए वॉलिट और कार्ड ऑन डिलिवरी से लेकर फ्रीचार्ज पार्टनरशिप तक कदम बढ़ाया है।'

-हालांकि यूजर्स से इसके लिए 1 रुपये एक्स्ट्रा लिए
जाएंगे जिसे आप फ्रीचार्ज या डेबिट कार्ड के जरिए कैश बुक करते समय दे सकते है. कैश डिलिवर करते वक्त कस्टमर्स को कार्ड स्वाइप मशीन (POS) में अपना कार्ड स्वाइप कना होगा जो आप तक स्नैपडील के कूरियर पार्टनर लेकर आएंगे. ट्रांजैक्शन सफल होने पर कूरियर की तरफ से आया शख्स आपको 2000 रुपये तक देगा, क्योंकि इसकी लिमिट 2000 रुपये ही है.

-एक यूजर किसी भी एटीएम के जरिए 2000 रुपये कैश के लिए बुकिंग करा सकता है. खास बात यह है कि कैश ऐट होम सर्विस के लिए कस्टमर्स स्नैपडील से कोई दूसरे सामान लेने को बाध्य भी नहीं होंगे.

No comments:

Post a Comment