Pages

Monday, December 19, 2016

BSNL ने पेश किया अबतक का सबसे शानदार ऑफर


-रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए सार्वजनिक कंपनी बीएसएनएल ने नया अनलिमिटेड वॉयस कॉल प्लान ऑफर किया है। इससे पहले अन्य मौजूद टेलीकॉम कंपनियों ने अनलिमिटेड वॉइस कॉल और फ्री डेटा प्लान लॉन्च किया था।

-बीएसएनएल के इस 149 रु. के ऑफर में फ्री वॉयस कॉल और डेटा की सुविधा दी जा रही है। बीएसएनएल का यह नया मंथली ‘टैरिफ प्लान’ एक जनवरी से पेश किए जाने की उम्मीद है। इससे बीएसएनएल को रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो से मुकाबला करने में मदद मिलेगी, जिसकी एंट्री से देश की टेलीकॉम कंपनियों के लिए चुनौती बढ़ गई है।

-बीएसएनएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने बताया, ‘‘हमने बीएसएनएल के मोबाइल फोन ग्राहकों को अगले महीने से 149 रुपए या इससे कम पैसे प्रति माह टैरिफ प्लान पर किसी भी नेटवर्क में फ्री अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉइस कॉल एवं कुछ डाटा देने की शुरुआत करने की योजना बनाई है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बीएसएनल का रिवाइवल होना शुरू हो गया है। इसकी वित्तीय स्थिति में जबरदस्त सुधार हुआ है। अब हम ‘ऑपरेशनल प्रॉफिट’ में हैं।’’ श्रीवास्तव ने बताया, ‘‘हमें उम्मीद है कि वर्ष 2018-19 तक बीएसएनएल शुद्ध लाभ कमाने वाली कंपनी हो जाएगी और उसके बाद हम देश के तीन शीर्ष ऑपरेटरों में शामिल हो जाएंगे।’’ 

-बीएसएनएल टेलीकॉम क्षेत्र में पहले नंबर एक पर था। फिर छह पर आ गया और अब हम चौथे पायदान पर पहुंच गये हैं। बीएसएनएल द्वारा जो फ्री रोमिंग सुविधा दी गई है, उसके अच्छे परिणाम निकले। इससे मोबाइल ग्राहकों में इजाफा हुआ है।

-इससे पहले बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों को 99 और 339 रुपए का ऑफर पेश किया था। 99 रुपए के पैक में ग्राहकों को बीएसएनएल टू बीएसएनएल अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इस पैकेज के साथ 300 एमबी डेटा भी दिया जाएगा। पैक की वैलिडिटी 28 दिनों की है। यह ऑफर पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, असम, गुजरात, असम, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और राजस्थान के कस्टमर्स को मिलेगा।बीएसएनएल पहले से ही 1099 रुपए में अनलिमिटेड 3जी सर्विस दे रही है, इसकी वैधता 30 दिन की है।

No comments:

Post a Comment