Pages

Monday, January 16, 2017

आपने भी रखे हे ऐसे कमजोर पासवर्ड, तो तुरंत हटाये नहीं तो आपको हो सकता है बड़ा नुकसान


- ऑनलाइन तथा डिजिटल जानकारियों को सुरक्षित रखने के लिए पासवर्ड सबसे जरूरी होता है। इसलिए पासवर्ड का मजबूत होना भी आवश्यक है, वरना हैकर्स की सेंध लगते देर नहीं लगती है।

- हाल ही में जारी एक रिपोर्ट में पिछले वर्ष यानी 2015 के सबसे खराब पासवर्ड्स के बारे में बताया गया है। आपको जानकर हैरत होगी कि लगातार जागरूक करने के बाद भी दुनिया में अधिकांश लोग अपने पासवर्ड बनाने समय गंभीर नहीं रहते हैं।

- आसान पासवर्ड याद रखने में तो सुविधा होती है, मगर हैकर्स का काम भी आसान हो जाता है। स्प्लैशडेटा की सूची के मुताबिक, “12345678” तीसरा सबसे खराब पासवर्ड है। पिछले साल यह चौथे स्थान पर था। चौथे और पांचवें पायदान पर क्रमशः “qwerty” और “12345” हैं। “123456789” ने एक बार फिर छठा स्थान हासिल किया है।

- स्प्लैशडेटा की सूची में शामिल होने वाले खराब पासवर्ड में “football”, “baseball”, “welcome”, “dragon”, "master", "monkey" और "passw0rd'' भी हैं। “starwars” भी 2015 के सबसे खराब पासवर्ड की सूची में जगह बनाने में कामयाब रहा है।

# ये हैं सबसे खराब पासवर्ड्स

- अगर आपके एकाउंट का भी पासवर्ड इनमें से एक है, तो इसे जल्द बदल लें. अपने पासवर्ड में स्पेशल कैरेक्टर, अंक और अपर, लोअर केस जरूर शामिल करें.

-आपके फोन खराब होने के ये रहे 5 बड़े कारण, आप ध्यान रखे

- password
- 12345678
- qwerty
- 12345
- 123456789
- football
- 1234
- 1234567
- baseball
- welcome
- 1234567890
- abc123
- 111111
- dragon
- master
- monkey
- letmein
- login
- solo
- starwars

No comments:

Post a Comment