Pages

Sunday, November 20, 2016

4G मोबाइल लेना हे तो! यह हे दुनिया के सबसे सस्ते मोबाइल


  • जिओ के लांच के बाद 4जी के क्षेत्र में क्रांति आ गयी है| अब लोग अपना नया स्मार्टफोन ऐसा ही लेना चाहते हैं, जो 4जी सपोर्ट करता हो| अब 4जी कोई नई बात भी नहीं है। कई मोबाइल कंपनियों ने तो केवल अब 4जी स्मार्टफोन बनाने की ही योजना पर काम करने का फैसला किया है। तो वहीं कुछ कंपनियां ग्राहको को लुभाने के लिए अपने 4जी स्मार्टफोन्स की कीमतों में ही कटौती करने लगी हैं।




  • इस पोस्ट में हम आपको ऐसे ही कुछ 4जी स्मार्टफोन्स की जानकारी देने जा रहे हैं जिन्हें आप कह सकते है दुनिया के सबसे सस्ते 4जी स्मार्टफोन्स।




  • इस श्रेणी में सबसे पहले रिलांयस आ सकता है| जिओ जैसी सेवा को शुरु करने के साथ ही रिलायंस रिटेल ने मोबाइल बाजार में कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स पेश किए हैं, जो एंड्रायड होने के साथ ही 4जी भी है। बेहद कम कीमत पर इन स्मार्टफोन्स को पेश करने के साथ ही रिलायंस रिटेल ने लाइफ ब्रैंड में दो नए 4जी बजट एंड्रायड स्मार्टफोन लॉन्च किये हैं। कंपनी ने विंड सीरीज में विंड 7 और फ्लेम सीरीज में फ्लेम 7 स्मार्टफोन को आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। लाइफ विंड 7 स्मार्टफोन की कीमत 6,999 रुपये रखी है जबकि लाइफ फ्लेम 7 की कीमत 3,499 रुपये है। 3 महीने के मुफ्त 4G डाटा के साथ रिलायंस का स्मार्टफोन 2,999 रुपये में भी उपलब्ध है|




  • इसके अलावा अन्य कंपनियों की बात करें तो मोटोरोला इंडिया, फ्लिपकार्ट और एयरटेल ने मोटो इ (जेन2) 4जी के साथ नए ऑफर्स पेश किए हैं| इसमें टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने नया 4जी डाटा बंडल ऑफर भी शामिल किया है। माइक्रोमैक्स 4जी स्मार्टफोन कैनवास नाइट 2 माइक्रोमैक्स ने अपना पहला 4जी स्मार्टफोन कैनवास नाइट 2 पेश किया। खूबसूरत डिजाइन के साथ इसमें ग्लास और मेटल का प्रयोग किया गया है। लेटेस्ट एंड्रायड लॉलीपॉप 5.0 पर चलने वाला यह हैंडसेट पांच इंच एमोल्ड एचडी स्क्रीन के साथ आता है।



    No comments:

    Post a Comment