Pages

Thursday, December 22, 2016

ये Apps बना देगी आपके फ़ोन के केमेरे को ओर भी शानदार



-स्मार्टफोन खरीदते समय लोग इस बात का विशेष ध्यान रखते हैं कि उस फोन में फ्रंट कैमरा कितने मेगापिक्सल का है। सेल्फी लवर लोगों के लिए स्मार्टफोन में फ्रंट कैमरा मायने रखता है। लेकिन आप किसी भी एंगल से सेल्फी लें, उसमें आपका चेहरा बिल्कुल बड़ा सा आ जाता है और इस वजह से चेहरे की खामियां जैसे- स्पॉट या रिकंल्स आदि भी उभरकर सामने आ जाते हैं।

-जैसे-जैसे बेहतर कैमरा वाले फोन की मांग बढ़ी है, वैसे-वैसे लोगों में अच्छी फोटोग्राफी या यह कहें कि जीवन के पलों को और बेहतर ढंग से संजोने की चाहत में भी इजाफा हुआ है. दुनियाभर की तमाम


- मोबाइल कंपनियां अब फोन के कैमरा पर ज्यादा पैसा, बेहतर तकनीक और सबसे अधिक ध्यान लगा रही हैं. लेकिन बावजूद इसके यूजर्स कई स्मार्टफोन के कैमरे को लेकर संतुष्ट नजर नहीं आते. यह अच्छा भी है, क्योंकि बेहतर की चाह हमेशा और हर किसी में होनी चाहिए.

# Beauty Plus

-इन दिनों टीनएज लड़कियों के बीच ब्यूटी प्लस काफी लोकप्रिय है। इस एप को आसानी से एंड्रायड या आईओएस में डाउनलोड करके इंस्टॉल किया जा सकता है। यह फ्री एप है और गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।

# VSCO Cam

-एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर आने से पहले VSCO Cam एप्पल के iOS यूजर्स में पॉपुलर रहा है. अगर आप बेहतर फोटोग्राफी के साथ ही एडिटिंग और स्पेशल इफेक्ट में दिलचस्पी रखते हैं तो यह एप आपके लिए 'वन-स्टॉप शॉप' है. यानी एक एप में दोनों खूबियां. यह एप आपको बेसिक कंट्रोल के साथ ही प्री-सेट इफेक्ट्स और इस ओर मैनुअली भी बहुत कुछ करने का विकल्प देता है. यानी आप अपनी रचनात्मकता के आधार पर इसका बेहतर से बेहतर इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके जरिए सोशल मीडिया और अन्य दूसरे प्लेटफॉर्म पर शेयरिंग भी आसान हैेे

# Best Me Selfie Camera 

-बेस्ट मी सेल्फी कैमरा, एक एप है। जिसके माध्यम से आप तस्वीरों को ले सकते हैं या उन्हें एडिट कर सकते हैं। इसे एंड्रायड या आईओएस स्मार्टफोन में फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। इस एप में आप कई तरह की इमेज बनाने के साथ-साथ कई फिल्टर्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

-Aapke Phone ko ye Jaruri 8 Apps, Bana degi aur bhi Smart

# Camera MX

-इस कैमरा कम एडिटिंग एप में भी स्पेशल इफेक्ट्स की कई सारी सुविधा है. टैप टू फोकस, जूम, टाइमर जैसी बेसिक सुविधाओं के साथ ही इसमें एक FX मेनू है, जिसमें कई फिल्टर्स, फ्रेम्स और फोटो इफेक्ट्स हैं. व्हाइट बैलेंस, कॉन्ट्रास्ट और कलर को बैलेंस करने के लिए भी इसमें कई फीचर्स हैं.

# Candy Camera 

-ब्यूटीफुल फिल्टर्स के साथ ये एप गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से उपलब्ध है। साथ ही इसमें स्टीकर्स भी हैं जिन्हें आप किसी भी मूड के हिसाब से तस्वीर में सेट कर सकते हैं।

# Camera 360 Ultimate

-यह कैमरा एप इस मायने में खास है कि इसमें कई सारे शॉट मोड हैं. इसके जरिए आप जल्दी और कम एडिटिंग के साथ बेहतर फोटोग्राफी कर सकते हैं. स्पेशल इफेक्ट्स और टिल्ट-शिफ्ट कैमरा जैसी सुविधाओं से लैस इस एप में Selfie के दीवानों के लिए एक सेल्फी मोड भी है.

# Ritrica

-इस एप को आसानी से कोई भी स्मार्टफोन यूजर अपने फोन में इंस्टॉल कर सकता है। बस इसे लिए आपका फोन, एंड्रायड या आईओएस होना चाहिए। इस एप में आप अपना एलबम भी क्रिएट कर सकते हो।

Manual Camera

-यह कैमरा एप उन स्मार्टफोन यूजर्स के लिए लाभकारी है, जो फोटोग्राफी की बेसिक जानकारी के साथ ही कैमरे की आधारभूत जानकारी भी रखते हैं. इस एप के जरिए कैमरे की सैटिंग को मैनुअल तौर पर सेट किया जा सकता है. यह एप फोटोग्राफर को शटर स्पीड, फोकस आदि समेत सभी फीचर्स पर डायरेक्ट कंट्रोल देता है.

# Google Camera

-अगर आपके पास गूगल का नेक्सस स्मार्टफोन नहीं है तो आप Google Camera को इंस्टॉल कर सकते हैं. हालांकि यह आपके एंड्रॉयड फोन में पहले से इंस्टॉल कैमरा एप की तरह ही है. लेकिन इसमें कई बेसिक और एडवांस्ड खूबियां भी हैं. आप इसकी मदद से 360-डिग्री फोटोग्राफी कर सकते हैं. इसमें Lens Blur मोड जैसी सुविधा भी है, जो आपको DSLR कैमरा की तरह ऑब्जेक्ट को फोकस और डीफोकस करने की सुविधा देता है.

No comments:

Post a Comment