Pages

Thursday, January 19, 2017

Xiaomi ने एकबार फिर लॉन्च किया धमाकेदार फ़ीचरो से लेस स्मार्टफोन "Redmi Note 4"


- शाओमी ने अपना नया स्मार्टफोन Redmi Note 4 भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे 3 वैरियंट्स में लॉन्च किया है. पहले वैरियंट में 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज है, दूसरे में 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज और तीसरे में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज है.

- भारत में निर्मित इस नए स्मार्टफोन को यहां पेश किए जाने के साथ ही वैश्विक बाजार में उतारा गया है। इसमें 13 एमपी का रियर और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा है। यह 4 जी समर्थित डुअल सिम स्मार्टफोन है जिसमें रियर में फिंगर प्रिंट सेंसर भी है।

- यह फोन खास फ्लिप्कार्ट पर 23 जनवरी दोपहर 12 बजे से उपलब्ध होगा।

# Full Specification

# GENERAL

RAM 4GB
Dimensions (mm) 151.00 x 76.00 x 8.30
Weight 175.00 g
Battery capacity 4100 mAh
Internal storage 64GB
Expandable storage up to (GB) 128
Removable battery No
Colours Gold, Grey, Matte Black

-Ye he 2016 ke Top Search kiye hue Top 5 Best Mobile

# DISPLAY

Screen size (inches) 5.50
Touchscreen Yes
Resolution 1080x1920 pixels
Pixels per inch (PPI) 401

# HARDWARE

Processor 2GHz octa-core
Processor make Qualcomm Snapdragon 625

# CAMERA

Rear camera 13-megapixel
Flash Yes
Front camera 5-megapixel

# SOFTWARE

Operating System Android 6.0
Skin MIUI 8

- SIM 1
SIM Type Micro-SIM
3G Yes
4G/ LTE Yes

- SIM 2
SIM Type Nano-SIM
3G Yes
4G/ LTE Yes

No comments:

Post a Comment